You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

नया रतलाम से नया मध्यप्रदेश

Start Date: 01-09-2017
End Date: 15-02-2018

देश में परिवर्तन की व्यापक लहर जारी है, हम सब एक नए भारत के निर्माण के ...

See details Hide details

देश में परिवर्तन की व्यापक लहर जारी है, हम सब एक नए भारत के निर्माण के लिए आगे बढ़ रहे हैं. इसमें हम एक नए मध्यप्रदेश के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं.
रतलाम जिला, प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहा है. आइए हम सब मिलकर नए रतलाम से नए मध्यप्रदेश बनाने के लिए अपना योगदान दें.
जिला प्रशासन, रतलाम इस विषय पर आपके सुझाव आमंत्रित करता है. आपके सपनों का नया रतलाम बनाने के लिए विकास, अधोसंरचना, कृषि, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वच्छता, पेयजल, पर्यावरण, पर्यटन आदि अन्य विषयों पर अपने बहुमूल्य सुझाव दीजिये और जिले के विकास में भागीदार बनिए.....
अपने सुझाव देने के लिए कमेन्ट बॉक्स में - #(विषय) के बाद अपना सुझाव लिखें. उदाहरण - #पर्यटन -.............सुझाव

#(उक्त कंटेंट को एक आकर्षक फोटोग्राफ के साथ mp.mygov.in के डिस्कशन भाग में लगाया जायेगा, जिसपर नीचे कमेन्ट बोक्स में नागरिक अपने कमेन्ट दे सकेंगे)

All Comments
Reset
1 Record(s) Found
23980

vardichand patidar 6 years 7 months ago

रतलाम को सुंदर बनना हे तो रतलाम जिले की सभी तहसील पर पर्यटक स्थल को खोजा जाए ओर उस पर काम किया जाए जेसा की रतलाम जिले से लगभग 90 किलोमीटर दूर आलोट मे अति प्राचीन कालीन मंदिर श्री अनादिकल्पेश्वर महादेव का मंदिर काफी वर्षो से है ओर आलोट के राजा के नाम से परशिद है ओर प्रत्यक वर्ष यहा भगवान शिव की यहा शाही सवारी निकाली जाती है जबकि ये काफी पुराना है मेरा आप से अनुरोध है की उक्त मंदिर को मध्य प्रदेश पर्यटक विकास निगम मे जोड़ा जाए जिससे यहा रोजगार के अवसर ओर भी विकास हो सके .