You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

‘नशामुक्त भारत अभियान’ हेतु शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता

Start Date: 02-01-2021
End Date: 11-02-2021

नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं ...

See details Hide details
Closed

नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं अधिक घातक और जानलेवा होता है। आज भारत जैसे देश में युवाओं के बीच तेजी से बढ़ते नशीले पदार्थों का सेवन आम समस्याओं में से एक है।

नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता हेतु “नशामुक्त जिला रतलाम से नशामुक्त भारत” अभियान के अंतर्गत शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन रतलाम द्वारा चयनित विजेताओं को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 5,000/- रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3,000/- रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 1,000/- रूपये प्रदान किये जावेंगे।

प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2021 है।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:-

1. सभी नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
2. प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय सबसे पहले मुख्य विषय का नाम, अपनी प्रविष्टि, प्रतिभागी का नाम, जिले का नाम, पता, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
3. भागीदारी के समय विषय का विशेष ध्यान रखा जाये।
4. विडियो शेयर करने के लिए अपने वीडियो को Facebook/Youtube पर शेयर करें और उसके Link को www.mp.mygov.in पर सबमिट करें।
5. Short-film की अवधि 3 मिनट (180 सेकंड) से अधिक नहीं होनी चाहिए वहीं फिल्म की न्यूनतम लंबाई क्रेडिट सहित 30 सेकंड से कम नहीं होनी चाहिए।
6. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएंगी।
7. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा।
8. वीडियो में कोई उत्तेजक /आपत्तिजनक चित्र नहीं होना चाहिए।
9. सभी चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार “सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन रतलाम” के होंगे एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
10. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:-
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

नशामुक्ति भारत अभियान हेतु स्वेच्छिक स्वयंसेवकों का पंजीयन-
रतलाम जिले के निवासी जो कि ‘नशामुक्त भारत अभियान’ में व्यक्तिगत/संस्थागत रूप से जुड़ने के इच्छुक हों वे प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीयन कर इस अभियान से स्वयंसेवक के रूप में जुड़ सकते हैं।
ऑनलाइन पंजीयन की लिंक - https://forms.gle/Mqa7RBRfMXxwBP9a8

All Comments
Total Submissions ( 25) Approved Submissions (12) Submissions Under Review (13) Submission Closed.
Reset
1 Record(s) Found
8470

RAJ YAMGAR 3 years 1 month ago

Name: Raj Yamgar
Mo. No.: 7648950710
Add.: EWS47 Kotra Sultanabad, Nr. May Flower School, Bhopal, M.P., 462003

Film Title: नशा विनाश का कारण है | How To Get Rid Of Any Addiction
Film Link: https://youtu.be/-tzY5qaZFx0