You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

बेस्ट स्वच्छ सेल्फी कांटेस्ट

Start Date: 22-09-2017
End Date: 02-10-2017

स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वच्छता ...

See details Hide details
Closed

स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वच्छता गतिविधियों को अधिक विस्तार देते हुए पूरे मध्य प्रदेश में “स्वच्छता ही सेवा है”, विचार के अंतर्गत 15 सितंबर 2017 से 2 अक्टूबर 2017 तक नागरिक सहभागिता के माध्यम से स्वच्छ पड़ोस और स्वच्छ नगर का सपना साकार करना है।

संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मध्य प्रदेश प्रत्येक दिन होने वाली गतिविधि के अनुसार बेस्ट सेल्फी कांटेस्ट का आयोजन करने जा रहा है। सभी नागरिक, वॉलेंटियर्स आदि इस स्पर्धा में भाग ले सकते हैं और निर्देशानुसार अपने मोबाइल फोन से सेल्फी क्लिक कर पोर्टल mp.mygov.in पर अपलोड कर सकते हैं। बेस्ट सेल्फी कांटेस्ट के लिए ध्यान रखने योग्य बातें:

•आपके द्वारा क्लिक की गयी सेल्फी में दिनांक व समय चित्र में ही अंकित होना चाहिए अन्यथा प्रविष्टि निरस्त कर दी जाएगी।
•हर दिन के लिए निर्दिष्ट कार्यक्रम के अनुसार एक प्रतिभागी एक दिन में एक ही प्रविष्टि भेज सकता है। एक से अधिक प्रविष्टियां होने की स्थिति में उस प्रतिभागी की उस दिन की पहली प्रविष्टि ही मान्य होगी।
•बेस्ट सेल्फी कांटेस्ट में प्राप्त होने वाली चुनिंदा श्रेष्ठ प्रविष्टियों को विभाग द्वारा पुरस्कार, प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे तथा चयनित प्रविष्टियों को विभाग के प्रकाशनों में प्रकाशित किया जाएगा।

प्रति दिन के अनुसार स्वच्छता कार्यक्रमों का ब्योरा जानने के लिए और प्रतियोगिता से जुड़ी नियम एवं शर्तों के लिए यहां
क्लिक करें

All Comments
Total Submissions ( 19) Approved Submissions (19) Submissions Under Review (0) Submission Closed.
Reset
1 Record(s) Found
8300

MADHAV PRASAD YADAV 6 years 6 months ago

#swachh bharat abhiyan.
At my village river nowadays it is being polluted but hope it will get cleaned by combined efforts of us and government.
There needs to be basic awareness (but too many) regarding cleanliness at our temples and rivers.

File: