You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

“पधारें शिवपुरी”... कैसे और संवारें शिवपुरी..?

Start Date: 03-10-2017
End Date: 15-02-2018

मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक महत्व के नगरों में शामिल शिवपुरी अपनी ...

See details Hide details

मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक महत्व के नगरों में शामिल शिवपुरी अपनी प्राकृतिक, पुरातात्विक एवं धार्मिक महत्व और धरोहरों के लिए विख्यात है। शिवपुरी ज़िले में एक राष्ट्रीय उद्यान है तो कई झीलें और जल संरचनाएं भी, कई ऐतिहासिक स्मारक यहां हैं तो शहीद तात्या टोपे की यादें भी। शिवपुरी की भूमि पर महत्वपूर्ण मंदिरों और जिनालयों की उपस्थिति भी है औरवन्य जीवन की विविधता भी।

इस पूरे परिदृश्य को मद्देनज़र रखते हुए शिवपुरी ज़िले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2017 में पर्यटन नीति तैयार की गयी है,जो इस संकल्प पर आधारित है कि यहां पर्यटकों की संख्या एवं सुविधा में लगातार इज़ाफा करना है।

माधव राष्ट्रीय उद्यान, सिंधिया राजवंश की छतरियां, सख्या सागर झील, जॉर्ज कैसल, भदैया कुंड, भूरा खोह और करैरा वन्य जीव अभयारण्य आदि जैसे बेहतरीन दर्शनीय व रमणीय स्थलों वाले शिवपुरी ज़िले को पर्यटन के नक्शे पर कैसे और संवारा जा सकता है? शिवपुरी में पर्यटकों की संख्या को कैसे बढ़ाया जा सकता है? शिवपुरी की पर्यटन नीति को औरबेहतर कैसे बनाया जा सकता है?

उपरोक्त संबंध में mp.mygov.in पर अपने विचार एवं सुझाव साझा करें ओर मध्य प्रदेश के “पधारें शिवपुरी” अभियान में भागीदारी करें।

शिवपुरी जिले की पर्यटन नीति पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

All Comments
Reset
1 Record(s) Found
1520

Braj mohan 6 years 5 months ago

सबसे पहले शिवपुरी में गंदगी को पूरी तरह से हटाया जाना चाहिए और फिर वहां के स्मारक, नदी आदि की सफाई करनी चाहिये उसके बाद डिजिटल प्रचार करना होगा। और टूरिस्ट को ऑनलाइन बुकिंग करने पर उन्हें डिस्काउंट देना चाहिए। महत्वपूर्ण बात ये है कि वहाँ की सुंदरता पर अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए