You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मेरा मध्यप्रदेश - चित्रकला प्रतियोगिता

Start Date: 01-11-2017
End Date: 31-12-2017

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल ...

See details Hide details
Closed

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल पहले 1956 को मध्यप्रदेश के गठन का शुभ कार्य किया गया था. हर साल प्रदेश भर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस उत्सव में नागरिकों की रचनात्मत्कता और विचारों को प्रमुखता से आगे लाने का प्रयास किया जाता है. आवश्यकता है की नागरिक इस दिन का महत्त्व समझें और एक सशक्त, समर्थ और स्वाभिमानी प्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें.

इस उद्देश्य से आयोजित ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में आपकी प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं, जिनसे प्रदेश की आत्मा को केनवास पर उतार सकें. इस प्रतियोगिता के लिए आपको अपनी पेंटिंग की सॉफ्ट कॉपी कमेन्ट बॉक्स में सबमिट कीजिये. चयनित 50 प्रविष्टियों को उनके रचनाकारों से मूल स्वरुप में प्राप्त करके निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.

स्पेसिफिकेशन : डिजिटल कॉपी (JPEG/A-4 land scape/max 4 MB)
विषय : प्रदेश में पर्यटन, रोजगार, शिक्षा, उद्योग, विकास अथवा संस्कृति
प्रतिभागी वर्ग : यह प्रतियोगिता छात्रों और सभी युवाओं के लिए आयोजित है
विवरण : वाटर अथवा आयल पेंट

पुरूस्कार : प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों को निम्नानुसार पुरुस्कृत किया जायेगा

• प्रथम पुरूस्कार : रु. 10,000 =00
• द्वितीय पुरूस्कार : रु. 7000 =00
• तृतीय पुरूस्कार : रु. 5000 =00
• विशेष पुरूस्कार-03 : रु. 1000 =00
• अन्य चयनित प्रविष्टियों को प्रमाणपत्र प्रदाय किया जायेगा.
• श्रेष्ठ प्रविष्टियों को विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली ई-बुक में स्थान दिया जायेगा.

नोट : प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय सबसे पहले मुख्य विषय का नाम, उपविषय का नाम, अपनी कलाकृति का फोटो, जिसपर आपके स्कूल का नाम, पता, जिला और मोबाइल नंबर अवश्य लिखा हो, अपलोड करें.

शर्तें :
1. सभी छात्र/छात्राएं, युवा चित्रकार इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
2. सभी प्रविष्टि सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएँगी.
3. भागीदारी के समय विषय का विशेष ध्यान रखा जाये.
4. विषय के चयन में संगतता न होने पर प्रविष्टि निरस्त की जाएगी.
5. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा राज्य स्तर पर किया जायेगा.
6. मांगे जाने पर मूल प्रति जमा नहीं करने पर भागीदारी निरस्त कर दी जाएगी.
7. पुरुस्कारों की घोषणा पोर्टल पर ही निर्धारित तिथि को किया जायेगा
8. प्रविष्टियाँ भेजने के लिए प्रतिभागी को स्वयं को mp.mygov पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएँगी.

All Comments
Total Submissions ( 91) Approved Submissions (83) Submissions Under Review (8) Submission Closed.
Reset
1 Record(s) Found
6420

Priya agrawal 6 years 3 months ago

प्रदेश में पर्यटन
Baagh ki gufayein
Tiger,cheetal,khazuraho,buddha
Name-priya Agrawal
School-kr degree college
Adress- hn 203 padampuri sonkh road mathura
District-mathura
7417209365

File: