- Bhopal Runners
- Creative Corner
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
अपनी प्रतिभा दिखाएं और आकर्षक पुरस्कार जीतें
सभी युवा फिल्मकारों के लिए अपनी रचनात्मकता दिखानें का सुनहरा ...

सभी युवा फिल्मकारों के लिए अपनी रचनात्मकता दिखानें का सुनहरा अवसर !
यदि आप फिल्म निर्माण से प्यार करते हैं और इसके लिए आपके पास भी कोई नया रचनात्मक विचार है तो यह आपके लिए एकदम सही अवसर है।
MP MyGov, राज्य लोक सेवा अभिकरण (SAPS) युवाओं की प्रतिभा को निखारने, उसे परखने एवं उनके हुनर को सबके सामने लाने के उद्देश्य से एक short-filmmaking प्रतियोगिता आयोजित करा रहा है जो #NayaMP बनाने की दिशा में सहायक होगी। फिल्मों के चयन का निर्णय उनकी गुणवत्ता, रचनात्मकता और उनकी तकनीकी क्षमता के आधार पर किया जाएगा।
short-filmmaking प्रतियोगिता सभी उभरते हुए फिल्म निर्माण के छात्रों को इस प्रतियोगिता में आमंत्रित करता है।
विषय जिन पर आपकी फिल्म आधारित हो सकती है:
1. मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी कानून
2. डिजिटल इंडिया में मध्यप्रदेश की भागीदारी
3. सरकारी नीतियों में नागरिक भागीदारी
4. सोशल मीडिया: सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष
5. राज्य के विकास में युवाओं का योगदान
प्रतियोगिता में केवल लघु फिल्मों को ही स्वीकार किया जायेगा जिसमें डाक्यूमेंट्री फिल्म मान्य नहीं होगी। प्रविष्टियों में एनीमेशन और लाइव शूट दोनों तरह की फिल्मों को स्वीकार किया जायेगा।
चयनित सर्वोत्तम तीन प्रविष्टियों को रूपये 10,000/- 7,500/- और 5,000/- के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
● प्रतिभागी को अपना नाम, जिले का नाम, पता, ई-मेल एड्रेस, फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
● देश का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता कर सकता है।
● आप mp.mygov.in पर पंजीकरण करके प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
● अपनी short-film को फिल्माने के बाद mp.mygov.in पर अपलोड करें और comment section में लिंक शेयर करें।
● प्रतिभागी को YouTube पर अपनी प्रविष्टि अपलोड करनी होगी एवं साथ में MP MyGov के प्रतियोगिता पृष्ठ mp.mygov.in पर वीडियो लिंक आइकन का उपयोग करके प्रविष्टि का सार्वजनिक एवं सुलभ लिंक दर्ज कराना होगा। मूल्यांकन के लिए किसी अन्य माध्यम से जमा प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
● एक से अधिक प्रविष्टियाँ किसी भी प्रतिभागी या समूह(Group) के द्वारा स्वीकार्य नहीं की जाएगी।
● Short-film की अवधि 3 मिनट (180 सेकंड) से अधिक नहीं होनी चाहिए।
● एक समूह में 1-5 सदस्य शामिल हो सकते हैं।
● इस प्रतियोगिता से जुड़े सभी प्रतिभागियों को mp.mygov.in पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है।
● फिल्म की न्यूनतम लंबाई क्रेडिट सहित 30 सेकंड से कम नहीं होनी चाहिए।
● फिल्में उनकी मूल भाषा में हो सकती हैं लेकिन साथ में हिंदी/अंग्रेजी में उप-शीर्षक होना चाहिए।
● आपके द्वारा जमा किए गए वीडियो(फिल्म) का एकाधिकार आपके पास होना चाहिए एवं यह सुनिश्चित करें कि वीडियो किसी भी प्रिंट अथवा डिजिटल मीडिया में पहले प्रकाशित न हुआ हो।
● प्रविष्टि में कोई उत्तेजक, आपत्तिजनक या अनुचित सामग्री नहीं होनी चाहिए।
● इस प्रतियोगिता में पहले से किसी भी अन्य Film festival में प्रस्तुत किए गए लघु फिल्मों पर विचार नहीं किया जाएगा, यदि बाद में ऐसा पाया गया तो उसे प्रतियोगिता/ पुरस्कार के लिए अयोग्य समझा जाएगा।
● शूटिंग मोड में दिनांक/स्थान अंकित होना चाहिए।
● सभी फिल्में MPEG4 या AVI प्रारूप में ही शूट होना चाहिए।
● Short-Film में तीसरे पक्ष से संबंधित किसी भी कॉपीराइट कार्य की भूमिका नहीं होनी चाहिए।
● सभी प्रविष्टियों का चयन MP MyGov और लोक सेवा अभिकरण विभाग द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा एवं समिति का अंतिम निर्णय ही मान्य होगा।
● सभी चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार MP MyGov, राज्य लोक सेवा अभिकरण विभाग (SAPS) मध्यप्रदेश की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
● प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन
नहीं करती है।
NANDIKANTI SAI KUMAR 1 year 4 months ago
https://youtu.be/CBVMX5OumVE