You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मध्य प्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2020 के लिए सुझाव दें

Start Date: 31-12-2019
End Date: 03-02-2020

आगामी विश्व कौशल प्रतियोगिता वर्ष 2021 में शंघाई, चीन में 56 विभिन्न ...

See details Hide details

आगामी विश्व कौशल प्रतियोगिता वर्ष 2021 में शंघाई, चीन में 56 विभिन्न स्किल्स मे आयोजित की जाएगी, जिसके पूर्व भारत सरकार एवं राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) द्वारा इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता का आयोजन जुलाई 2020 में किया जाएगा। इसी के उपलक्ष्य मे मध्य प्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता का आयोजन 21 स्किल्स मे मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास संचालनालय द्वारा जनवरी-फरवरी माह में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता निम्न तीन चरणों मे आयोजित की जाएगी –
• प्रथम चरण -जिला स्तरीय
• द्वितीय चरण - संभाग स्तर एवं
• तृतीया चरण - राज्य स्तर पर ।

प्रदेश से चुने हुए प्रतिभागी क्षेत्रीय स्तर प्रतियोगिता (मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र में) एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
• इस प्रतियोगिता के लिए आप mpwscadmissions.in पर पंजीयन कर सकते हैं।
• योग्यता - कोई शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं
• आयु :- 01 January 1999 के बाद
• पंजीयन करने की अंतिम तारीख:- 15 January 2020
• अधिक जानकारी के लिए कृपया इस लिंक पर जाएँ - http://dsd.mp.gov.in/skill-competiotion

प्रतियोगिता निम्न 21 स्किल्स में आयोजित की जा रही है:-
1. Electrical Installations
2. Automobile Technology
3. Web designing and Development
4. Welding
5. Mechatronics (जन्म 01 January 1995 के बाद)
6. CNC Turning
7. Refrigeration and Air conditioning
8. Electronics
9. CNC Milling
10. Cabinet Making
11. Bricklaying
12. Car Painting
13. Mechanical Engineering CAD
14. Mobile Robotics
15. Fashion Technology
16. Beauty Therapy
17. Cooking
18. Hair Dressing
19. Patisserie and Confectionery
20. Restaurant Services
21. Bakery

उपरोक्त स्किल्स के अलावा अन्य किसी स्किल को भविष्य में शामिल करने से सम्बंधित अपने सुझाव साझा करें एवं वर्ल्ड स्किल्स इंडिया की वेबसाइट worldskillsindia.co.in पर अन्य स्किल्स की सूचि देखें।

नोट :
• अपने सुझाव हमसे साझा करने के लिए mp.mygov.in पर लॉग इन करें और कमेंट बॉक्स में अपने विचार साझा करें।
• आपके सुझाव विषय संबंधी होने चाहिए।
• प्रचारक लिंक वाली प्रविष्टियों को रद्द कर दिया जाएगा।
• डुप्लीकेट प्रविष्टियां मान्य नहीं की जाएंगी।

All Comments
Reset
1 Record(s) Found
409370

Vikash kumar pandey 4 years 2 months ago

Horticulture should be included.
it is very important to have skill, who has book knowledge but not skill, he can get any task but he cannot do it and for those who have the skill, the task is simple and accessible for people to do skill in today's era. But the government should focus on many schemes so that even the weakest people can do something, if the people of India are full of skills, then no one can stop them from moving forward. By getting it done, he can feed himself and his family