You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मेरा मध्यप्रदेश - निबंध प्रतियोगिता

Start Date: 01-11-2017
End Date: 31-12-2017

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल ...

See details Hide details
Closed

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल पहले 1956 को मध्यप्रदेश के गठन का शुभ कार्य किया गया था. हर साल प्रदेश भर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस उत्सव में नागरिकों की रचनात्मत्कता और विचारों को प्रमुखता से आगे लाने का प्रयास किया जाता है. उद्देश्य है की नागरिक इस दिन का महत्त्व समझें और एक सशक्त, समर्थ और स्वाभिमानी प्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें.

मध्यप्रदेश युवाओं के ह्रदय में दौड़ता है, नागरिकों के प्रयासों से ही प्रदेश अपने विकास का रास्ता तय कर रहा है. प्रदेश में लोक कल्याणकारी पहलों पर आपके विचार लघु निबंध के रूप में आमंत्रित हैं. विषय निम्नानुसार है :-

शब्द सीमा : अधिकतम 150 शब्द
प्रतिभागी वर्ग : यह प्रतियोगिता केवल छात्रों के लिए आयोजित है

मुख्य विषय : # प्रतिभागी निम्न विषयों में से उपविषयों का चयन करने के लिए स्वतंत्र हैं -

• कैसे बनेगा मध्यप्रदेश श्रेष्ठ प्रदेश
• मध्यप्रदेश में सुशासन और भविष्य की चुनौतियां
• मध्यप्रदेश में अनछुए पर्यटन स्थल
• लाडली लक्ष्मी योजना और लिंग असमानता
• लोक सेवा गारंटी कानून – 2010 चुनौतियां और समाधान
• कृषि आय और प्रदेश में भावान्तर भुगतान योजना

नोट : प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय सबसे पहले मुख्य विषय का नाम, उपविषय का नाम, अपना आलेख और अंत में आपके स्कूल का नाम, पता, जिला और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें.

पुरूस्कार : प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों को निम्नानुसार पुरुस्कृत किया जायेगा

• प्रथम पुरूस्कार : रु. 10,000 =00
• द्वितीय पुरूस्कार : रु. 7000 =00
• तृतीय पुरूस्कार : रु. 5000 =00
• विशेष पुरूस्कार-03 : रु. 1000 =00
• अन्य चयनित प्रविष्टियों को प्रमाणपत्र प्रदाय किया जायेगा.
• श्रेष्ठ प्रविष्टियों को विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली ई-बुक में स्थान दिया जायेगा.

शर्तें :
1. छात्रों के लिए 15 से 20 आयु तक होना चाहिए.
2. सभी छात्र/छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
3. सभी प्रविष्टि सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएँगी.
4. भागीदारी के समय शब्द सीमा और विषय का ध्यान रखा जाये.
5. विषय या उपविषय के चयन में संगतता न होने पर प्रविष्टि निरस्त की जाएगी.
6. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा राज्य स्तर पर किया जायेगा.
7. पुरुस्कारों की घोषणा पोर्टल पर ही निर्धारित तिथि को किया जायेगा
8. प्रविष्टियाँ भेजने के लिए प्रतिभागी को स्वयं को mp.mygov पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएँगी.
09. प्रतिभागी एक से अधिक विषयों पर भी अपनी प्रविष्टियाँ भेज सकते हैं,
10. एक प्रतिभागी द्वारा एक विषय पर एक ही प्रविष्टि मान्य होगी.

All Comments
Total Submissions ( 72) Approved Submissions (70) Submissions Under Review (2) Submission Closed.
Reset
1 Record(s) Found
200

Shailee Chouhan 6 years 3 months ago

Dear
Sir/Mem
My name is Shailee chouhan and this is my submission for essay competition.I wrote essay on subject (Lok seva guaranty kaanun-2010 chunautiya aur samadhan), kindly accept my submission.

Thank you.
Regards
Shailee chouhan

File: