Creative Corner
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Inviting citizens to give suggestions on Governance for AtmaNirbhar MP
Start Date: 06-08-2020
End Date: 11-08-2020
The world has seen a lot of changes in the economy and in life recently because of COVID 19 pandemic and the lockdown. These changes have marked the importance of developing a ...
Hide details

Mahendra Yadav 5 months 2 weeks ago
समस्त सरकारी एजेंसियों के कार्यों को जिनमें आवेदक की उपस्थिति जरूरी नहीं है उन कार्यों को ऑनलाइन किया जाए एमपी ऑनलाइन सीएससी या एक विशेष नागरिक पोर्टल बनाकर जिस पर कोई भी नागरिक रजिस्ट्रेशन करके मध्य प्रदेश की सभी योजनाओं का लाभ ले सके सभी कार्यों की समय सीमा तय की जाए यदि संबंधित अधिकारी द्वारा कार्य नहीं किया जाता है तो अधिकारी का मानदेय संबंधित आवेदन कर्ता के खाते में सीधा जमा किया जाए आपकी प्रत्येक योजना में समग्रता होनी चाहिए कोई भी लाभ दिया जाए तो उस श्रेणी से संबंधित सभी लोगों को दिया जाए
Akash parashar 5 months 2 weeks ago
आदरणीय.मुख्यमंत्री जी मुझे 2वर्ष छ्त्रविर्ति नहीं मिली सात के लड़को के खाते मे राशि पहुच गई हैं
SIDDHARTH NANDAN JAIN 5 months 2 weeks ago
आदरणीय महोदय,आपके द्वारा संचालित अधिकतर विभाग की वेब साइट अधिकतर समय बंद रहती है जो आम जनता का समय की बर्बादी एवं अत्यधिक परेशानी होती कृपया जाँच आवश्यक हैं
Atul Kumar Pandey 5 months 2 weeks ago
आदरणीय महोदय,
प्रदेश के सभी जिलों में मैपआईटी एवं जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी के अधीन ई-दक्ष केंद्र संचालित हो रहे हैं जो अत्याधुनिक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र हैं तथा यहाँ शासकीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित होते हैं | ई-दक्ष केन्द्रों में डिजिटल टीचिंग की सुविधाएँ उपलब्ध कराकर शिक्षा को नि:शुल्क प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुचाया जा सकता है | राशि का वहन जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी द्वारा किया जा सकता है | ऐसा करने वाला मप्र पहला राज्य होगा |
इस तरह रिकार्डेड विडियो तथा लाइव क्लास से पढाई की जा सकती है |
Atul Kumar Pandey 5 months 2 weeks ago
आदरणीय महोदय,
प्रदेश के सभी जिलों में मैपआईटी एवं जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी के अधीन ई-दक्ष केंद्र संचालित हो रहे हैं जो अत्याधुनिक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र हैं तथा यहाँ शासकीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित होते हैं | ई-दक्ष केन्द्रों में डिजिटल टीचिंग की सुविधाएँ उपलब्ध कराकर शिक्षा को नि:शुल्क प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुचाया जा सकता है | राशि का वहन जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी द्वारा किया जा सकता है | ऐसा करने वाला मप्र पहला राज्य होगा |
इस तरह रिकार्डेड विडियो तथा लाइव क्लास से पढाई की जा सकती है |
ghanshyam yadav 5 months 2 weeks ago
मेरे द्वारा दिए गए सुझाव पीडीएफ फाइल के माध्यम से संलग्न है
narendra nema 5 months 2 weeks ago
सरकार की पहली प्राथमिकता प्रदेश वासियों को मानसिक रूप से संबल बनाना होगा ताकि विपरीत परिस्थितियों में भी जनता का रवैया सहयोगात्मक हो मानसिक मजबूती ही बहुत अच्छा विकास ला सकती है ।
Adarsh kumar dwivedi 5 months 2 weeks ago
नमस्कार सर.,
प्रदेश मे शांति और सुरक्षा का कार्य पोलिस विभाग के कंधो पर है.... अपने प्रदेश को जरुरत है भरपूर संख्या मे पुलिस की भर्ती की जाय ll
उन्हें सही ईमान छवि की ट्रैंनिंग दे कर हर शहर गली मोहल्ले तक उनका दायरा बढ़ाया जाय
Praduman sharma 5 months 2 weeks ago
लोक सेवा कार्यो में सरकार को भ्रष्टाचार रोकने के लिए सरकार को एक उपाय करना चाहिए जिस के लिए मेरा सुझाव है कि,किसी भी सरकारी दस्तावेज जैसे कि - जाति प्रमाणपत्र, आय,मूलनिवासी ओर अन्य प्रकार के दस्तावेज बनाने में लगने वाला समय निर्धारित कर दिया जाए । आवेदन के बाद 7 दिन यानी आपको आप का दस्तावेज 7 दिन बाद ही मिलेगा उस से पहले प्राप्त नही कर सकते और 7 दिन से ज्यादा भी नही लगेगा ऐसी व्यवस्था की जाए ।
जब लोगो को पता होगा की उनका काम 7 दिन से पहले नही होगा तोह वो किसी को रिश्वत आदि नही देंगे।
Praduman sharma 5 months 2 weeks ago
सुशासन का रास्ता सरकारी (ऑफिस) कर्मचारियों से होकर जाता है।
मेरा सुझाव है। कि राज्य में, कलेक्टर कैबिनेट का गठन किया जाए।
जिसमें- कलेक्टर,सपी ओर जिस जिले में जितनी तहसील हो उतने अधिकारी।
मिला कर गठन किया जाए । जो जिले में होने वाली समस्त गतिविधियों पर अपनी निगरानी रखे।