Creative Corner
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Inviting citizens to give suggestions on Governance for AtmaNirbhar MP
Start Date: 06-08-2020
End Date: 11-08-2020
The world has seen a lot of changes in the economy and in life recently because of COVID 19 pandemic and the lockdown. These changes have marked the importance of developing a ...
Hide details

YourName Amit Kumar Sharma 5 months 3 weeks ago
The I bus corridor is not a successful plan
Instead unipol flyover track at the centre of road is the Best solution.
A lots of traffic jam caused by i bus corridor
Even it's empty inside the corridor and jam outside.
Ravi Raz Choubey 5 months 3 weeks ago
माननीय मुख्यमंत्रीजी महोदय।
मेरा भी एक सुजाव है कि मध्यप्रदेश में चल रहे सभी शासकीय अशासकीय महाविद्यालय में कम्प्यूटर विज्ञान सहित अन्य विषयों में नेट अथवा सेट परीक्षा पास ही प्राध्यापकों की भर्ती हो,चाहे जनभागीदारी से हो। दूसरा यह कि मध्यप्रदेश में हर साल सेट परिक्षा अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ली जाए जिसका उपयोग प्रदेश के सभी अशासकीय कॉलेज में भी हो। साथ ही जैसे आपको पता है,माननीय श्री नरेमद्र मोदी जी की अध्यक्षता में नई शिक्षा नीति लागू हुई है उसे जल्द से जल्द प्रदेश लागू की जाए। धन्यवाद
Dr Dinesh Choudhari 5 months 3 weeks ago
#सुशासन #sushasan #AatmanaNirbhar
#आत्मनिर्भर #मध्यप्रदेश #Madhyapradesh
By Dr Dinesh Choudhari Bhopal MP
Saurabh chaturvedi 5 months 3 weeks ago
वर्तमान देश की व्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था राजनीतिक व्यवस्था शासन प्रशासन व्यवस्था बहुत सारी कमियां हैं उनको सुधार करने की बहुत सख्त आवश्यकता है जैसे कि हमारे क्षेत्र से चुने गए प्रत्याशी पढ़े लिखे अनपढ़ होते हैं फिर भी आज एक पद पर हैं अपने हिसाब से पूरे देश की कानून व्यवस्था अर्थव्यवस्था खराब कर दो जिस प्रकार आज मध्य प्रदेश चल रहा है रोज मुख्य सचिव पद ले जाते हैं सरकार बदली जाती प्रतिनिधित्व बदले जा रहे हैं सिर्फ यह सीटों पर रह गया है प्रदेश अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर कागज लोगों को कोई लाभ नहीं
Saurabh chaturvedi 5 months 3 weeks ago
किसी भी देश या प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए वहां की जनता के पास रोजगार होने चाहिए पैसे होने चाहिए जिसे वह खर्च कर सके जब आप ज्यादा से ज्यादा रोजगार देंगे तो देश की अर्थव्यवस्था स्वता ही ही बन जाएगी जिस प्रकार हमारे देश में द्वितीय पंचवर्षीय योजना लागू की गई थी सरकार को घाटा हुआ लेकिन अर्थव्यवस्था जरूर पढ़ें और उसी घाटे से फायदे में बदला गया यहां पर सबसे बड़ी कमी हमारे देश में मौजूद आईएएस ऑफिसर जो नींद और नियम बनाते हैं वहां बैठकर उन्हें यह नहीं पता कि जो बना रहे हैं क्या उन तक पहुं
Saurabh chaturvedi 5 months 3 weeks ago
सबसे पहले सरकार को अपनी कुछ नीतियों के बदलाव करना चाहिए शिकायत एवं निवारण विभाग बनाए तुरंत लागू 2. पुलिस प्रशासन व्यवस्था में सुधार करने तथा युवा को मौका देकर 60 या उससे ऊपर के कर्मचारियों को रिटायर करना चाहिये
RAJKUMAR SAHU 5 months 3 weeks ago
शिकायत निवारण प्रबंधन :- में अधिकारियो / कर्मचारियों की मिली भगत से शिकायत का जमीनी निराकरण नही होता है और शिकायतकर्ता को डराया धमकाया जाता है यहा वहा से फोन और प्रोलोभन देकर शिकायत को बंद करा दी जाती है जिस कारण से शिकायत / हितग्राही योजना के लाभ से वंचित रह जाता है शिकायत का निराकरण होने के 1-2 माह के अन्दर बाहर से किसी समाजसेवी / सामाजिक कार्यकर्ता / अधिकारी आदि को प्रतिपुष्टि के लिये आना चाहिये देखने की जमीनी शिकायत हल हुई है की नहीं और शिकायत का निराकरण ना होने पर निराकरण कर्मचारियों / अधि
RAJKUMAR SAHU 5 months 3 weeks ago
लोक सेवा प्रदाय / शासन प्रणाली / नयी तकनीक :- 1. दिव्यंको के लिये सुझाब प्रस्तुत है माननीय महोदय जी देखा जाय तो गाँव में जो विकलांग है ना ही उन्हें कोई योजना का लाभ मिल रहा है यहाँ तक की उनके पास आधार कार्ड और बैंक खाता तक नही है इस प्रकार के विकलांग समस्त समाजो में मिलेगे जो सीधे साधे और कम पढ़े लिखे होते है ये वोह गरीब परिवारों के विकलांग है जो कागजी कार्यवाही पूरी नही कर सकते है ये सरकारी कार्यालय में जाकर अपना काम नही करा सकते है इन्हे सरकारी कार्यालयों और सरकारी कर्मचारी से डरते है क्योकि स
ratnesh kumar Upadhyay 5 months 3 weeks ago
माननीय मुख्यमंत्री जी
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश मे गरीब कल्याण योजनाओं की निगरानी समिति गठित करते हुऐ उन गरीबों तक इन योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाऐ जिन गरीब भाइओ के कल्याण उत्थान लिऐ सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत क्रियान्वयन होने से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश मे मददगार!सबित होंगी
Rajat sahu 5 months 3 weeks ago
Dear sir
Kindly mention the guidelines for atam nirbhar bharat for new startup manufacturing companies for loan.