मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 लागू किया। इस कानून के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार ने नागरिक सेवाओं में सुधार और उनकी प्रदाय प्रक्रिया बेहतर करने की दिशा में श्रेष्ठ पहल की है और वर्तमान में 426 लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से 561 अधिसूचित सेवाएं नागरिकों को मिल रही हैं।
लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा वर्तमान में लोक सेवा केंद्रों पर लोक सेवा गारंटी, समाधान एक दिन, राजस्व, एमपी ऑनलाइन, CSC, आधार कार्ड बनाना एवं सुधार, आयुष्मान कार्ड बनाने की सेवाएं संचालित की जा रही हैं तथा नागरिक सेवाओं का सरलीकरण कर व्हाट्सअप और चैटबॉट के द्वारा भी सुविधा प्रदान की गई हैं।
इस संदर्भ में 'राज्य लोक सेवा अभिकरण', मध्यप्रदेश शासन, निम्नलिखित बिंदुओं पर आपके सुझाव आमंत्रित करता है:
1. लोक सेवा गारंटी क़ानून अंतर्गत वर्तमान अधिसूचित 561 सेवाओं के अलावा अन्य ऐसी सेवा जिसे कानून के अंतर्गत लाया जा सकता है।
2. सेवाओं को प्राप्त करने के लिये, उनका सरलीकरण कैसे किया जा सकता है।
3. लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में नवाचार हेतु सुझाव।
अपने सुझाव 31 जनवरी 2021 तक साझा करें। अपने सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला और पिनकोड अवश्य लिखें।
anilsonekar 10 hours 5 min ago
CM helpline मे नाम को वेरीफाई करने के लिए आधार का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। न कि मोबाईल नम्बर का ।
Rohit Yadav 22 hours 16 min ago
जो क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मिलकर बनती है । यह वर्ष भर में कम से कम एक बैठक करती है । यह सभा ही ”टाउन” के स्थानीय शासन की देखभाल हेतु क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाये रखना ।
(2) न्यायिक प्रशासन की देखभाल ।
(3) सार्वजनिक निर्माण और सुविधाओं की बहाली ।
(4) कृषि और सहकारिता संबंधी कार्य ।
(5) शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, प्रकाश, पेयजल आदि सामाजिक सेवाएं ।
(6) नियोजन संबंधी कार्य ।
(7) परिधि निर्माण ।
Ajay malviya 1 day 12 hours ago
यह योजना 2 फरवरी 2006 को 200 जिलो शुरू की गई जिसे 2007-2008 में अन्य 130 जिलों में विस्तारित किया गया और 1 अप्रैल 2008 तक अतः भारत के सभी 593 जिलों में इसे लागू कर दिया गया
Khushyalmanker 2 days 20 hours ago
CM helpline investigation not proper by tehsil level officers.
Ratna wadhwani 2 days 20 hours ago
Mera bharat mahan
IGXXXXXXFD 3 days 11 hours ago
लोक सेवा मे पहले से जो विभागो अधिसुचित सेवाए है , उनको इस सेवा के माधम से शीघ चालू हो समसत विभागो की सेवाए
IGXXXXXXFD 3 days 11 hours ago
लो
Rakesh Rana 3 days 19 hours ago
यह योजना 2 फ़रवरी 2006 को 200 जिलों में शुरू की गई, जिसे 2007-2008 में अन्य 130 जिलों में विस्तारित किया गया और 1 अप्रैल 2008 तक अंततः भारत के सभी 593 जिलों में इसे लागू कर दिया गया।
KamleshDhope 4 days 13 hours ago
लोक सेवा जैसे राजस्व संबंधी कोई भी कार्य बगैर घुस दिए नहीं हॉट, साथ ही तहसीलदार के काम के घंटे यानी उनके अपनी सीट पर बैठने के साथ ही दिन भर में कितना काम किया इसे देखने वाला कोई ईमानदार व्यक्ति होना चाहिए। सबसे भ्रष्ट विभागों में से एक ये भी है। वर्तमान सरकार से ये आशाएं थी कि भ्रष्टाचार बंद होगा, लेकिन ये और भी बढ़ गया है।
d d tiwari 5 days 16 hours ago
खादी ग्रामोद्योग ने बनाया गोबर से प्राकृतिक पेण्ट ,गौ मूत्र से बने दबाये ,गांधीजी के सिद्धांतो पर हो ग्रामीण विकास गांव को आत्मनिर्भर बनाये सरकार।
जैविक मध्यप्रदेश बनाया २०११मे किन्तु जैविक खाद को नहीं मिला प्रोत्साहन आगे नहीं हुआ काम सब्सिडी लागु कराये।
आबारा पशुओ की जिम्मेदारी दे पंचायतो , व नगरीय निकायों को गौ शाला एवं कचरा प्रवंधन देगा स्थानीय रोजगार । ,
गाय का गोवर है कच्चा मॉल,बनाये गो चिकत्सालयसाबुन ओषिधि ,वर्मी कम्पोस्ट व कचरा प्रवंधन ,धार्मिक उपयोग पर हो विचार।