राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना म.प्र. शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाना है। योजना के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर 20 युवाओं (10 युवक एवं 10 युवतियों) का चयन भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाता है। योजना के अंतर्गत वर्ष 2013 से अब तक 7403 युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की अनुभव यात्रा कराई जा चुकी है। साथ ही वर्ष 2017 में 2,500 युवाओं को यात्रा कराने का लक्ष्य रखा गया है।
मध्यप्रदेश सरकार की ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना से लांभान्वित युवा अपने अनुभव को हमसे साझा कर सकते हैं। आपसे अनुरोध किया जाता है कि ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना से जुड़ी गतिविधियों के दौरान रोचक एवं प्रेरणादायी संस्मरण mp.mygov.in पर सबमिट करें।
विचार व्यक्त करने की शब्द सीमा 150 तय की गई है।
(दी गई जानकारी गलत या अपूर्ण होने पर प्रविष्टियां रद्द कर दी जाएंगी)
1. नाम-
2. पिता/माता का नाम-
3. पता-
4. आय-
5. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर-
"माँ तुझे प्रणाम” योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
चयन कार्यक्रम की जानकारी और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
Anil Patel 3 years 3 months ago
मैं श्रीमान माननीय SHIVRAJ Singh Chouhan C.M (M.P) से म .प्र. के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए श्रीमान माननीय नरेंद्र मोदीजी PM INDIA भारत सरकार द्वारा अवॉर्डेड (सम्मानित) Certificate of Appreciation सर्टिफिकेट सलग्न कर रहा हूँ | कृपया Certificate of Appreciation सर्टिफिकेट Govct Of India को स्वीकृत करने की कृपा करै |
भारत सरकार द्वारा अवॉर्डेड (सम्मानित) ब्लॉग एवं वेबसाइट के Adminestaterहमे श्रीमान माननीय नरेंद्र मोदीजी PM INDIA की मह्त्वकंछी योजना MY Gov
Anil Patel 3 years 3 months ago
मैं श्रीमान माननीय SHIVRAJ Singh Chouhan C.M (M.P) से म .प्र. के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए श्रीमान माननीय नरेंद्र मोदीजी PM INDIA भारत सरकार द्वारा अवॉर्डेड (सम्मानित) Certificate of Appreciation हमने महात्मा गाँधी स्वच्छता अभियान के स्वच्छ भारत अभियान में शार्ट फिल्म बनाया है , जिसमे भारत सरकार नेशनल फिल्म डेवलॅपमेंट कारपोरेशन (NFDC) द्वारा सम्मानित किया गया है Certificate of Appreciation सर्टिफिकेट सलग्न है |
Anil Patel 3 years 3 months ago
भारत सरकार द्वारा अवॉर्डेड (सम्मानित) ब्लॉग एवं वेबसाइट के Adminestater
www.hindislogans.com / www.hindislogans.blogspot.com हमने Digital payment Bettar 4 Tommorrow Slogans for डिजिटल इकॉनमी फॉर नेशन पर स्लोगन्स Tagline का निर्माण किया, जिसमे हमे भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है ,
Rajendra jatav 3 years 3 months ago
माँ तुझे प्रणाम योजना मध्यप्रदेश शासन की उच्च योजना है । जिसमे मैंने फॉर्म में पड़ा है की अगर युवा यात्रा में में अगर व्यक्ति को कुछ भी होता है । तो इसका उत्तरदायी मध्यप्रदेश शासन नही होगा। ये कौन सी बात हुई आपके द्वारा ले जा रहे है ।तो उन्हें सुरक्षित लाना और ले जाना आपकी जबाब दरी होगी । यह निर्णय जल्द लिया जावे
धन्यवाद