You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

आकाशीय बिजली और बाढ़ से बचने के उपायों पर अपने विचार साझा करें

Start Date: 27-07-2021
End Date: 19-09-2021

आकाशीय बिजली और बाढ़ से बचने के उपायों पर अपने विचार साझा ...

See details Hide details

आकाशीय बिजली और बाढ़ से बचने के उपायों पर अपने विचार साझा करें

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF), मध्य प्रदेश, भोपाल MP MyGov के सहयोग से सभी नागरिकों से बाढ़ सुरक्षा से बचने के उपाय पर अपने विचार साझा करने के लिए आग्रह करता है। जिससे प्रदेश में आकाशीय बिजली और बाढ़ सुरक्षा से बचने के उपायों को और बेहतर एवं सुरक्षित बनाया जा सके।

हम जानते हैं प्राकृतिक आपदा जैसे -आकाशीय बिजली और बाढ़ कभी भी घटित हो सकती है और ये आपदाएं कभी-कभी इतनी भयावह और बड़ी होती है कि इसे रोक पाना असंभव हो जाता है। लेकिन ऐसी आपदाओं में छोटे-छोटे एहतियाती उपाय हमें खुद को सुरक्षित रखने में काफी हद तक मदद कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर-

✦ जब भी आप घर के अंदर हो तो बिजली से चलने वाले उपकरणों को बंद कर दे।
✦ बिजली की सुचालक वस्तुओं से दूर रहे।
✦ पास के किसी मकान में आश्रय ले।
✦ सफर के दौरान अपने वाहन में रहे और दो पहिया वाहन की सवारी से बचे।
✦ बिजली या टेलीफोन के खम्बों से दूरी बना के रखे।
✦ नदी के किनारों से सुरक्षित दूरी पर रहें।
✦ पुल पर पानी रहने की स्थिति में उसे पार ना करें / अनावश्यक आवागमन से बचें।
✦ ऐसे स्थान जहां पानी का तीव्र बहाव हो वहां पिकनिक मनाने ना जाएं।
✦ ग्रामीण क्षेत्र के निवासी बारिश के समय मवेशी चराने ज्यादा दूर स्थान पर ना जाएं।
✦ ग्रामीण जन अपने घरों में आपातकालीन सामान जैसे- हवा भरे ट्यूब, रस्सियाँ, टार्च, बांस, सीटी इत्यादि अवश्य रखें।

इन दोनों ही स्थिति में घबराएं नहीं, आपातकालीन टोल फ्री न. डायल 100,1079 पर सूचना दें।

राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDERF) मध्य प्रदेश, आपदाओं की रोकथाम, आपदा के समय राज्य में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर अपना कर्तव्य निभा रहा है।

प्राकृतिक आपदा के समय एहतियाती और सुरक्षात्मक उपायों पर लोगों में जागरूकता के लिए राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल, मध्य प्रदेश आपके सुझाव आमंत्रित करता है।

आप हमें बताएं कि-
1. इन दोनों स्थिति में बचाव के सुझाव तथा भारी वर्षा होने की स्थिति में आस पास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की जानकारी MP My Gov के साथ साझा करे

All Comments
Reset
207 Record(s) Found
475270

Rajeshprajapati 3 years 10 months ago

नमस्कार भाइयों आकाशीय बिजली काफी खतरनाक होती है इससे लगभग साल भर में 1500 लोगों की जान चली जाती है और कई लोग क्षतिग्रस्त हो जाते हैं इसके बचाव के कारण हो जाते हैं। इसके बचाव के कारण है बारिश के समय में पेड़ पौधों के नीचे ना बैठे खुली जगह में रहे घने जंगल से बचें पेड़ पौधों पर अधिकतर बिजली गिरती है साफ सफाई रखें अपने एरिया में और ऐसे समय में कम से कम घर से बाहर निकले

1030

ashutosh kushwaha 3 years 10 months ago

अकाशी बिजली से बचाव के लिए खुले में ना रहे जब भी गरज हो तो घर के अंदर रहें और सुचालक वस्तुओं से दूर रहें और यदि घर के बाहर हूं तो एक पैर जमीन से उठा कर रहे हैं खुले में ना रहे या किसी वृक्ष के नीचे ना खड़े हो तुरंत ही वहां से हट जाएं और किसी घर के मकान में ही स्थान ले बाढ़ से बचने के लिए बहुत सारे उपाय हैं नालों की साफ-सफाई जिससे पानी का निकास हो सके उचित संसाधन उपलब्ध हो निकासी की उचित व्यवस्था हो जिसे किसी का किसी प्रकार का जलभराव ना हो अंडरग्राउंड नालियां और सड़कें साऔर बाढ़ की संभावना ना बने

33250

indrajeet bagri 3 years 10 months ago

आकाशीय बिजली से बचने के उपाय - खुले आकाश में न खड़े हो। बिजली चमक के समय छाता न लगाएं ।वृक्षो के नीचे खड़े न हों । कार के बहार खड़े न हों ।घरों में तड़ित चालक यन्त्र लगवाये । बिजली उपकरणों से दूर रहें। बारिश के समय घरों में रहें।

33250

indrajeet bagri 3 years 10 months ago

बाढ़ से बचने के उपाय - नालियों को वर्षा पूर्व साफ किया जाये।नदियों में जमा गाद की सफाई की जानी चाहिए। वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली को प्रोत्साहन जिससे वर्षाजल का पुनर्चक्रण हो ।नदी जोड़ो परियोजना को बढ़ावा दिया जाये। जिससे अधिक वर्षा वाले स्थान का जल काम वर्षा वाले स्थान में जलापूर्ति कर सके । नदियों में बांधो का निर्माण

72470

SUDARSHAN SOLANKI 3 years 10 months ago

आकाशीय बिजली क्या है.? क्यों बढ़ रही है बिजली के चमकने और गिरने की घटनाएं? इससे कैसे बचाव व सुरक्षा की जा सकती है... पढ़िए इस आलेख में...
https://www.spsmedia.in/global-environment/increase-in-global-temperatur...

72470

SUDARSHAN SOLANKI 3 years 10 months ago

बाढ़ आना एक सामान्य प्राकृतिक आपदा है किन्तु प्रकृति के विरुद्ध किए जा रहे मानवीय क्रियाकलापों के कारण बाढ़ की तीव्रता, परिमाण और विध्वंसता अत्यधिक बढ़ गई है। यदि हम प्रकृति के साथ ताल मेल बैठाकर चले तो बाढ़ ही नहीं अपितु कई तरह की आपदाओं से सुरक्षित रह सकेंगे। लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरा लेख https://www.spsmedia.in/global-environment/the-intensity-and-destruction...

2320

Krishna Kumar Badoniya 3 years 10 months ago

भवनों के उपर तडि़त चालक लगाए । बरसात के मौसम में जब बादल गरज और चमक रहें हो और आपके रोंगटे खड़े हो रहे हो तो नीचे बैठ कर अपने हाथ घुटने पर रख लें और सर दोनों घुटनों के बीच । इससे आकशीय बिजली से बचाव हो सकता है ।

198250

Pratima singh 3 years 10 months ago

आकाशीय बिजली से बचने के लिए जब मौसम विभाग के अधिकारियों के द्वारा जानकारी मिले की गरज लपक हो सकती है तो अपने आप को सतर्क रहना चाहिए और घर में सभबिबिजली के संयंत्र को स्वीच से बंद कर देना चाहिए

198250

Pratima singh 3 years 10 months ago

बाढ से बचने के लिए किसी ऊंचे स्तर पर या किसी ऐसे जगह में अपना आश्रय लिया जाय जहां वर्षा का पानी न पहुंचे

728760

ShivangiMishra 3 years 10 months ago

ग्रामीण जन अपने घरों में आपातकालीन सामान जैसे- हवा भरे ट्यूब, रस्सियाँ, टार्च, बांस, सीटी इत्यादि अवश्य रखें।