You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Anandak Sampark Abhiyan

Start Date: 01-09-2023
End Date: 08-10-2023

आनंदक संपर्क अभियान- (1 सितंबर से 30 सितंबर 2023) ...

See details Hide details

आनंदक संपर्क अभियान- (1 सितंबर से 30 सितंबर 2023)

राज्‍य आनंद संस्‍थान – आनंद विभाग, मध्‍यप्रदेश शासन प्रदेश के नागरिकों को भौतिक साधनों से आगे बढ़ते हुए उनके आंतरिक आनंद की अनुभूति के लिए प्रयासरत है । संस्‍थान के अनेक कार्यक्रमों के माध्‍यम से समाज के विभिन्‍न वर्गो के बीच आनंदमयी एवं परिपूर्ण जीवन की पद्धतियों के बारे में चर्चा की जा रही है । यह पूरा प्रयास संस्‍थान के साथ जुड़े स्‍वैच्छिक रूप से कार्यरत आनंदकों के माध्‍यम से किया जा रहा है।

आईये हम सभी मिलकर अपने जिलें में, अपने मित्रजनों, परिवार जनों एवं ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को आनंदक बनने हेतु प्रेरित करें एवं इस आनंद को प्रसारित करने के कार्य में सहभागी बनें।

इस कार्य हेतु हमारी भूमिका

1.हम अपने निकट आस-पास के लोगों से संपर्क स्‍थापित कर राज्‍य आनंद संस्‍थान द्वारा संचालित आनंद की विभिन्‍न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी दें एवं उन्‍हें आनंदक बनने हेतु प्रेरित करें।

2.आनंदको को जोड़कर उन्‍हें अल्‍पविराम कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित करें। सर्वप्रथम उन्‍हें ऑनलाईन कार्यक्रम में जोड़े, जिसके बाद जिलें में संचालित होने वाले ऑफलाईन कार्यक्रम में सहभागिता हेतु प्रेरित करें।

3.हम हमारे स्‍वयं के उत्‍साहवर्धन एवं आनंद हेतु यह भी देखे कि हमारे द्वारा जिलें के कितने नागरिकों को आनंदक बनने हेतु प्रेरित किया गया है ।

All Comments
Reset
62 Record(s) Found
2190

Rishabh Kumar Vishwakarma 1 year 4 days ago

खुश रहने वाला व्यक्ति मानसिक तनाव और चिंता से दूर रहता है जिसका सीधा असर हमारी सेहत पर होता है।

610

Sanjaysahu 1 year 3 months ago

संपर्क से आनंद जीवन की खुसमाय और और जिन्दगी भर में हर पल सुख और संत का कहना कहानी है संपर्क से हम गांव के लोग से रहन और भला करने का सहयोग करते है

30660

PayalShailar 1 year 3 months ago

संपर्क से आनंद जीवन जीने का हौसला बढ़ता है जीना ही तो हंसकर जियो जीवन में एक पल भी खोना ना संपर्क कहानी जीवन को आनंद नहीं बनता है संपर्क से हम नहीं दोस्त बनाते हैं और यह दोस्त ही हमारे जीवन में आनंद और सब का संचार करते हैं

3820

Umesh kumar modi 1 year 3 months ago

संपर्क से आनंद, जीवन को समृद्ध बनाएं
हृदय को छू लें, प्रेम का गीत गाएं।
दूसरों के साथ जुड़े, दिल को खोलें
संगीत की तरह, जीवन को बहलाएं।
मुस्कान से मिलें, प्यार का इजहार करें
दूसरों की खुशियों में, खुद को समर्पित करें।
संगीत की धुन में, आत्मा को खो जाएं
प्रकृति के संग, एकता में समाएं।
संपर्क से आनंद, जीवन को समृद्ध बनाएं
समाज के साथ, मिलकर सबका सहारा बनाएं।
दूसरों के दर्द को, समझें और हल करें
संगीत की बोली में, विश्वास को उजागर करें।
संपर्क से आनंद, जीवन को समृद्ध बनाएं !

3820

Umesh kumar modi 1 year 3 months ago

संपर्क से आनंद, जीवन को समृद्ध बनाएं
हृदय को छू लें, प्रेम का गीत गाएं।
दूसरों के साथ जुड़े, दिल को खोलें
संगीत की तरह, जीवन को बहलाएं।
मुस्कान से मिलें, प्यार का इजहार करें
दूसरों की खुशियों में, खुद को समर्पित करें।
संगीत की धुन में, आत्मा को खो जाएं
प्रकृति के संग, एकता में समाएं।
संपर्क से आनंद, जीवन को समृद्ध बनाएं
समाज के साथ, मिलकर सबका सहारा बनाएं।
दूसरों के दर्द को, समझें और हल करें
संगीत की बोली में, विश्वास को उजागर करें।
संपर्क से आनंद, जीवन को समृद्ध बनाएं !

1280

Tarun ahirwar 1 year 3 months ago

हर रोज खुश और प्रेरित कैसे रहें?
अगर आप खुश रहना चाहते हैं तो सबसे पहले दूसरों से तुलना करने की आदत से छुटकारा पाना होगा। हर किसी की परिस्थितियां, परवरिश, आसपास का माहौल, सपने अलग-अलग होते हैं,इसलिए किसी से तुलना करना बिल्कुल सही नहीं है। आमतौर पर लोग अपनी कमजोरी ही देखते हैं और दूसरे की खूबी पर नजर रखते हैं जिससे वे हमेशा असंतुष्ट रहते हैं।

18520

ibixxxxxoc 1 year 3 months ago

खुश रहना सीखना होगा
अपने अंदर ही आनंद की अनुभूति करें जिससे सभी प्रकार की दुख दूर हो जाते हैं
ऐसी समय खुले आसमान के नीचे करें जिससे
आपके मन को हमें संतोष की अनुभूति हो
आनंद के व्यापक रूप में खो जाए
आनंद प्राकृतिक चीज है
जिसे ईश्वर ने प्रदान किया है ☺️☺️ मस्त रहें हंसते रहे

2182740

Yash Rawat 1 year 4 months ago

यात्रा में ही जीवन का सार है,
क्योंकि इसमें आनन्द अपार है।.