Creative Corner
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Anandak Sampark Abhiyan
Start Date: 01-09-2023
End Date: 08-10-2023
आनंदक संपर्क अभियान- (1 सितंबर से 30 सितंबर 2023) ...
Hide details

DEENDYAL MEWADA 2 years 1 month ago
आनंद एक भावना होती है जो हमारे भावनात्मक और मानसिक स्थिति से संबंधित होती है। यह खुशी, सुख, आत्म-संतोष, खुशी का अहसास या जीवन के अलग-अलग पहलुओं में अनुभव की गई भावना हो सकती है। आनंद को अलग-अलग तरीकों से प्राप्त किया जा सकता है, और यह व्यक्ति के पर्याप्त प्राप्तियों, परिपर्णता, और भावनाओं पर निर्भर कर सकता है।
KAPILVERMA 2 years 1 month ago
आनंद एक ऐसा अभियान है जिसमे आप आंदित होकर रह सकते है और दूसरो को भी आनंद की ओर ले जाते है। जहा आप आपके जीवन की सारी समस्या को दूर कर के जिस पल को जीते है ,वहा होता है आनंद । आनंद में आप शांति , सुकून , खुशी वा प्रेमिका समावेश होता है । जब आप आनंद की ओर जाते है तब नकारात्मक ऊर्जा को छोड़ के एक सकारात्मक ऊर्जा को प्राप्त करते है ।आनंद का मतलब यह नहीं की सुख और न ही दुख बल्कि इन दोनो के छोड़ के जो हमे प्राप्त होता है वह होता है आनंद ।
KAPILVERMA 2 years 1 month ago
आनंद एक ऐसा अभियान है जिसमे आप आंदित होकर रह सकते है और दूसरो को भी आनंद की ओर ले जाते है। जहा आप आपके जीवन की सारी समस्या को दूर कर के जिस पल को जीते है ,वहा होता है आनंद । आनंद में आप शांति , सुकून , खुशी वा प्रेमिका समावेश होता है । जब आप आनंद की ओर जाते है तब नकारात्मक ऊर्जा को छोड़ के एक सकारात्मक ऊर्जा को प्राप्त करते है ।आनंद का मतलब यह नहीं की सुख और न ही दुख बल्कि इन दोनो के छोड़ के जो हमे प्राप्त होता है वह होता है आनंद ।
Nikita 2 years 1 month ago
आनंदक संपर्क अभियान एक ऐसा अभियान जो केवल आपके आनंद के लिए है, जहाँ इंसान केवल और केवल आनंदित होकर जीने में विश्वास रखता है ।जब आनंद की ओर कदम बढ़ाते है तब आप व्यस्त जीवन से एक अल्प विराम चुराते है और विश्वास कीजिए वहीं क्षण आपका सबसे सुखद, सबसे व्यावहारिक और सबसे श्रेष्ठ होता है इसलिए जुड़े हमेशा आनंद की श्रृंखला से और बनाये अपने जीवन को और भी आनन्दमय ।
AjitRanjan 2 years 1 month ago
आनन्द ऐसी मनोदशा है जिसमें व्यक्ति शांति,शुकून,खुशी एवम प्रेम का समावेश पाता है। आनंदक संपर्क अभियान एक क्रांतिकारी कदम है जो सकारात्मक ऊर्जा प्रदान कर जीवनी शक्ति को बढ़ाता है और हर पल आनंद का अनुभूति कराता है। इस संस्थान से जुड़ कर अपने जीवन कोणावसाद मुक्त बनाएं। अल्प बिराम का मतलब है थोड़ा सा रुकना । इस आपा धापी से अलग अल्प काल के लिए आनंद को महसूस करना।
Dr Usha Shukla 2 years 1 month ago
आनंद आत्मिक है।धन,दौलत, एशो-आराम आदमी को सुविधाएं उपलब्ध करा देते हैं जो बाह्य और तात्कालिक सुख तो प्रदान कर सकते हैं इस आत्मिक आनंद की अनुभूति नहीं कराते।
SANJAY KUMAR BUNKAR 2 years 1 month ago
आनंद की अनुभूति बाहर से नहीं होती। भूल करके आनंद को सुख न समझना। आनंद और सुख में अंतर है। सुख दुख का अभाव है; जहां दुख नहीं है वहां सुख है। दुख सुख का अभाव है; जहां सुख नहीं है वहां दुख है। आनंद दुख और सुख दोनों का अभाव है; जहां दुख और सुख दोनों नहीं हैं, वैसी चित्तकी परिपूर्ण शांत स्थिति आनंद की स्थिति है। आनंद का अर्थ है– जहां बाहर से कोई भी आंदोलन हमें प्रभावित नहीं कर रहा–न दुख का और न सुख का।
Dheerendra Patel 2 years 1 month ago
जब तक जिन्दगीहै तब तक आनंद ही आनंद हैं,
Dheerendra Patel 2 years 1 month ago
जब तक जिन्दगीहै तब तक आनंद ही आनंद हैं,
AYUSH 2 years 1 month ago
इस भाग - दौड़ भरे जीवन की दवा है -आनंदक संपर्क अभियान। क्योंकि जहां मनुष्य को व्यस्त भरे जीवन ने घेरा है, वहां उसने अल्पविराम लेना बंद कर दिया है। यहां अल्पविराम का अर्थ है शांति से सोचना कि वे आनंदित है या नहीं या वह जो जीवन जी रहा है आनंदमय है या नहीं। आनंदित जीवन न केवल स्वस्थता लाता है बल्कि भविष्य को भी सकारात्मक पथ पर लाता है। इसके लिए अल्पविराम अभियान चलाया जा रहा है। अतः हमे स्वयं से पूछना चाहिए कि हमारा जीवन आनंदमय है या नहीं?