Creative Corner
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Department of Animal Husbandry & Dairying
Start Date: 02-03-2022
End Date: 10-04-2022
उद्यम या स्टार्टअप के माध्यम से पशुधन उत्पादकता में सुधार लाने ...
Hide details

ShivSingh 3 years 1 month ago
पशुधन उत्पादकता बढ़ाने के लिये सरकार को ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को कृषि में दलहन और जानवरों के लिये हरे चारे की व्यवस्था करने के लिये लोगो को अनुदान देना चाहिए।जिससे वे आसानी से पशुओं का पालन करेंगे।पशुओं को चारे के अभाव में ही लोग जानवरो को अन्ना छोड़ देते है। Bilkul sahi
https://studyroot.in
kuldeep mohan trivedi 3 years 1 month ago
पशुधन उत्पादकता बढ़ाने के लिये सरकार को ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को कृषि में दलहन और जानवरों के लिये हरे चारे की व्यवस्था करने के लिये लोगो को अनुदान देना चाहिए।जिससे वे आसानी से पशुओं का पालन करेंगे।पशुओं को चारे के अभाव में ही लोग जानवरो को अन्ना छोड़ देते है।
Pawan kumar vishwakarma 3 years 1 month ago
किसानों को पशुसेड मनरेगा योजना से स्वीकृत हो कृषि विभाग से इसकी देख भाल हो हर सप्ताह में कितने पशुओं को पशुसेड में पालन पोषण हो रहा है पशुओं की गिनती से उनको पशु आहार गौ सम्वर्द्धन से अनुदान मिलना चाहिए ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को पशुपालकों की नियुक्ति प्रत्येक किसानों के पढे लिखें युवाओं को नियुक्त किया जा सकता है गाय पालन पर जोर दिया जाए तहसील स्तर पर दूध केंद्र स्थापित हो जहाँ पर दूध का व्यापार हो
Rajeshprajapati 3 years 1 month ago
जय हिंद जय भारत भारत सरकार द्वारा काफी अच्छे कार्यक्रम चलाया जा रहा है
AshokPratapSingh 3 years 1 month ago
गौवंश हेतु शासकीय रिकार्ड मेँ दर्ज गौचर, चरनोई भूमि को विकसित करने हेतु किसी भी पंचायत मेँ कोई योजना नही बनाई जाती. यह भूमि खाली पडी रहती है तो जिसका मन चाहा उस पर खेती करना शुरू कर देता है. कुछ पंचायतोँ द्वारा चारागाह विकास हेतु योजना बनाई जाती है, पैसा निकाला जाता है पर चारागाह एक भी विकसित नहीँ हो पाया. जब तक चारागाह विकसित नहीँ होगा गायोँ की दुर्दशा होती रहेगी. चारागाह विकास हेतु गौशालाओँ को, सामाजिक संस्थाओँ को और इच्छित कृषको को यह कार्य दिया जा सकता है. पंचायत यह कार्य नही कर सकती.
Suraj prajapati 3 years 1 month ago
मुरेना जिले की कैलारस जनपद के गरम पंचायत खेड़ातोर के सामंत शक्य पुत्र सोना उम्र 55वर्ष ने पशुधन उत्पादन मे बहुत संघर्ष किया ,ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमति कमलेश रामखिलाडी धाकड एवं सहायक सचिव श्री सूरज प्रजापति ने पशुधन बकरी पालन के बारे में समझाया एवं उसको लेने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया सामंत शक्य ने शुरुआत मे वर्ष 2019 मे पाँच बकरी औरएक बकरा ख़रीदा आज वर्तमान मे उन्ही बकरियों से चालीस के करीब बकरी और बकरे कर लिए है और सामंत शक्य बकरी का दूध बेचकर काफ़ी मुनाफ़ा कमा रहे है
Sachin 3 years 1 month ago
गौशाला में जो महिलाएं के स्यंम सहायता समूहों के द्वारा संचालन किया जा रहा महिलाओं की जगहों पर पुरुषों के उनके पतियो के द्वारा गौशाला में संचालित की जा रही है मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के अनुदान के भरोसे गायो की सँख्या बता कर राशि ले रहे है तथा अध्यक्ष के पतियों के द्वारा गौबर दूध दाना बेचा जा रहा है गौ वंस को जो दाना आता है उसको गौ माता डालते नहीं है बेंच रहे है
https://studyroot.in/
Sanjay Bagri 3 years 1 month ago
सीधा-सीधा gram panchayaton ka aadesh karenge gobar kharidna chalu kiya jaaye aur aap composting khad banvaen jisse ki pashuon ki avashyakta badh jayegi aur garib aadhi bandh dega jiske liye aap ham sab kar lenge prayas to ho jaega iske liye samne baithkar hi charcha ho sakti
Rahul Dubey 3 years 1 month ago
गोवेर्मेंट द्वारा msme को जो lone दिया जाता है और जो अपनी नई कमपनी स्टार्ट करते है उनकी प्रोडक्ट एंड सर्विसेज को उनके लोकल एरिया मे जो भी गोरमेंट एंड नॉन गोरमेंट कंपनी को उनकी सर्विस और प्रोडक्ट की रेक्विरेमेंट हो वो केवल नई msme कंपनी से ही सेर्वेस लेना अनिवार्य होना चाहिए ताकि नई कंपनी ओनर की प्रोडक्ट एंड सर्विसेज की डिमांड मे तेजी होगी और लोकल एम्प्लॉयमेंट की भी जरुरत होगी ताकि बेरोजगारी काम हो सकती है फॉर एक्साम्प्ले मेने क्लीनिंग प्रोडक्ट डेवलपमेंट सर्विसेज msme के लोन से स्टार्ट की है अब
Pawan kumar vishwakarma 3 years 2 months ago
गौशाला में जो महिलाएं के स्यंम सहायता समूहों के द्वारा संचालन किया जा रहा महिलाओं की जगहों पर पुरुषों के उनके पतियो के द्वारा गौशाला में संचालित की जा रही है मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के अनुदान के भरोसे गायो की सँख्या बता कर राशि ले रहे है तथा अध्यक्ष के पतियों के द्वारा गौबर दूध दाना बेचा जा रहा है गौ वंस को जो दाना आता है उसको गौ माता डालते नहीं है बेंच रहे है