You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Help Live Life Better: Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme

Start Date: 07-08-2018
End Date: 10-09-2018

Elderly people often experience neglect, feeling of burden, lack of financial support and have numerous health concerns. In order to help them live life better, the

See details Hide details

Elderly people often experience neglect, feeling of burden, lack of financial support and have numerous health concerns. In order to help them live life better, the Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme was implemented by the Government of India under the National Social Assistance Programme (NSAP), Ministry of Rural Development. The scheme is being run in Madhya Pradesh by the Department of Social Justice & Disability Welfare, Govt of Madhya Pradesh.

Senior citizens who live below the poverty line will now receive a non-contribution pension under the scheme. IGNOAPS is implemented by the state government and the central government.

All individuals above the age of 60 who live below the poverty line are eligible to apply for IGNOAPS. Under this scheme senior citizens i.e. people who are between 60-79 years of age will receive Rs 300 (Rs 200 Central Share + Rs 100 State Share) as a pension on monthly basis. Assistance of Rs 500/- (Central Share) per beneficiary per month for those who are aged 80 years or above. The number of beneficiaries reported under IGNOAPS was 13,844,841 in 2017-18

How can the Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme be made more beneficial for the elderly people? Share Your Thoughts!

Your suggestions will make a difference!

All Comments
Reset
37 Record(s) Found
780

Nilesh Agase 6 years 10 months ago

सर अगर वास्तव में वृद्ध जनो का कल्याण करना है तो पेेंशन की राशी कम से कम 1500 रु प्रतिमाह की जाए ताकि वृद्ध जनो का कल्याण हो सके, ओर दिव्‍यांगाेे को कम से कम 1000 रु की राशी दिया जाये ताकि वे अपना भविष्‍य में कोई भी परेशानीी न हो, 300 रु में क्‍या होता है एक फार्म ही भ्‍ारो तो 300 रू से भी ज्‍यादा लग जाते है तो वह अपनी बाकी दिन भोजन व्यवस्था कैसे कर पाएगा........

12400

radheshyam vishwkarma 6 years 10 months ago

Sir madhya pradesh mein bhujurg pensan ke sabhi district mein yahi hall hai agar madhya pradesh mein bharstachar mitana hai to koi thos kadam utatana hoga tabhi bharstachar par rok lag sakegi kyonki sabhi district mein bhujurgo ki paristhiti esi hain ki unhe sahi dhang se pensan bhi nahi mil pa rahi hai bane jate hai to bank wale kahte hai ki kal aana ese mein un bhujurgo ka kya hoga jo pensan ke uper nirbhar hai?agar is prakar ke bharstachar ko mitana hai to sarkar ko thos kadam hoge?

220

Sher ali 6 years 10 months ago

महाशय,
ये पेंशन योजना बहुत ही अच्छी योजना है।लेकिन इसके अंतर्गत बहुत ही कम राशि अभी मिल रही है। कम से कम 1800 रुपये मिलने चाहिए। जिससे कि बुज़ोर्गो का भला हो सके।

12400

radheshyam vishwkarma 6 years 10 months ago

Sir kai rajyo me pensan adhik hai gujrat ho ya maharastmra lekin sir agar pensan milti bhi hai to bank vale kahte hai 2month ki pensan ek sath nahi dhete?

187270

Ashwini Verma 6 years 10 months ago

this pension should be given to all the aged. gov is providing it to only them havving bpl card . what about others my people are there whose son have apl card so they dint get pension. but the actul sitution edged people of apl also need it

9970

CHANDRA KISHOR GOSWAMI 6 years 10 months ago

महोदय, निवेदन है कि अगर वास्तव में वृद्ध जनो का कल्याण करना है तो पेंसन की राशी कम से कम 1500 रु प्रतिमाह की जाए ताकि वृद्ध जनो का कल्याण हो सके, 300रु की राशी के लिए उन्हें परेशान न किया जाए, 300 रु मतलब केवल 3 दिन की भोजन व्यवस्था बाकी के पूरे दिन कैसे चला पाए कोई, इससे अच्छा है कि या तो 1500रु दिया जाये अन्यथा कुछ न दिया जाये तो वे बेचारे और कुछ उपाय कर के रोज का भोजन पा सकेl पेंशन राशी हितग्राही को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निशित समय सीमा में सीधे उस व्यक्ति तक उसके घर पहुचाया जाए l
धन्यवाद

63800

kapil patidar_2 6 years 10 months ago

जिला बडवानी जिला मुख्यालय से 10 किलो मीटर दुर ग्राम बोरलाय तेह+जिला बडवानी भारतीय स्टेट बैंक बोरलाई मे वृद्धजनो को पेंशन कि राशी बैक खाते से निकालने मे बैक मे दिनभर इंतज़ार करना पडता है और वृद्धजन के परिजन मजदूरी नही जा पाते है विन्रम अनुरोध है कि भारतीय स्टेट बैक बोरलाय तेह+जिला बडवानी पर बैंक स्टाप बढ़ाने कि कृपा करे ताकि वृद्धजनो को पेंशन राशी लेने मे असुविधा न हो जल्द से जल्द बैक स्टाप भेजे
कपिल पाटीदार स्वयंसेवक RSS

41940

Anil Patel 6 years 10 months ago

विषय -वोटर कार्ड प्रक्रिया सरल बनाने हेतु (VOTAR CARD Online बनाने हेतु) |
सेवा मे,.वर्तमान मे मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) बनवाने की प्रक्रिया बड़ी जटिलVery Complecated और अत्यधिक समय लेने वाली हे|जिससे की आम इंसान परेशान होता है ओर वह वोटर कार्ड नही बनवाता है | || जिसमे की लोकतंत्र को नुकसान है||श्री नरेंद्र मोदीजी के सबसे प्रिय यंग पर्सन वोटर कार्ड के आ भाव में वोट देने से वंचित रहेगे जो बीजेपी को बहुत बड़ा नुकशान है|ओर तो ओर रू25 Ruppes का चालन SBI Bank में जमा करने के लिए के

220

sourabh 6 years 10 months ago

सर 85साल से अधिक वृद्ध ज्यादा तर चल-फिर नहीं सकते जिससे उन्हें पेंसन प्राप्त करने में कई बार बैंको के चक्कर काटने पड़ते होंगे अतः आप उन्हें उनके घर पेंसन पोस्ट करा सकते तो वो आपको आशीर्वाद जरूर देंगे और वे भी जो आपने पैर से खड़े ही नहीं हो पाते हे उन्हें भी कुछ लाभ ही होगा सर

15360

Naresh verma 6 years 10 months ago

इस योजना से सम्बंधित NSAP कुछ सुझावों को अपना सकती है-

1.शासन यह सुनिष्टित करे कि योजना का लाभ वृद्धजनों को मिल रहा है या नही। भृष्ट अधिकारियों पर रोक तथा पेशन का सीधा लाभ वृद्धजनों को मिले।

2. प्रचार-प्रसार ( टेलीविज़न,सोशल मीडिया,रेडियो,बैनर आदि) के माध्यम से वृद्धजनों को इससे अवगत किया जाए।

3. योजना में प्रवेश के नियम सरल बनाये जाए क्योंकि अधिकांश लोग योजना की जटिलता को समझ नही पाते और वे वंचित रह जाते।

उपरोक्त के अतिरिक्त असहाय वृद्जनो को यह आश्वासन दिया जाए कि शासन उनके साथ है।