You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting citizens to give suggestions on Economy and Employment for Atma Nirbhar MP

Start Date: 07-08-2020
End Date: 11-08-2020

The world has seen a lot of changes in the economy and in life recently because of COVID 19 pandemic and the lockdown. These changes have marked the importance of developing a ...

See details Hide details

The world has seen a lot of changes in the economy and in life recently because of COVID 19 pandemic and the lockdown. These changes have marked the importance of developing a self-sustaining ecosystem for growth. Proving to be a milestone for developing the state, Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan is working tirelessly to develop the road map for Atma Nirbhar Madhya Pradesh.

Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan is inviting the citizens of the state to give their suggestions for developing the Economic and Employment policy for the state on the following:

✦ Agriculture and Allied Services
✦ Industry & Skill Development
✦ Natural Resources & Tourism
✦ Trade & Commerce

Share your unique, useful and practical suggestions for developing the Economy and Employment opportunities in Madhya Pradesh and lead the state towards a thriving future. These suggestions will help in developing a strong policy under the guidance of Niti Aayog for Madhya Pradesh.

Submit your suggestion before 10:00 am on 11th August 2020.

All Comments
Reset
49 Record(s) Found

atul kumar patel 5 years 2 months ago

सर्वप्रथम रोजगार विभाग को सामान्य प्रशासन विभाग से अलग किया जाए जिससे वह अन्य विभागीय कार्यों के इतर सिर्फ रोजगार का कार्य देख सके। उसके बाद रोजगार के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका लघु एवं कुटीर उद्योगों की होती है। लेकिन आज भी मध्य प्रदेश इन उद्योगों से अछूता है इसके पीछे मुख्य कारण है योजनाओं का जनमनास तक ना पहुंचना और पहुंचने के बाद भी भ्रष्टाचार का व्याप्त होना। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लोकपाल जैसे व्यवस्थाएं की जाए और उस संस्था को इतना प्रचारित किया जाए।,

Sandeep Kashinath Shinde 5 years 2 months ago

Please complete the most awaited Teacher Recruitments pending from last two years. Start document verification as early as possible. Selected candidates are in deep frustration.

RAJKUMAR SAHU 5 years 2 months ago

आत्मनिर्भर भारत मिशन के संधर्व में GST TAX चोरी रोकने हेतु सुझाव
जनपद पंचायत ऑफिस के जो वेंडर होते है जो जनपद ऑफिस से सम्बंधित ग्राम पंचायत के लिये कार्य करते है ग्राम पंचायत द्वारा भुगतान किया जाता है परन्तु ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा अपने वेंडर के गलत बिल पास कर भुगतान कर दिया जाता है और वेंडर बिल पर GST लगता है लेकिन वह GST PAID नही करता है इस प्रकार से वेंडर टैक्स चोरी कर रहा है |

Amit Kumar Tiwari 5 years 2 months ago

एक फार्मूला जो प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है
प्रदेश को अलग अलग इकाई में विभाजित कर के हर इकाई को एक जिम्मेदारी दे दी जाए,
जैसे- 1 गाँव (पंचायत)में कच्चा माल तैयार किया जाए।
2 तहसील में कच्चे माल का शुद्धिकरण ओर पैकिंग
3 जिले में उस माल की सप्लाई चेन तैयार की जाए।
कृषि से ही प्रदेश आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है । हर व्यक्ति को रोजगार दिया जा सकता है।कृषि की के क्षेत्र में परिवर्तन लाने ले किये जरूरी है कि किसानों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए,किसानों क

Praduman sharma 5 years 2 months ago

एक फार्मूला जो प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है
प्रदेश को अलग अलग इकाई में विभाजित कर के हर इकाई को एक जिम्मेदारी दे दी जाए,
जैसे- 1 गाँव (पंचायत)में कच्चा माल तैयार किया जाए।
2 तहसील में कच्चे माल का शुद्धिकरण ओर पैकिंग
3 जिले में उस माल की सप्लाई चेन तैयार की जाए।
कृषि से ही प्रदेश आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है । हर व्यक्ति को रोजगार दिया जा सकता है।

Praduman sharma 5 years 2 months ago

हमारा प्रदेश कृषि पर निर्भर है और कृषि में अनेक प्रकार के अवसर सरकार को हर तहसील में एक कृषि से जुड़ा उद्योग स्थापित करना चाहिए जिसके लिए सरकार 5 से 15 लोगो का एक समूह बना कर सरकार खुद अपनी हिस्सेदारी 50% से ज्यादा रखे जिसे जिसे उद्दोग स्थापित होने के बाद धीरे धीरे अपनी हिस्सेदारी कम करे ।
जैसे कि किसी तहसील में आलू का उत्पादन ज्यादा होता है तो वहां आलू चिप्स का उद्दोग स्थापित करे ऐसे ही अलग अलग तहसीलो में अलग अलग उद्योग की स्थापना की जाए ।

Praduman sharma 5 years 2 months ago

कृषि की के क्षेत्र में परिवर्तन लाने ले किये जरूरी है कि किसानों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए,किसानों को कृषि सम्बंधित समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रदेश के हर पंचायत में एक किसान ऑफिस की स्थापना की जाए जहाँ पर किसान को खेती से सम्बंधित समस्त सेवाओं की जानकारी मिल सके
तथा राज्य सरकार को एक पहल ओर करनी चाहिए कृषिक्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए की राज्य में जिला लेवल ओर जिले को तहसील में अलग कर हर क्षेत्र में अलग अलग फसलो की बुवाई तथा सरकार मूल्य निर्धारित करें।

anjali bhargava 5 years 2 months ago

आदरणीय मुख्यमंत्री जी,मैं शिवपुरी (ग्वालियर संभाग) हूं। शिवपुरी को #पर्यटन नगरी के नाम से या #मिनीशिमला के नाम से जाना जाता है, व शिवपुरी में बहुत से ऐसे पर्यटन स्थल है जिनका विकास करके हम मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा दे सकते है, तथा मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को पर्यटन की सहायता से मजबूत बनाने का प्रयास कर सकते है। मेरा आपसे निवेदन है कि आप इस बारे में विचार करें।
साथ ही हम छोटे छोटे पर्यटन स्थल को आपस में जोड़ के (जैसे ग्वालियर,ओरछा, शिवपुरी,चंदेरी) को एक पैकेज बना कर भी उपलब्ध करा सकते है