You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Madhya Pradesh budget 2023-24

Start Date: 04-01-2023
End Date: 03-02-2023

मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

...

See details Hide details


मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास व आम नागरिकों के खुशहाल जीवन के सपने को साकार करने, सतत् विकास की गति बनाये रखने, आधारभूत सुविधाओ का विकास व सभी वर्गो के कल्‍याण का महत्‍वपूर्ण साधन रहा है।

माननीय मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्‍व व मार्गदर्शन में बजट के माध्‍यम से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के विस्‍तार के साथ-साथ, रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे है। प्रदेश में शासन एवं उसकी अनुषांगिक संस्‍थानों में एक लाख से अधिक पदों की पूर्ति की जाना लक्षित है। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहॅुचाने के लक्ष्‍य में मध्‍यप्रदेश भी 550 बिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए संकल्पित है।

इन निर्धारित लक्ष्‍यों की पूर्ति को ध्‍यान में रखते हुये प्रदेश के वर्ष 2023-24 के बजट को स्‍वरूप दिया जाना है। इस प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों से प्राप्‍त सुझावों, मार्गदर्शन, प्राथमिकताओं आदि से प्रदेश का बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में बढाया गया एक और कदम बनेगा। प्रदेश की राजस्‍व आय में वृध्दि के सुझाव भी बजट को और अधिक लोक कल्‍याणकारी स्‍वरूप देने में सहयोग देंगे।

MPMYGov द्वारा आपके सुझाव, मार्गदर्शन आमंत्रित है। कृपया सुझाव दिनांक 3 फरवरी, 2023 तक उपलब्‍ध करावें । सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला पिनकोड भी अंकित करे ।

मुख्‍य क्षेत्र :-
1 शिक्षा
2 रोजगार
3 कृषि
4 उद्योग
5 ग्रामीण विकास
6 शहरी विकास
7 सड़क
8 अन्‍य अधोसंरचना
9 स्‍वास्‍थ्‍य
10 महिला एवं बाल विकास
11 सामाजिक कल्‍याण
12 राजस्‍व संग्रहण
13 प्रशासनिक सुधार
14 अन्‍य

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं :-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक / कुरियर के माध्यम से
Address:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश
462004

All Comments
Reset
1969 Record(s) Found

GopalNagar 2 years 9 months ago

संविदा शिक्षक वर्ग 3 में 51000 पद वृद्धि के साथ नियुक्ति दी जाए

tarunendra pratap mishra 2 years 9 months ago

Village amirti bansi dist Rewa me ps school ko high school tak upgrade Kiya jaye
Hospital facilities provide karai jaye
Dhan gehu kharidi Kendra banaya jaye
Street light road ki facilities provide karate hue nagar nigam rewa me samil Kiya jaye
Farmers ko solar system horticulture se related new technique ki jankari di jaye
Village Amirti bansi dist Rewa ko adarsh village me samil Kiya jaye

PrashantKumarSoni 2 years 9 months ago

शिक्षमध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों को सम्मान जनक मानदेय और न ही नियमित रोजगार मिला है अतिथि शिक्षक अपनी भविष्य के लिए काफी चिंतित हैं 14/15 साल से लगातार काम करने के बाद भी उन्हें बाहर कर दिया जाता है और उन्हें इस बेरोजगारी के समय में दूसरा रोजगार भी नहीं मिलता जिससे उनके परिवार का भरण पोषण करना काफी मुश्किल होता है।
अत: आपसे सादर निवेदन है कि अतिथि शिक्षकों को बजट में शामिल कर उनका सेवाकाल 12 माह का करते हुए उचित मानदेय प्रदान करने का कष्ट करें।

Vishnulal patidar 2 years 9 months ago

शिक्षा के क्षेत्र मे काफ़ी खराब स्तिथि हे मध्यप्रदेश की आप शाशकीय स्कूलो की स्तिथि सुधारिये अन्यथा ये सब आपको बंद करने पड़ेंगे और शिक्षा भी प्
खत्म हो जाएगी

Vishnulal patidar 2 years 9 months ago

बबजट मे किसानो के लिए कुछ करना चाहते हो तो सिर्फ इतना करो जिससे किसानो को नीलगायों के आतंक से मुक्ति मिल सके क्योकि आपने बिजली पानी सब दिया अब फसलों की सुरक्षा भी बहुत जरुरी है किसान इनके आतंक से खून के आँसू रोने को मजबूर हे अगर आप सब्सिडी के माध्यम से किसानो की फसलों की गेराबंदी की योजना लेकर आते हे तो स्वागत योग्य बजट होगा अन्यथा कुछ भी नहीं हो सकता किसानो का जब तक फसलों की सुरक्षा नहीं तब तक किसान दुखी ही रहेगा।

Mahesh Lodha 2 years 9 months ago

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेत्रत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र 2015 से निस्वार्थ भाव से शासन प्रशासन के साथ मिलकर समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं इन छात्रों को भी रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं।

Arjunsinghsolanki 2 years 9 months ago

1. मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों के लिए आवास की समुचित व्यवस्था की जाए या उचित HRA प्रदाय किया जाए ।
2. आयकरदाता और gst दाताओं को कुछ लाभ दिए जाएं जिससे कर जमा करने को प्रेरणा मिले ।
3. किसानों को बिजली , उर्बरक पर सब्सिडी बढ़ाई जाए ।
4. सरकारी पदों पर समय पर भर्ती हो अनावश्यक बिलंब न किया जाए ।
5. पशु चिकित्सक के पदों पर भर्ती हो ग्रामीण क्षेत्र में बहुत ज्यादा पद खाली है ।

Raviendra pratap Singh 2 years 9 months ago

Shiksha bibhag me anukampa niyukti ke niyam Saral kre
Damoh upchunav me Jin shishako ki death hui thi unme se
80% ko anukampa nhi mili hai unke parivar ki istithi bahut kharab ho gai hai

CBSE TECH 2 years 9 months ago

पाकिस्तान में कपड़ा उद्योग बंद होने की कगार पर है वही कला को मध्यप्रदेश में स्थापित कर रोजगार व्यापार बढ़ाया जाए जिससे एक्सपोर्ट विदेशों में ज्यादा होगा वह मध्य प्रदेश सरकार को इनकम प्राप्त होगी

CBSE TECH 2 years 9 months ago

मध्य प्रदेश सरकार कर्ज के बोझ से बचें

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को स्थाई किया जाए

मध्य प्रदेश में अवैध कॉलोनियों को वैध करने पर भरपूर टैक्स लगाए जिससे सरकार को लोन की आवश्यकता न लगे