You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Madhya Pradesh budget 2023-24

Start Date: 04-01-2023
End Date: 03-02-2023

मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

...

See details Hide details


मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास व आम नागरिकों के खुशहाल जीवन के सपने को साकार करने, सतत् विकास की गति बनाये रखने, आधारभूत सुविधाओ का विकास व सभी वर्गो के कल्‍याण का महत्‍वपूर्ण साधन रहा है।

माननीय मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्‍व व मार्गदर्शन में बजट के माध्‍यम से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के विस्‍तार के साथ-साथ, रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे है। प्रदेश में शासन एवं उसकी अनुषांगिक संस्‍थानों में एक लाख से अधिक पदों की पूर्ति की जाना लक्षित है। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहॅुचाने के लक्ष्‍य में मध्‍यप्रदेश भी 550 बिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए संकल्पित है।

इन निर्धारित लक्ष्‍यों की पूर्ति को ध्‍यान में रखते हुये प्रदेश के वर्ष 2023-24 के बजट को स्‍वरूप दिया जाना है। इस प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों से प्राप्‍त सुझावों, मार्गदर्शन, प्राथमिकताओं आदि से प्रदेश का बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में बढाया गया एक और कदम बनेगा। प्रदेश की राजस्‍व आय में वृध्दि के सुझाव भी बजट को और अधिक लोक कल्‍याणकारी स्‍वरूप देने में सहयोग देंगे।

MPMYGov द्वारा आपके सुझाव, मार्गदर्शन आमंत्रित है। कृपया सुझाव दिनांक 3 फरवरी, 2023 तक उपलब्‍ध करावें । सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला पिनकोड भी अंकित करे ।

मुख्‍य क्षेत्र :-
1 शिक्षा
2 रोजगार
3 कृषि
4 उद्योग
5 ग्रामीण विकास
6 शहरी विकास
7 सड़क
8 अन्‍य अधोसंरचना
9 स्‍वास्‍थ्‍य
10 महिला एवं बाल विकास
11 सामाजिक कल्‍याण
12 राजस्‍व संग्रहण
13 प्रशासनिक सुधार
14 अन्‍य

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं :-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक / कुरियर के माध्यम से
Address:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश
462004

All Comments
Reset
1969 Record(s) Found

Satyendrachaudhari 2 years 9 months ago

MPTET VARG3 की काउंसिलिंग में नामो की पुनरावृति पर रोक लगाई जाए ताकि अन्य बेरोजगार युवाओं को मौका मिले।

Satyendrachaudhari 2 years 9 months ago

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को उनका हक उन्हें दिया जाए ।
उन्हें उनका वेतन 100% दिया जाए l
अन्याय किसी के साथ न किया जाए

Aashish pratap singh 2 years 9 months ago

आपको पता ही है बेरोजगार युवा काफी बढ़ गए है ,और उनकी उम्र भी हो रही है , जिससे सरकारी मे तो वो over age हो ही गए है और प्राइवेट भी year gap ka हवाला देकर उनको काम नहीं दे रही है ,और हर कोई बिजनेस नहीं कर सकता ।

तो मेरा सुझाव ये है ऐसे लोगों के लिए skill guarantee program चलाए जिसे करने के बाद उनको जॉब मिल जाए और ये सरकार की तरफ से हो जिससे कोई प्राइवेट वाला इनकार न कर सके ,इससे बेरोजगारी भी कम होगी और सरकार पर से बोझ भी ।

हां स्किल समय को ध्यान में रखकर होनी चाहिए IT (Software ETC).

MINHAJURRAHMAN KHAN 2 years 9 months ago

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2018 में नामों की पुनरावृत्ति पर रोक लगाते हुए पदवृधि के साथ 3rd काउंसलिंग करवाई जाए।
एवं वर्ग 3 जो की 11 साल बाद हो रही है उसमे 51000 पदों के साथ 2nd काउंसलिंग करवाई जाए।
धन्यवाद।

Shrikantchakrawarti 2 years 9 months ago

वर्ग 3 भर्ती 11 सालो बाद।
नाममात्र के फ्रेश पद।
लगभग 2 लाख पात्र अभ्यर्थी।
वर्ग तीन २०२०
सेकंड काउंसलिंग 51000 पदों पर करें।

Ravikant Pandey 2 years 9 months ago

वर्ग 3 भर्ती 11 सालो बाद।
नाममात्र के फ्रेश पद।
लगभग 2 लाख पात्र अभ्यर्थी।
सेकंड काउंसलिंग 51000 पदों पर करें।

Ravikant Pandey 2 years 9 months ago

आदरणीय मामा जी श्री शिवराज सिंह चौहान जी सादर प्रणाम।
आपसे निवेदन है कि वर्ग 3 भर्ती एक दशक बाद हो रही है पद भी रिक्त हैं और लगभग 2 लाख अभ्यर्थी पास हैं।
और नाममात्र के फ्रेश पदों पर भर्ती हम युवाओं के साथ अन्याय है क्योंकि हम इसकी रह देखते देखते 32 वर्ष के हो गए पर जब मौका आया तो फिर पद नहीं मिले।
आपसे निवेदन है कि वर्ग 3 में द्वितीय काउंसलिंग में कम से कम 20000 पद और साथ में प्रयोगशाला शिक्षक के पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।

Chandresh 2 years 9 months ago

11 वर्षों बाद प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती प्रक्रिया शुरू हैं अतः आप से विनम्र निवेदन है कि बजट सत्र में प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 में 51000पदो पर वृद्धि कर न्याय संगत रोस्टर जारी करे ताकि अधिक से अधिक शिक्षित युवा के घर में खुशियां aa सके। नाम मात्र के पद निकल कर मेहनती युवा को निराश और हताश किया गया है अगर पदों की संख्या में वृद्धि होती है तो एमपी का हर युवा आपको जीवनपर्यंत याद रखेगा तथा आपको भी चुनाव में युवा का भी अच्छा समर्थन मिलेगा क्योंकि युवा वोटर ज्यादा है अतः 51000पद वृद्धि की जाए