Creative Corner
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Inviting ideas and suggestions for Madhya Pradesh budget 2023-24
Start Date: 04-01-2023
End Date: 03-02-2023
मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें
...
Hide details










Mayank Pawar 2 years 10 months ago
सरकार को 2020 की भर्ती एमपी टेट वर्ग 3 में पदों की संख्या 51000 करके न्याय संगत रोस्टर के साथ द्वितीय काउंसलिंग करवाना चाहिए। क्योंकि ये एमपी के युवाओं की जायज मांग है। और ये भर्ती भी 12 वर्षों के पश्चात आई है। प्रदेश बेरोजगारी स्तर बड़े स्तर पर बढ़ रहा है। आज गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर सरकार को एमपी टेट वर्ग 3 में 51000 पदों की घोषणा करनी चाहिए। अगर सरकार पद 51000 नही करेगी तो ये एमपी के युवाओं के साथ घोर अन्याय होगा।
Satendrakumarkori 2 years 10 months ago
इस वर्ष के बजट में नदियों जलाशयों को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु विशेष योजना बनानी चाहिए और उनका क्रियान्वयन होना चाहिए जैसे नर्मदा में किसी भी तरह की दोना पत्तल कचरे आदि को प्रतिबंधित कर देना चाहिए सिर्फ मिट्टी के दीए को ही लागू करना चाहिए साथ ही हर गांव और शहर में जो पानी के जमाव होता है नाले नदियों को स्वच्छ बनाकर उनको घाटों को सुंदर बनाना चाहिए अलग योजना बनाई जानी चाहिए
SanjayUpadhyay 2 years 10 months ago
आज गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी भी है,शिक्षा की समस्या यह है कि जो शिक्षक नए नियुक्त होते हैं वह एक दो साल तो अच्छा करते हैं पर उसके बाद वह ध्यान नहीं देते हैं। मैं बहुत कम होते हैं जो कि हमेशा अच्छा ही पढ़ाएं नहीं देर से आते हैं और जल्दी चले जाते हैं।अगर ऐसी समस्या है तो जो शिक्षक जहां रहते हैं उनको उधर के पास ही स्कूल मैं करें और अच्छे से पढ़ाएं और मिड डे मील पर भी ध्यान दें,50% नहीं हो रहा है बस नाम है। एस्पिरेशनल जिलों में शिक्षा की अभी और जरूरत है।यह हर3 दिन के अंदर चेक करे, NIC ध्यान दें।
BalramJhariya 2 years 10 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी कृषि यंत्र की अधिकतर योजनाओं में केवल केंद्र सरकार द्वारा किसानों को 40-50% तक सब्सिडी दी जा रही है। राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी नहीं दी जा रही है। जैसे कि पोली हाउस के लिए केवल केंद्र से सब्सिडी मिलती है, जबकि अन्य राज्यों तैलंगाना, आंध्रप्रदेश आदि राज्यों में राज्य सरकार द्वारा भी सब्सिडी दी जा रही है। अतः आपसे निवेदन है कि किसानों को कृषि यंत्रों में राज्य सरकार द्वारा भी सब्सिडी देने हेतु बजट में प्रावधान करने की कृपा करें।
IGXXXXXXFD 2 years 10 months ago
आदरणीय भवदीय मै अमित कुमार सिंह निवासी ग्राम मौहरिया कला बंजारी गोपद बनास सीधी 486661 हू मेरा रोजगार के लिए सुझाव दे रहा हूँ की मेरे जिले में भी कंपनी का निवेश बढाया जाए ताकि इस आदिवासी जनजाति को अपने जिले में रोजगार प्राप्त हो जाये और पलायन को रोका जा सके। साथ ही मजदुरो की भवन कर्मकार मंडल की विवाह सहयता योजना को फिर एकल विवाह योजना मे समाहित किया जाए।और मप्र की सभी फैक्टरी में ठेकेदारी प्रथा को बंद किया जाए ताकि गरिब मजदूरों के होने वाले शोषण को रोक लगाई जाए। भवदीय अमित सिह, सीधी
Shyamtomar 2 years 10 months ago
आज गणतंत्र दिवस है। हमारे देश के लिए कितने शहीदों और महापुरुषों ने बलिदान दिया है। आज बेरोजगारों की पीड़ा को देखकर उनकी आत्मा भी दुखी होगी। जिस देश में पढ़ा लिखा युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। युवा ही देश का भविष्य होता है। जब वो ही पीड़ित और शोषित होगा तो इस देश का विकास कैसे हो सकेगा। अतः माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि 2020 की भर्ती एमपी टेट वर्ग 3 में पदों की संख्या 51000 करके द्वितीय काउंसलिंग करवाइए। तो आपकी अति कृपा होगी।
Shyamtomar 2 years 10 months ago
सरकार को 2020 की भर्ती एमपी टेट वर्ग 3 में पदों की संख्या 51000 करके न्याय संगत रोस्टर के साथ द्वितीय काउंसलिंग करवाना चाहिए। क्योंकि ये एमपी के युवाओं की जायज मांग है। और ये भर्ती भी 12 वर्षों के पश्चात आई है। प्रदेश बेरोजगारी स्तर बड़े स्तर पर बढ़ रहा है। आज गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर सरकार को एमपी टेट वर्ग 3 में 51000 पदों की घोषणा करनी चाहिए। अगर सरकार पद 51000 नही करेगी तो ये एमपी के युवाओं के साथ घोर अन्याय होगा।
AKHLESH KUMAR golhani 2 years 10 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी शिवराज सिंह च मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण की प्रक्रिया प्राथमिक रूप से बजट में शामिल किया जाए और उनकी मानदेय को दुगना किया जाए उनके भविष्य को सुरक्षित की जाए यही हम सभी अध्यक्ष आशा करते हैं सरकार हम अतिथि शिक्षकों के हित में कार्य करेगी मेरा यही जवाब है कि मामा जी हमारे भविष्य को अंधकार में नहीं धकेलेगे बजट में अतिथि शिक्षकों की बात प्राथमिक तौर पर रख कर उनके भविष्य को सुरक्षित करें सभी हमारे साथी आप के सदैव आभारी रहेंगे धन्यवाद
MeenaSharma 2 years 10 months ago
शासकीय विद्यालयों में वर्षों से अल्प मानदेय में कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों को बजट में शामिल किया जाए उनका मानदेय दुगना करके उन को नियमित किया जाए
Priyankagarg 2 years 10 months ago
Respected cm sir hmare neighbour state me jb hr sal 50000+ vacancies nikalti h to mhare madyapradesh se samraddh state me 12 sal bad v 50000 vacancies k liye q itna wait krna pad raha h kya hamra madya pradesh plz MPTET verg 3 me 51000 pad braddhi pr apni swikrati pradan kare