You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Madhya Pradesh budget 2023-24

Start Date: 04-01-2023
End Date: 03-02-2023

मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

...

See details Hide details


मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास व आम नागरिकों के खुशहाल जीवन के सपने को साकार करने, सतत् विकास की गति बनाये रखने, आधारभूत सुविधाओ का विकास व सभी वर्गो के कल्‍याण का महत्‍वपूर्ण साधन रहा है।

माननीय मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्‍व व मार्गदर्शन में बजट के माध्‍यम से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के विस्‍तार के साथ-साथ, रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे है। प्रदेश में शासन एवं उसकी अनुषांगिक संस्‍थानों में एक लाख से अधिक पदों की पूर्ति की जाना लक्षित है। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहॅुचाने के लक्ष्‍य में मध्‍यप्रदेश भी 550 बिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए संकल्पित है।

इन निर्धारित लक्ष्‍यों की पूर्ति को ध्‍यान में रखते हुये प्रदेश के वर्ष 2023-24 के बजट को स्‍वरूप दिया जाना है। इस प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों से प्राप्‍त सुझावों, मार्गदर्शन, प्राथमिकताओं आदि से प्रदेश का बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में बढाया गया एक और कदम बनेगा। प्रदेश की राजस्‍व आय में वृध्दि के सुझाव भी बजट को और अधिक लोक कल्‍याणकारी स्‍वरूप देने में सहयोग देंगे।

MPMYGov द्वारा आपके सुझाव, मार्गदर्शन आमंत्रित है। कृपया सुझाव दिनांक 3 फरवरी, 2023 तक उपलब्‍ध करावें । सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला पिनकोड भी अंकित करे ।

मुख्‍य क्षेत्र :-
1 शिक्षा
2 रोजगार
3 कृषि
4 उद्योग
5 ग्रामीण विकास
6 शहरी विकास
7 सड़क
8 अन्‍य अधोसंरचना
9 स्‍वास्‍थ्‍य
10 महिला एवं बाल विकास
11 सामाजिक कल्‍याण
12 राजस्‍व संग्रहण
13 प्रशासनिक सुधार
14 अन्‍य

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं :-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक / कुरियर के माध्यम से
Address:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश
462004

All Comments
Reset
1969 Record(s) Found

Deep 2 years 10 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना राशन वितरण का कार्य करने वाले विक्रेता का शोषण हो रहा है वे मार रहे है उनके वेतन में अनियमितता है कही 3000 तो कही 6000 तो कही कुछ भी नही।
Mp online के द्वारा भारती की गई जिसमे उच्च शिक्षा वाले युवा नियुक्त हुए और हमे 6000 दिए जा रहे है वो भी समिति के खाते में जो समिति प्रबंधक प्रशासक डकार लेते है ।हमारा घर परिवार कैसे चले ।वेतन वृद्धि किया जाय।

Deep 2 years 10 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना राशन वितरण का कार्य करने वाले विक्रेता का शोषण हो रहा है वे मार रहे है उनके वेतन में अनियमितता है कही 3000 तो कही 6000 तो कही कुछ भी नही।
Mp online के द्वारा भारती की गई जिसमे उच्च शिक्षा वाले युवा नियुक्त हुए और हमे 6000 दिए जा रहे है वो भी समिति के खाते में जो समिति प्रबंधक प्रशासक डकार लेते है ।हमारा घर परिवार कैसे चले ।वेतन वृद्धि किया जाय।

Deep 2 years 10 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना राशन वितरण का कार्य करने वाले विक्रेता का शोषण हो रहा है वे मार रहे है उनके वेतन में अनियमितता है कही 3000 तो कही 6000 तो कही कुछ भी नही।
Mp online के द्वारा भारती की गई जिसमे उच्च शिक्षा वाले युवा नियुक्त हुए और हमे 6000 दिए जा रहे है वो भी समिति के खाते में जो समिति प्रबंधक प्रशासक डकार लेते है ।हमारा घर परिवार कैसे चले ।वेतन वृद्धि किया जाय।

Deep 2 years 10 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना राशन वितरण का कार्य करने वाले विक्रेता का शोषण हो रहा है वे मार रहे है उनके वेतन में अनियमितता है कही 3000 तो कही 6000 तो कही कुछ भी नही।
Mp online के द्वारा भारती की गई जिसमे उच्च शिक्षा वाले युवा नियुक्त हुए और हमे 6000 दिए जा रहे है वो भी समिति के खाते में जो समिति प्रबंधक प्रशासक डकार लेते है ।हमारा घर परिवार कैसे चले ।वेतन वृद्धि किया जाय।

Deep 2 years 10 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना राशन वितरण का कार्य करने वाले विक्रेता का शोषण हो रहा है वे मार रहे है उनके वेतन में अनियमितता है कही 3000 तो कही 6000 तो कही कुछ भी नही।
Mp online के द्वारा भारती की गई जिसमे उच्च शिक्षा वाले युवा नियुक्त हुए और हमे 6000 दिए जा रहे है वो भी समिति के खाते में जो समिति प्रबंधक प्रशासक डकार लेते है ।हमारा घर परिवार कैसे चले ।वेतन वृद्धि किया जाय।

Deep 2 years 10 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना राशन वितरण का कार्य करने वाले विक्रेता का शोषण हो रहा है वे मार रहे है उनके वेतन में अनियमितता है कही 3000 तो कही 6000 तो कही कुछ भी नही।
Mp online के द्वारा भारती की गई जिसमे उच्च शिक्षा वाले युवा नियुक्त हुए और हमे 6000 दिए जा रहे है वो भी समिति के खाते में जो समिति प्रबंधक प्रशासक डकार लेते है ।हमारा घर परिवार कैसे चले ।वेतन वृद्धि किया जाय।

Deep 2 years 10 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना राशन वितरण का कार्य करने वाले विक्रेता का शोषण हो रहा है वे मार रहे है उनके वेतन में अनियमितता है कही 3000 तो कही 6000 तो कही कुछ भी नही।
Mp online के द्वारा भारती की गई जिसमे उच्च शिक्षा वाले युवा नियुक्त हुए और हमे 6000 दिए जा रहे है वो भी समिति के खाते में जो समिति प्रबंधक प्रशासक डकार लेते है ।हमारा घर परिवार कैसे चले ।वेतन वृद्धि किया जाय।

Rajesh Singour 2 years 10 months ago

ग्राम पंचायत में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक पिछले 13 वर्षों से कठिन परिश्रम कर रहे है उनका नियमितीकरण कर भविष्य सुरक्षित कटे

Ayush Verma 2 years 10 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी को एक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी की तरफ से प्रणाम,
इस मंहगाई के ज़माने में मैं अपने परिवार का भरण पोषण करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है,इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी से विनम्र निवेदन है कि हम सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित किया जाए।

Umashankaryadav 2 years 10 months ago

Atithi shikshakon ka niyamitikaran kiya jaaye Sarkar ko Apne budget mein unko Di jaane wali Rashi ko bhi badhaya Jaaye Samvida ki tarj per 3 Sal bad Unka niyamitikaran kiya jaaye Atithi shikshakon ka Niyam Sarkar ko karna karna chahie