You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Madhya Pradesh budget 2023-24

Start Date: 04-01-2023
End Date: 03-02-2023

मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

...

See details Hide details


मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास व आम नागरिकों के खुशहाल जीवन के सपने को साकार करने, सतत् विकास की गति बनाये रखने, आधारभूत सुविधाओ का विकास व सभी वर्गो के कल्‍याण का महत्‍वपूर्ण साधन रहा है।

माननीय मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्‍व व मार्गदर्शन में बजट के माध्‍यम से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के विस्‍तार के साथ-साथ, रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे है। प्रदेश में शासन एवं उसकी अनुषांगिक संस्‍थानों में एक लाख से अधिक पदों की पूर्ति की जाना लक्षित है। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहॅुचाने के लक्ष्‍य में मध्‍यप्रदेश भी 550 बिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए संकल्पित है।

इन निर्धारित लक्ष्‍यों की पूर्ति को ध्‍यान में रखते हुये प्रदेश के वर्ष 2023-24 के बजट को स्‍वरूप दिया जाना है। इस प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों से प्राप्‍त सुझावों, मार्गदर्शन, प्राथमिकताओं आदि से प्रदेश का बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में बढाया गया एक और कदम बनेगा। प्रदेश की राजस्‍व आय में वृध्दि के सुझाव भी बजट को और अधिक लोक कल्‍याणकारी स्‍वरूप देने में सहयोग देंगे।

MPMYGov द्वारा आपके सुझाव, मार्गदर्शन आमंत्रित है। कृपया सुझाव दिनांक 3 फरवरी, 2023 तक उपलब्‍ध करावें । सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला पिनकोड भी अंकित करे ।

मुख्‍य क्षेत्र :-
1 शिक्षा
2 रोजगार
3 कृषि
4 उद्योग
5 ग्रामीण विकास
6 शहरी विकास
7 सड़क
8 अन्‍य अधोसंरचना
9 स्‍वास्‍थ्‍य
10 महिला एवं बाल विकास
11 सामाजिक कल्‍याण
12 राजस्‍व संग्रहण
13 प्रशासनिक सुधार
14 अन्‍य

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं :-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक / कुरियर के माध्यम से
Address:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश
462004

All Comments
Reset
1969 Record(s) Found

SANJAY 2 years 10 months ago

अतिथि शिक्षकों को नियमित करना चाहिये,62 वर्ष तक सेवा कल होना चाहिए! मानदेय बढ़ाया जाये नियमितीकरण होना चाहिए मजदूरों से काम वेतन नहीं होना चाहिये!

SANJAY 2 years 10 months ago

अतिथि शिक्षकों को नियमित करना चाहिये,62 वर्ष तक सेवा कल होना चाहिए! मानदेय बढ़ाया जाये नियमितीकरण होना चाहिए मजदूरों से काम वेतन नहीं होना चाहिये!

BhagavendraSinghBaghel 2 years 10 months ago

अतिथि शिक्षक का नियमितीकरण अन्य राज्यों के अनुसार किया जाय 12 माह का सेवाकाल पद नियमित किया जाए साथ ही वेतन वृद्धि कीजिए ताकि 15 बरसो से काम करने वाले अतिथि शिक्षकों का हित हो सके

प्रार्थी भागवेन्द सिंह बघेल
अतिथि शिक्षक रीवा वर्ग 2

raghu parmar 2 years 10 months ago

स्कूल अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाय और वेतन भी नियमित शिक्षक की तरह दिया जाय बच्चो को पढ़ा कर उन्होने कोनसा गलत काम किया है

Pawanmahor 2 years 10 months ago

मध्य प्रदेश के बजट में शासकीय विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए भी प्रावधान होना चाहिए अतिथि शिक्षकों को वर्तमान में 5000 7000 और 9000 का मानदेय दिया जाता है जो कि दैनिक मजदूरी से भी कम है मध्यप्रदेश शासन को उचित मानदेय प्रदान करना चाहिए महगाई के ऐसे समय में मानदेय दोगुना किया जाए साथ ही साथ में जो अतिथि शिक्षक, शिक्षक पत्रता परीक्षा पास है उनको नियमित किया जाए तथा पद स्थाई होना चाहिए 12 माह का सेवाकाल 62 वर्ष की उम्र होनी चाहिए कृपया बजट में इस प्रस्ताव को शामिल करने का कष्ट करे

Santosh Sharma 2 years 10 months ago

Respected CM Sir
संविदा एम्प्लाइज के लिए बजट २०२३-२४ में नियमित करने का प्रावधान रखे| धन्यबाद

RAHULKUMARSINGH 2 years 10 months ago

हम समस्त अतिथि शिक्षक का यही सुझाव है कि इस पंचवर्षीय योजना में नियमित किया जाय ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित हो सके यदि नही करते हैं तो हम समस्त अतिथि शिक्षक एक जुट होकर यह निर्णय लिया है कि NO REGULAR NO VOTE BJP LEADER/GOVERNMENT क्योंकि हम आपके ही बनाए गए एक शिक्षक है ना कि दूसरे की आप अन्य राज्यों के माध्यम से नियम लाकर नियमित किया जाए धन्यवाद

Dheeraj Kushwah 2 years 10 months ago

आदरणीय महोदयजी सहायक सचिव (ग्राम रोजगार सहायक) को नियमित किया जावे

Dheeraj Kushwah 2 years 10 months ago

माननीय महोदय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मे कार्यरत 23000 ग्राम रोजगार साहयक मात्र 9000 के अल्प वेतन मे शासन की 41 योजनाओं को जन जन निस्वार्थ भावना से पहुंचने का कार्य करते महोदय वर्तमान मे
नोकरी मे स्थाईतावत हे ना वेतनमान मे सम्मान 9000 के अल्प वेतन परिवार को चलना बहुत मुश्किल हे बहुत समस्या आती है महोदय हमारे परिवार का पालन पोषण करना में बहुत समस्या आ रही हैं मोहदय रोजगार सहायक को नियमित कर भविष्य को सुरक्षित

VishalMeharban 2 years 10 months ago

Mp के स्कूल में स्मार्ट क्लासेज लगाया जाए जिस से बच्चे आसानी से और रुचिकर तरीके से सिख पाए।।ये प्रेजेंट के डिजिटल जमाने में बहुत जरूरी हो गया है।।।प्लीज सर रिक्वेस्ट है आप लोगो से।।।।

साथ ही पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए