You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Madhya Pradesh budget 2023-24

Start Date: 04-01-2023
End Date: 03-02-2023

मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

...

See details Hide details


मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास व आम नागरिकों के खुशहाल जीवन के सपने को साकार करने, सतत् विकास की गति बनाये रखने, आधारभूत सुविधाओ का विकास व सभी वर्गो के कल्‍याण का महत्‍वपूर्ण साधन रहा है।

माननीय मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्‍व व मार्गदर्शन में बजट के माध्‍यम से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के विस्‍तार के साथ-साथ, रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे है। प्रदेश में शासन एवं उसकी अनुषांगिक संस्‍थानों में एक लाख से अधिक पदों की पूर्ति की जाना लक्षित है। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहॅुचाने के लक्ष्‍य में मध्‍यप्रदेश भी 550 बिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए संकल्पित है।

इन निर्धारित लक्ष्‍यों की पूर्ति को ध्‍यान में रखते हुये प्रदेश के वर्ष 2023-24 के बजट को स्‍वरूप दिया जाना है। इस प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों से प्राप्‍त सुझावों, मार्गदर्शन, प्राथमिकताओं आदि से प्रदेश का बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में बढाया गया एक और कदम बनेगा। प्रदेश की राजस्‍व आय में वृध्दि के सुझाव भी बजट को और अधिक लोक कल्‍याणकारी स्‍वरूप देने में सहयोग देंगे।

MPMYGov द्वारा आपके सुझाव, मार्गदर्शन आमंत्रित है। कृपया सुझाव दिनांक 3 फरवरी, 2023 तक उपलब्‍ध करावें । सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला पिनकोड भी अंकित करे ।

मुख्‍य क्षेत्र :-
1 शिक्षा
2 रोजगार
3 कृषि
4 उद्योग
5 ग्रामीण विकास
6 शहरी विकास
7 सड़क
8 अन्‍य अधोसंरचना
9 स्‍वास्‍थ्‍य
10 महिला एवं बाल विकास
11 सामाजिक कल्‍याण
12 राजस्‍व संग्रहण
13 प्रशासनिक सुधार
14 अन्‍य

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं :-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक / कुरियर के माध्यम से
Address:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश
462004

All Comments
Reset
1969 Record(s) Found

SunilKaushal 2 years 10 months ago

मध्य प्रदेश के बजमध्य प्रदेश के बजट में शासकीय विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के नियमतिकरण के लिए भी प्रावधान होना चाहिये।अतिथि शिक्षकों को वर्तमान में 5000 7000 और 9000 का मानदेय दिया जाता है जो कि दैनिक मजदूरी से भी कम है मध्यप्रदेश शासन को 12 माह का सेवाकाल, 62 वर्ष की उम्र, पद स्थाई कर उचित मानदेय प्रदान करना चाहिए,जो कि सम्मानजनक हो। कृपया बजट में इस प्रस्ताव को शामिल करने का कष्ट करें।
निवेदक - समस्त अतिथि शिक्षक मध्य प्रदेश

PRAMOD KUMAR AHIRWAR 2 years 10 months ago

मेरे गाँव मे सेल्समैन सारा गल्ला बेच देता है गरीबो मे बाँटता नही है ना ही दुकान समय
पर खोलता है कृपया करके इसको बदला जाये

धन्यबाद,

Manglesh Verma 2 years 10 months ago

योजना ,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के द्वारा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया गया जिसका शुल्क ₹600 लिया गया सर्वेक्षण सहायकों के 6603 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया लेकिन 8 वर्षो में चयनित सर्वेक्षण सहायकों को कोई कार्य नहीं दिया जा रहा है अतः मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि सर्वेक्षण सहायकों के लिए बजट का प्रावधान करवाने की कृपा करे।

satyanarayanmeena 2 years 10 months ago

mp me varg 2 hindi matra bhasha ke pad badaye or 3rd counselling kre namo ka repitation na ho bar bar is karan mp ka majak bana huaa he other state bale bolte he ine bharti krna hi nhi aata

Manglesh Verma 2 years 10 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में चयनित सर्वेक्षण सहायकों हेतु बजट का प्रावधान करवाने की कृपा करें लगभग 8 वर्षों से सर्वेक्षण सहायकों को कोई भी कार्य विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा है
धन्यवाद

Arjun Singh 2 years 10 months ago

अतिथि शिक्षकों को बजट मे शामिल कर नियमित करने की बात को शामिल किया जाए

YaspalYadav 2 years 10 months ago

मप्र शिक्षक भर्ती वर्ग 3 में कम से कम 51000 पदों पर भर्ती होना चाहिए क्योंकि मप्र में 12 साल बाद प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती हो रही है वो भी नाममात्र पदों पर

Arjun Singh 2 years 10 months ago

हम mp ke समस्त अतिथि शिक्षक को niyamit kiya jaye अन्य राज्यो की तरह गुरुजियों की तर्ज पर जय अतिथि