You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Madhya Pradesh budget 2026-27

Start Date: 10-11-2025
End Date: 21-12-2025

मध्यप्रदेश बजट 2026-27 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें ...

See details Hide details

मध्यप्रदेश बजट 2026-27 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास व आम नागरिकों के खुशहाल जीवन को साकार करने, सतत् विकास की गति बनाये रखने, आधारभूत सुविधाओ का विकास व सभी वर्गों के कल्याण में महत्वपूर्ण साधन रहा है।

माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में बजट के माध्यम से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के विस्तार के साथ-साथ, रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे है। प्रदेश में शासन एवं उसकी आनुषंगिक संस्थाओं द्वारा एक लाख से अधिक पदों की पूर्ति की जाना लक्षित है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा संकल्पित विकसित भारत @2047 के लक्ष्य में मध्यप्रदेश भी अपना योगदान देने लिए अग्रसर है तथा इसी तर्ज पर विकसित मध्‍यप्रदेश@2047 का विजन तैयार किया जा रहा है। इन निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति को ध्यान में रखते हुये वित्‍तीय वर्ष 2026-27 के लिये प्रदेश के बजट को स्वरूप दिया जाना है।

प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों से प्राप्त सुझावों, मार्गदर्शन, प्राथमिकताओं आदि से प्रदेश का बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम बनेगा। प्रदेश की राजस्व आय में वृध्दि के सुझाव भी बजट को और अधिक लोक कल्याणकारी स्वरूप देने में सहयोग देंगे।

MPMYGov द्वारा आपके सुझाव, मार्गदर्शन आमंत्रित है। कृपया सुझाव दिनांक 18 दिसम्बर, 2025 तक उपलब्‍ध करावें। सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला, पिनकोड एवं मोबाइल नं. भी अंकित करे ।

मुख्य क्षेत्र :-
1. हरित ऊर्जा जैसे बायो गैस, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा एवं सौर ऊर्जा संयंत्र स्‍थापित करने हेतु संभावित स्‍थलों के संबंध में सुझाव
2. विद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में गुणात्‍मक सुधार जैसे-स्‍मार्ट मीटर, एव्‍हरेज बिल की जगह एक्‍च्‍युअल बिल, विद्युत के पुराने तारों के स्‍थान पर केबल तार स्‍थापित करने, सडकों के मध्‍य आने वाले पोल को प्रतिस्‍थापित करने, अस्‍थाई विद्युत कनेक्‍शनों को स्‍थाई विद्युत कनेक्‍शनों में परिवर्तित करने हेतु तथ्‍यात्‍मक सुझाव
3. परिवहन के क्षेत्र में गुणात्‍म‍क सुधार हेतु सडकों (जिला मार्ग, राज्‍य मार्ग एवं अन्‍तर्राज्यीय मार्ग) के विकास हेतु तथ्‍यात्‍मक सुझाव एवं ई-परिवहन को बढावा देने हेतु सुझाव/विचार/प्रस्‍ताव
4. ग्रामीण विकास हेतु परंपरागत व्‍यवसायों के पुनर्रुध्‍दार, ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वच्‍छता, पेयजल एवं अधोसंरचनात्‍मक विकास हेतु तथ्‍यात्‍मक सुझाव
5. गौ-वंश के संवर्धन, सरंक्षण एवं गौचारण भूमि को अतिक्रमण से मुक्‍त कराने हेतु सुझाव।
6. मत्‍स्‍य विकास, मुर्गीपालन, दुग्‍ध उत्‍पादन, कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्‍करण को बढावा देने हेतु उत्‍पादन एवं निर्यात के संबंध में सुझाव
7. प्रदेश में प्रवाहित समस्‍त नदियों एवं जल स्‍त्रोतों के संरक्षण, संवर्धन एवं पुनर्रुध्‍दार हेतु सुझाव।
8. प्रदेश के वनों, वन्‍य जीवों तथा जैव-विविधता के संरक्षण, संवर्धन एवं पुनर्रुध्‍दार तथा वन ग्रामों में निवासरत जन जीवन की मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु सुझाव।
9. स्‍थानीय पर्यटन को बढावा दिये जाने हेतु मध्‍यप्रदेश में स्थित धार्मिक, नैसर्गिक (प्राकृतिक), ऐतिहासिक धरोहरों/स्‍थलों के विकास हेतु तथ्‍यात्‍मक सुझाव
10. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अधोसंरचनात्‍मक विकास हेतु सरकार के अतिरिक्‍त आम जनों के द्वारा आर्थिक सहयोग प्राप्‍त किये जाने हेतु सुझाव
11. रोजगार एवं उद्योग के क्षेत्र में गुणात्‍मक सुधार हेतु क्षेत्र विशेष जैसे- जिला, ब्‍लॉक, नगर, ग्राम आदि में स्‍थापित किये जा सकने वाले उद्योग (निर्माण उद्योग, खाद्य प्रसंस्‍करण, कृषि उद्योग एवं फर्नीचर उद्योग, कुटीर एवं हथकरघा, टेक्‍सटाई‍ल, खिलौना, स्‍टेशनरी, गृह निर्माण सामग्री, वनोपज प्रसंस्‍करण, औषधि निर्माण आदि)
12. वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत एक जिला एक उत्‍पाद के लिए स्‍थानीय उत्‍पादों के उत्‍पादन एवं निर्यात हेतु सुझाव
13. प्रदेश के पुराने शहरों में सड़को/गलियारों के चौड़ीकरण, ऐतिहासिक व पुरानें बाजारों के पुनर्विकास एवं अतिक्रमण/झुग्गी मुक्‍त शहरों की परिकल्‍पना हेतु सुझाव
14. सड़क, पुल, पार्कों एवं अन्य अधोसंरचनात्‍मक विकास हेतु सुझाव।
15. जन स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्रों पर सुझाव
16. महिला एवं बाल विकास से संबंधित क्षेत्रों पर सुझाव
17. सामाजिक सुधार जैसे- दिव्‍यांगजन/भिखारियों/आवासहीन/बेसहारा जनों आदि के कल्‍याण हेतु सुझाव
18. राजस्व संग्रहण को बढावा देने हेतु सुझाव
19. प्रशासनिक सुधार से संबंधित सुझाव
20. अन्य महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित सुझाव

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं:-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक से पत्राचार हेतु पता:
संचालक बजट
वित्‍तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्‍त विभाग, मंत्रालय,
भोपाल, मध्‍यप्रदेश 462004  

All Comments
Reset
435 Record(s) Found

Deep Gautam 1 month 22 hours ago

Education and Digital Inclusion
Establish digital classrooms with free internet access in government schools.
Introduce an “Adopt a Government School” scheme to encourage financial and infrastructural support from citizens, alumni, and organizations.

Deep Gautam 1 month 22 hours ago

Power Sector and Infrastructure सुधार
Implement real-time smart metering with mobile app-based billing to ensure transparency and reduce disputes.
Replace old overhead electrical lines with underground cabling in urban and semi-urban areas in a phased manner.

Deep Gautam 1 month 22 hours ago

Green Energy and Employment
Promote solar rooftop systems and biogas plants in every Gram Panchayat with financial incentives.
Launch short-term Green Energy Technician skill programs for youth to generate local employment and ensure maintenance support.

Deepakyadav 1 month 1 day ago

जन सेवा मित्रों को वापस लो
उन्होंने आपकी सरकार बनाने में काफी मदद की है
सरकार बनने के बाद उनको इस तरह भूल जाना यह आपके लिए शोभा नहीं देता

Jitendra Dharve 1 month 2 days ago

मैं जितेन्द्र पिता वालसिंह धार्वे, ग्राम बेगंदा (खरगोन) से सिविल इंजीनियरिंग छात्र हूँ। सुझाव: 1. RES द्वारा प्राक्कलित मार्ग रसवां-डाबरी (6.25km, ₹136.33 Lakh) व मार्ग बेगंदा-दगड़ी फाटे (1.50km, ₹49.48 Lakh) को स्वीकृति दें। 2. ग्राम बेगंदा में मिनी आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण। 3. क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की स्थापना। ये कार्य ग्रामीण विकास हेतु अनिवार्य हैं। आशा है इन तकनीकी प्रस्तावों को बजट 2026-27 में स्थान मिलेगा।

Jitendra Dharve 1 month 2 days ago

मैं जितेन्द्र पिता वालसिंह धार्वे, ग्राम बेगंदा (खरगोन) से सिविल इंजीनियरिंग छात्र हूँ। सुझाव: 1. RES द्वारा प्राक्कलित मार्ग रसवां-डाबरी (6.25km, ₹136.33 Lakh) व मार्ग बेगंदा-दगड़ी फाटे (1.50km, ₹49.48 Lakh) को स्वीकृति दें। 2. ग्राम बेगंदा में मिनी आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण। 3. क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की स्थापना। ये कार्य ग्रामीण विकास हेतु अनिवार्य हैं। आशा है इन तकनीकी प्रस्तावों को बजट 2026-27 में स्थान मिलेगा।

ATHARVA GITE 1 month 2 days ago

मैं पंडित पवन कुमार गीते यह सुझाव देता हूं कि आपके बजट में जो गांव में श्री राम मंदिर है उन पर ध्यान दिया जाए एवं वाह पर के जो पुजारी कार्य करते हैं उन पर एक विशेष पैकेज लागू किया जाए बजट के माध्यम से जिससे कि उन मंदिरों की भी व्यवस्था सुधरे एवं जो वहां पर पूजन पाठ करने वाले पुजारीबंधु है जीवन में कुछ सुधार हो वह अभी भी आर्थिक परिस्थितियों से गुजर रहे हैं उन्हें कुछ भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाए क्योंकि उनका जीवन सुधार हो मजबूत बने हम विकसित ग्राम

Shailendra Singh Dabi 1 month 2 days ago

विकसित मध्यप्रदेश के लिए मध्यप्रदेश को समझना जरुरी है ताकि प्रदेश का सही विकसित मध्यप्रदेश तैयार हो, इसमें समझना होगा की प्रदेश आदिवासी बाहुल्य राज्य है तो सबसे पहले प्रदेश के आदिवासियों को हर विधा में सर्वश्रेठ बनाये बाकि सब लोग पहले से ही श्रेष्ठ है तो प्रदेश को सिर्फ और सिर्फ आदिवासियों के लिए ही कार्य करना है। शासन का एक पैसा भी किसी और मद में किसी और कार्य के लिए खर्च नहीं करना है। तभी प्रदेश विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्य प्राप्त कर पायेगा।

Komal parmar 1 month 2 days ago

प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल में किताबें एनसीईआरटी लागू करें जिसके कारण सरकारी विद्यालयों में एवं प्राइवेट संस्था में किताबों की फीस ज्यादा देना ना पड़े