मध्यप्रदेश बजट 2026-27 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें
बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास व आम नागरिकों के खुशहाल जीवन को साकार करने, सतत् विकास की गति बनाये रखने, आधारभूत सुविधाओ का विकास व सभी वर्गों के कल्याण में महत्वपूर्ण साधन रहा है।
माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में बजट के माध्यम से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के विस्तार के साथ-साथ, रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे है। प्रदेश में शासन एवं उसकी आनुषंगिक संस्थाओं द्वारा एक लाख से अधिक पदों की पूर्ति की जाना लक्षित है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा संकल्पित विकसित भारत @2047 के लक्ष्य में मध्यप्रदेश भी अपना योगदान देने लिए अग्रसर है तथा इसी तर्ज पर विकसित मध्यप्रदेश@2047 का विजन तैयार किया जा रहा है। इन निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति को ध्यान में रखते हुये वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिये प्रदेश के बजट को स्वरूप दिया जाना है।
प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों से प्राप्त सुझावों, मार्गदर्शन, प्राथमिकताओं आदि से प्रदेश का बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम बनेगा। प्रदेश की राजस्व आय में वृध्दि के सुझाव भी बजट को और अधिक लोक कल्याणकारी स्वरूप देने में सहयोग देंगे।
MPMYGov द्वारा आपके सुझाव, मार्गदर्शन आमंत्रित है। कृपया सुझाव दिनांक 18 दिसम्बर, 2025 तक उपलब्ध करावें। सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला, पिनकोड एवं मोबाइल नं. भी अंकित करे ।
मुख्य क्षेत्र :-
1. हरित ऊर्जा जैसे बायो गैस, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा एवं सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु संभावित स्थलों के संबंध में सुझाव
2. विद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार जैसे-स्मार्ट मीटर, एव्हरेज बिल की जगह एक्च्युअल बिल, विद्युत के पुराने तारों के स्थान पर केबल तार स्थापित करने, सडकों के मध्य आने वाले पोल को प्रतिस्थापित करने, अस्थाई विद्युत कनेक्शनों को स्थाई विद्युत कनेक्शनों में परिवर्तित करने हेतु तथ्यात्मक सुझाव
3. परिवहन के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हेतु सडकों (जिला मार्ग, राज्य मार्ग एवं अन्तर्राज्यीय मार्ग) के विकास हेतु तथ्यात्मक सुझाव एवं ई-परिवहन को बढावा देने हेतु सुझाव/विचार/प्रस्ताव
4. ग्रामीण विकास हेतु परंपरागत व्यवसायों के पुनर्रुध्दार, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, पेयजल एवं अधोसंरचनात्मक विकास हेतु तथ्यात्मक सुझाव
5. गौ-वंश के संवर्धन, सरंक्षण एवं गौचारण भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु सुझाव।
6. मत्स्य विकास, मुर्गीपालन, दुग्ध उत्पादन, कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण को बढावा देने हेतु उत्पादन एवं निर्यात के संबंध में सुझाव
7. प्रदेश में प्रवाहित समस्त नदियों एवं जल स्त्रोतों के संरक्षण, संवर्धन एवं पुनर्रुध्दार हेतु सुझाव।
8. प्रदेश के वनों, वन्य जीवों तथा जैव-विविधता के संरक्षण, संवर्धन एवं पुनर्रुध्दार तथा वन ग्रामों में निवासरत जन जीवन की मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु सुझाव।
9. स्थानीय पर्यटन को बढावा दिये जाने हेतु मध्यप्रदेश में स्थित धार्मिक, नैसर्गिक (प्राकृतिक), ऐतिहासिक धरोहरों/स्थलों के विकास हेतु तथ्यात्मक सुझाव
10. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अधोसंरचनात्मक विकास हेतु सरकार के अतिरिक्त आम जनों के द्वारा आर्थिक सहयोग प्राप्त किये जाने हेतु सुझाव
11. रोजगार एवं उद्योग के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हेतु क्षेत्र विशेष जैसे- जिला, ब्लॉक, नगर, ग्राम आदि में स्थापित किये जा सकने वाले उद्योग (निर्माण उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि उद्योग एवं फर्नीचर उद्योग, कुटीर एवं हथकरघा, टेक्सटाईल, खिलौना, स्टेशनरी, गृह निर्माण सामग्री, वनोपज प्रसंस्करण, औषधि निर्माण आदि)
12. वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद के लिए स्थानीय उत्पादों के उत्पादन एवं निर्यात हेतु सुझाव
13. प्रदेश के पुराने शहरों में सड़को/गलियारों के चौड़ीकरण, ऐतिहासिक व पुरानें बाजारों के पुनर्विकास एवं अतिक्रमण/झुग्गी मुक्त शहरों की परिकल्पना हेतु सुझाव
14. सड़क, पुल, पार्कों एवं अन्य अधोसंरचनात्मक विकास हेतु सुझाव।
15. जन स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्रों पर सुझाव
16. महिला एवं बाल विकास से संबंधित क्षेत्रों पर सुझाव
17. सामाजिक सुधार जैसे- दिव्यांगजन/भिखारियों/आवासहीन/बेसहारा जनों आदि के कल्याण हेतु सुझाव
18. राजस्व संग्रहण को बढावा देने हेतु सुझाव
19. प्रशासनिक सुधार से संबंधित सुझाव
20. अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित सुझाव
आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं:-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक से पत्राचार हेतु पता:
संचालक बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय,
भोपाल, मध्यप्रदेश 462004
BrahmDevYadav 10 hours 56 min ago
सुझाव:-
1. आधारभूत संरचना और संरक्षण:-
* सड़क और कनेक्टिविटी:- प्रमुख स्थलों और उनके आसपास के गांवों तक बेहतर सड़क संपर्क सुनिश्चित करें।
* बुनियादी सुविधाएं:- पर्यटन स्थलों पर साफ-सफाई,पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करें।
Andaluri Srinivas 10 hours 56 min ago
Provision oral health in rural
BrahmDevYadav 10 hours 58 min ago
मध्य प्रदेश में धार्मिक,प्राकृतिक और ऐतिहासिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत संरचना का विकास, होम-स्टे जैसी स्थानीय योजनाओं को बढ़ावा,सांस्कृतिक और साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और संरक्षण प्रयासों को बढ़ाने जैसे तथ्यात्मक सुझाव दिए जा सकते हैं। ओरछा, खजुराहो और सांची जैसे प्रमुख स्थलों के अलावा, अन्य स्थानों पर भी विकास परियोजनाओं की आवश्यकता है।
Andaluri Srinivas 10 hours 59 min ago
Provision identifying bright minds in Govt schools and nurture them for higher education
BrahmDevYadav 11 hours 20 sec ago
* सामुदायिक सशक्तिकरण:- स्थानीय समुदायों को सशक्त किया जाए और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में महिलाओं की
भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
* डिजिटल कनेक्टिविटी:- ई-गवर्नेंस सुविधाओं का विस्तार किया जाए और प्रत्येक पंचायत में नागरिक सेवा केंद्र स्थापित
किए जाएं।
BrahmDevYadav 11 hours 1 min ago
* स्वच्छ जल और स्वच्छता:- स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित
किया जाए।
* कृषि और पशुपालन:- किसानों को नई कृषि तकनीकों के बारे में शिक्षित किया जाए और पशु आश्रयों की सुविधा प्रदान
कर डेयरी और भेड़ पालन जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए।
Andaluri Srinivas 11 hours 1 min ago
Provision optional vaccines as per WHO , India
BrahmDevYadav 11 hours 2 min ago
* स्वास्थ्य और शिक्षा:- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अस्पताल और अच्छी तरह से सुसज्जित स्कूलों की स्थापना की जाए ताकि
स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज और शिक्षा के लिए शहरों की ओर पलायन न करना पड़े।
* आजीविका के वैकल्पिक स्रोत:- ग्रामीण आबादी को ईंधन के लिए लकड़ी पर निर्भरता कम करने हेतु वैकल्पिक ऊर्जा
स्रोत (जैसे बायो/गोबर गैस) प्रदान किए जाएं। साथ ही,आय के स्थायी स्रोत जैसे कुटीर उद्योग,स्वयं सहायता समूहों के
माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा किए जाएं।
Andaluri Srinivas 11 hours 2 min ago
Provision road safety enhancements
Andaluri Srinivas 11 hours 3 min ago
Provision MP role in Indias commitment for carbon reduction