You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Youth Resource Centers

Start Date: 24-04-2023
End Date: 31-05-2023

युवा संसाधन केंद्र: एक सुझाव देगा मजबूती ...

See details Hide details

युवा संसाधन केंद्र: एक सुझाव देगा मजबूती

यूथ से कल है, समाज है और प्रदेश के साथ देश भी। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस सूत्र को आत्मसात किया और आने वाले कल की इस युवा पौध को सशक्त करने की तरफ बढ़ गए।

इसी मंशा को आगे रखकर माननीय मुख्यमंत्री जी ने मार्च माह में आयोजित किए गए यूथ महापंचायत में प्रदेश के विभिन्न जिलों में युवा संसाधन केंद्र स्थापित करने का विचार प्रकट किया। युवा संसाधन केंद्र युवाओं के लिए एक बहुउद्देशीय सुविधा है, जो युवाओं के लिए सेवा, सूचना और गतिविधियों की एक बड़ी श्रृंखला प्रदान करता है।

उद्देश्य

जैसा कि नाम से पता चल रहा है, युवा संसाधन केंद्र का मुख्य उद्देश्य हर जिले में एक 'वन स्टॉप सोल्यूशन सेंटर' बनाना है। जहां युवाओं से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी, सेवाएं तथा संसाधन प्राप्त हो सकें।

युवा तय करें, कैसा हो केंद्र

युवाओं के लिए स्थापित किए जाने वाले केंद्र की अवधारणा अगर इसी समुदाय के सुझाव से तय की जाए, तो इसका सुदृढ़ीकरण और स्थायित्व रहेगा। इसलिए युवा केंद्रों के लिए यहां संचालित होने वाली गतिविधियों एवं आवश्यकताओं के सुझाव भी स्वयं युवाओं से ही आना चाहिए।

सुझाव प्रकट करने के नियम:

१. कृपया अपने सुझाव/प्रविष्टि को इस लिंक के मध्यम से साझा करें।
२. सुझाव/मांग के पीछे क्या तर्क है, इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 100 शब्दों में)
३. सुझाव देने वाले युवा को अपना नाम, ईमेल एड्रेस और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा।
४. सुझाव उपयुक्त एवं सार्थक होना चाहिए।
5. सुझाव देते समय इस बात की कल्पना भी हो कि इससे भावी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकता है।
6. खुद के लिए, समाज के लिए, प्रदेश के युवा के लिए क्या चाहते हैं और ये कैसे होगा, ये भी बताया जा सकता है।
7. किसी अन्य प्लेटफार्म पर देखी गई किसी ऐसी योजना, जो युवा केंद्र के लिए कारगर हो सकती है, का उल्लेख भी सुझाव के तौर पर किया जा सकता है।

युवा संसाधन केन्द्र संबंधी अपने बहुमूल्य सुझाव साझा करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आप अपने सुझाव नीचे कमेन्ट बॉक्स में भी साझा कर सकते हैं।

All Comments
Reset
84 Record(s) Found
140

hcexxxxxbe 2 years 1 month ago

युवाओं को सरकार स्थाई रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऐसी योजना बनाये जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके इस काम को ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुचाऐ जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवा को रोजगार मिल सके

2215730

kunal kishore 2 years 1 month ago

Youth sansadhan kendra is a concept to all available all facility for youth to make his carrier of their choice.youth is a golden period to create a creative and positive shape for betterment for his life and as well as country.my mantra is Yuva life is ajuba life.

13430

Ashishkumarsoni 2 years 1 month ago

1.DIGITALLY CONNECT TO EACH AND EVERY YOUNG PERSON AND CONTINOUSLLY TAKING FEEDBACK TO OUR POLICY LIKE START UP,LOAN APPROVAL IN BANK.
2.IN POLYTECHINQUE COLLEGE NEW IT SKILLS COURSES NEEDED LIKE BLOCKCHAIN,IOT,CLOUDCOMPUTING,E-COMMERECE,SEO ETC.
3.ALUMNI INTERACTION DISTRICT WISE SUCCESFULL BUSSINESSMAN,AND PROFESSIONAL SOCIAL NETWORK NEEDED FOR YOUTH DEVELOPMENT.
4.UPDATION AND SKILLS FORCES NEEDED FOR DIFFERENT SECTORWISE.
5.NAAC NBA ACCREDATION

3735910

Andaluri Srinivas 2 years 1 month ago

Make Youth membership mandatory in each district YRC to avoid abuse of YRC. Make members accountable for the inventory with guidelines of use

139670

Saurabh baderiya 2 years 1 month ago

प्रदेश का साक्षर दिव्यांग युवा की आपबीती इस कार्यप्रणाली की

युवा की सोच युवा रहेने दो , कुछ कार्य प्रणाली को युवा होने दो , बस नाम का डिजिटली करण है कोई सुनने वाला नहीं है कोई पोर्टल वर्क नहीं करते हच जानकारी सबमिट तक है और ऐसे ही हालत है tollfree और विभागों के नम्बरों के भी बंद है न शिकायत कर सकते cm helpline par bhi cyber froud jesi shikyat kanre par bhi poora vibhag susht rehta hai cm helpline compaint nmber 21926401
Mob 8989888894
Saurabh baderiya
Desh ka yuva..

3735910

Andaluri Srinivas 2 years 1 month ago

Conduct sample survey in each district to assess skills and interest of youth. Capture majority and establish district specific by empowering specific needs and interest. Keeping capex in view suggest three tiers of YRCs. In smaller DHQs-Tier 3; medium size DHQs- Tier 2; Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur- Tier 1. In Tier 1 YRCs, think of machinery like 3D printing . In Tier 1&2- test kits as per majority of the interest. Also need to provision custodian of inventory and Opex for each YRC

1263260

Dinesh Singh Arya 2 years 1 month ago

Multiple distric wise center organise, Village level person promoted as center and distric base correct place adopted path.

1263260

Dinesh Singh Arya 2 years 1 month ago

Multiple distric wise center organise, Village level person promoted as center and distric base correct place adopted path.

1263260

Dinesh Singh Arya 2 years 1 month ago

Some type encourage the good understanding and better management thought expression then correct information develop with right majority and Social background then change the whole concept with new ideas, technology,practicess etc.

1263260

Dinesh Singh Arya 2 years 1 month ago

Young can be promoted right target path, Better understanding as follow up the good skill and best practical knowledge and maintain the right job card.