You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Youth Resource Centers

Start Date: 24-04-2023
End Date: 31-05-2023

युवा संसाधन केंद्र: एक सुझाव देगा मजबूती ...

See details Hide details

युवा संसाधन केंद्र: एक सुझाव देगा मजबूती

यूथ से कल है, समाज है और प्रदेश के साथ देश भी। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस सूत्र को आत्मसात किया और आने वाले कल की इस युवा पौध को सशक्त करने की तरफ बढ़ गए।

इसी मंशा को आगे रखकर माननीय मुख्यमंत्री जी ने मार्च माह में आयोजित किए गए यूथ महापंचायत में प्रदेश के विभिन्न जिलों में युवा संसाधन केंद्र स्थापित करने का विचार प्रकट किया। युवा संसाधन केंद्र युवाओं के लिए एक बहुउद्देशीय सुविधा है, जो युवाओं के लिए सेवा, सूचना और गतिविधियों की एक बड़ी श्रृंखला प्रदान करता है।

उद्देश्य

जैसा कि नाम से पता चल रहा है, युवा संसाधन केंद्र का मुख्य उद्देश्य हर जिले में एक 'वन स्टॉप सोल्यूशन सेंटर' बनाना है। जहां युवाओं से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी, सेवाएं तथा संसाधन प्राप्त हो सकें।

युवा तय करें, कैसा हो केंद्र

युवाओं के लिए स्थापित किए जाने वाले केंद्र की अवधारणा अगर इसी समुदाय के सुझाव से तय की जाए, तो इसका सुदृढ़ीकरण और स्थायित्व रहेगा। इसलिए युवा केंद्रों के लिए यहां संचालित होने वाली गतिविधियों एवं आवश्यकताओं के सुझाव भी स्वयं युवाओं से ही आना चाहिए।

सुझाव प्रकट करने के नियम:

१. कृपया अपने सुझाव/प्रविष्टि को इस लिंक के मध्यम से साझा करें।
२. सुझाव/मांग के पीछे क्या तर्क है, इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 100 शब्दों में)
३. सुझाव देने वाले युवा को अपना नाम, ईमेल एड्रेस और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा।
४. सुझाव उपयुक्त एवं सार्थक होना चाहिए।
5. सुझाव देते समय इस बात की कल्पना भी हो कि इससे भावी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकता है।
6. खुद के लिए, समाज के लिए, प्रदेश के युवा के लिए क्या चाहते हैं और ये कैसे होगा, ये भी बताया जा सकता है।
7. किसी अन्य प्लेटफार्म पर देखी गई किसी ऐसी योजना, जो युवा केंद्र के लिए कारगर हो सकती है, का उल्लेख भी सुझाव के तौर पर किया जा सकता है।

युवा संसाधन केन्द्र संबंधी अपने बहुमूल्य सुझाव साझा करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आप अपने सुझाव नीचे कमेन्ट बॉक्स में भी साझा कर सकते हैं।

All Comments
Reset
84 Record(s) Found
77090

Ramkhilawan Patel 2 years 2 months ago

राष्ट्रीय विकास में बहु-फलकीय योगदान हेतु युवाओं को योग्य बनाने वाले अवसरों को तलाशने में सहयोग करे

2215980

kunal kishore 2 years 2 months ago

Yuva sansadhan kendra is a concept of available all facility for development of youth.this kendra should be run by youth for follow youth feeling and their needs.it is a time of diversion in wrong field and activity.proper support and solution should be given to young generation.

850

Sajal Jain 2 years 2 months ago

युवा संसाधन केन्द्र में युवराज की भागीदारिता ज्यादा हो।

850

Sajal Jain 2 years 2 months ago

युवा संसाधन केन्द्र युवाओं के भविष्य के लिए आधारभूत सहयोग प्रदान करने वाला
एवं कैरियर मार्गदर्शक के रूप में होना चाहिए, जिसमें समस्त युवाओं के रोजगार एवं अन्य
समस्याओं की काउंसलिंग की जाये।

  •