You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting Suggestions for Madhya Pradesh State Youth Policy

Start Date: 27-12-2022
End Date: 03-01-2023

मध्यप्रदेश सरकार बना रही है 'राज्य युवा नीति, इसे प्रभावी बनाने ...

See details Hide details


मध्यप्रदेश सरकार बना रही है 'राज्य युवा नीति, इसे प्रभावी बनाने आप भी दें अपने सुझाव

युवाओं को सशक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 'राज्य युवा नीति' बनाई जा रही है। इसकी घोषणा 23/24 जुलाई को आयोजित यूथ महापंचायत के दौरान की गई थी। इस नीति का विज़न मध्यप्रदेश के युवाओं को सशक्त करना है ताकि वह अपनी क्षमता का पूर्ण विकास कर सकें तथा राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में अपना प्रभावी योगदान कर सकें।

माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस नीति को एक व्यापक और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। आप अपने सुझाव https://mp.mygov.in के साथ साझा कर सकते हैं। आपके सुझाव नीति को व्यवहारिक, समावेशी और प्रभावपूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के उद्देश्य निम्नानुसार हैं—

1. युवाओं को आत्मविश्वासपूर्ण, नवप्रवर्तनशीन, उद्यमी एवं जोखिम लेने के लिये तैयार करना - Confident, Innovative, Enterprising and not Risk Averse
2. आर्थिक और वित्तीय व्यवस्था एवं संरचना के प्रति जागृत जानकार - Financially aware
3. मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ - Physically and Mentally Healthy
4. पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार - Responsible Towards Environment
5. समावेशी एवं न्यायपूर्ण - Inclusive and Just
6. प्रतिभागिता के भाव से युक्त - Possess Sporting spirit
7. वैज्ञानिक स्वभाव एवं दृष्टिकोण से युक्त - Possess Scientific Temper
8. तथ्यों के आधार पर युक्तियुक्त निर्णय लेने में समर्थ - Informed Decision Makers
9. अपनी संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति आदर भाव से युक्त - Respect for cultural Ethos
10. राष्ट्र निर्माण हेतु प्रतिबद्ध - Nation Builder
11. भविष्य में नेतृत्व प्रदान करने हेतु समर्थ - Leaders of Tomorrow
12. रोजगार हेतु स्वयं को शिक्षा और कौशल प्रदान करने हेतु तैयार - Educate and skill themselves for Employment

इन उद्देश्यों को सार्थक करने हेतु मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के कार्यक्षेत्र निम्नानुसार लिए गए हैं —

• शिक्षा एवं कौशल
• रोज़गार एवं उद्यमिता
• स्वास्थ्य
• युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य
• जीवन के लिए खेल
• मेरा प्रदेश, मेरा गौरव – कला, साहित्य, संस्कृति, विरासत और विविधता
• संवहनीय पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूकता
• समावेशन एवं न्यायसंगतता

विचार और सुझाव साझा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी,2023 है।

आप अपने सुझाव निम्नलिखित क्रम में भेज सकते हैं:-
कार्यक्षेत्र:-
सुझाव:-
टिप्पणी:

मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के संबंध उपरोक्त कार्यक्षेत्रों पर आप अपने सुझाव नीचे comment box में साझा करें।

All Comments
Reset
372 Record(s) Found

HarshNigam 2 years 9 months ago

Education system should be more practical Based and full of life skills. It Is should include overall development and practical skills.

YourName suraj Jhariya 2 years 9 months ago

मामा जी आपसे मेरा निवेदन है सभीआप ऐसी नीति बनानी चाहिए कि हमको हमारे गांव पंचायत में रहकर ही हम भी देश के अन्य विकास के कार्यों में सहयोग कर सके और कोई भी युवा अगर कोई उद्यम खोलना चाहता है खुद का व्यापार करना चाहता है तो उसे बैंक का चक्कर न काटना पढ़े और एक फॉर्म फॉर्मेट निकालिए आप वह फॉर्मेट भरे और अगर वह लोन के काबिल है या कुछ एक category-wise रखिए जिसमें अगर वह आता है तो उसे सरकार की तरफ से राशि मिले ना कि बैंक की तरफ से बैंक से राशि मिलने में बहुत टाइम लगता है और बहुत सारी फॉर्मेलिटी होते ह

Raju Gurjar 2 years 9 months ago

Introduction My Story N THE FINAL day of my sophomore year of high school, I was hit in the face with a baseball my classmate took a full swing, the bat slipped out of his hands and came flying toward me before striking me directly between the eyes. I have no memory of the moment of impact. The bat smashed into my face with such force that it crushed my nose into a distorted U-shape. The collision sent the soft tissue of my brain slamming into the inside of my skull. Immediately, a wave of swell

SureshKumar 2 years 9 months ago

राज्य युवा निति में मेरे अनुसार युवाओं के लिए रोजगार ऋण देने कि नई योजनाएं लानी चहिए और रोजगार के लिए निकाली गई पुरानी योजनाओं पर भी ध्यान देना चहिए | अगर शिक्षा निति की बात की जाए तो उच्च शिक्षा को एक समान फीस लेकर देना चाहिए या फ्री कर देना चाहिए| मैं अपने विचार यहाँ लिखने की सोच रहा हूँ - https://intradayshare.in/

Sheetalbhannariya 2 years 9 months ago

पृथ्वी हमारी धरोहर है,इसकी रक्षा करना हमारा कर्त्तव्य है। प्रकृति द्वारा कुछ चीजें उपहार के रूप में मिली हैं। प्रकृति ने हमें सूर्य, चाँद, हवा, जल, धरती, नदियां, पहाड़, हरे-भरे वन और धरती के नीचे छिपी हुई खनिज सम्पदा धरोहर के रूप में हमारी सहायता के लिए प्रदान किये हैं। मनुष्य अपनी मेहनत से धन कमा सकता है लेकिन प्रकृति की धरोहर को अथक प्रयास करने के पश्चात भी बढ़ा नहीं सकता।।आज दुःख इस बात का है कि विवेकशील प्राणी

yogendralochib 2 years 9 months ago

राज्य युवा निति में मेरे अनुसार युवाओं के लिए ऋण मुक्त उच्च शिक्षा हो जिसमे बैंक गारंटी आदि की कोई आवश्यकता न हो | एसी व्यवस्था की जानी चाहिए कि जो युवा बेरोजगार है एवं स्किल से युक्त है उन्हें बिना ब्याज के लौन देकर व्यवसाय शुरू करवाया जाये एवं जो उच्च शिक्षा की तरफ जाना चाहते है उन्हें भी लौन मिले जिसे चुकाने की बाध्यता एक निश्चित समय तक न हो साथ ही लोन ब्याज मुक्त हो. मैं अपने विचार यहाँ लिखने की सोच रहा हूँ - https://manspedia.com

RitikaRanjan 2 years 9 months ago

Education system should be more practical Based and full of life skills. It Is should include overall development and practical skills.

RaiSinghMandloi 2 years 9 months ago

Education system should be more practical Based and full of life skills. It Is should include overall development and practical skills.

jagdish badkul 2 years 9 months ago

3. मुख्यमंत्री कार्यालय की विशेष शाखा।
प्रोजेक्ट पहले चरण से पास होने के बाद ही दूसरे चरण को भेजी जावेगा, इसी तरह दूसरे चरण से तीसरे चरण की और भेजा जावेगा।
प्रोजेक्ट को निरस्त करने का हर चरण पर तार्किक कारण देना होगा। जिसको युवा पोर्टल के माध्यम से देख सकेंगे। पहले चरण पर प्रोजेक्ट को निरस्त करने को युवा सीधे दूसरे चरण या तीसरे चरण पर अपील के माध्यम से चुनौती दे सकते हैं।
इसके फायदे यह होंगे की युवाओं की रचनात्मकता का लाभ प्रदेश के लिए लिया जा सकेगा तथा बेरोजगारी की समस्या भी हल होगी।

jagdish badkul 2 years 9 months ago

बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए, प्रदेश के 52 जिलों के कलेक्टर कार्यालय में एक विशेष सेल स्थापित की जानी चाहिए। जहां उस जिले के युवा, जिले/प्रदेश/देश की उभरती हुई समस्या लेकर आएंगे, परंतु उस समस्या से निदान दिलाने के लिए तार्किक और व्यवहारिक रूप से तैयार प्रोजेक्ट लेकर आएंगे। जिसको उनको स्वयं ही ऑपरेट करना होगा।
प्रोजेक्ट का तीन चरणों पर एग्जामिन परीक्षण किया जाएगा 1.कलेक्टर कार्यालय में विशेष सेल में पदस्थ विशेषज्ञ। 2. संबंधित विभाग, 3. मुख्यमंत्री कार