You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting Suggestions for Madhya Pradesh State Youth Policy

Start Date: 27-12-2022
End Date: 03-01-2023

मध्यप्रदेश सरकार बना रही है 'राज्य युवा नीति, इसे प्रभावी बनाने ...

See details Hide details


मध्यप्रदेश सरकार बना रही है 'राज्य युवा नीति, इसे प्रभावी बनाने आप भी दें अपने सुझाव

युवाओं को सशक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 'राज्य युवा नीति' बनाई जा रही है। इसकी घोषणा 23/24 जुलाई को आयोजित यूथ महापंचायत के दौरान की गई थी। इस नीति का विज़न मध्यप्रदेश के युवाओं को सशक्त करना है ताकि वह अपनी क्षमता का पूर्ण विकास कर सकें तथा राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में अपना प्रभावी योगदान कर सकें।

माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस नीति को एक व्यापक और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। आप अपने सुझाव https://mp.mygov.in के साथ साझा कर सकते हैं। आपके सुझाव नीति को व्यवहारिक, समावेशी और प्रभावपूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के उद्देश्य निम्नानुसार हैं—

1. युवाओं को आत्मविश्वासपूर्ण, नवप्रवर्तनशीन, उद्यमी एवं जोखिम लेने के लिये तैयार करना - Confident, Innovative, Enterprising and not Risk Averse
2. आर्थिक और वित्तीय व्यवस्था एवं संरचना के प्रति जागृत जानकार - Financially aware
3. मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ - Physically and Mentally Healthy
4. पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार - Responsible Towards Environment
5. समावेशी एवं न्यायपूर्ण - Inclusive and Just
6. प्रतिभागिता के भाव से युक्त - Possess Sporting spirit
7. वैज्ञानिक स्वभाव एवं दृष्टिकोण से युक्त - Possess Scientific Temper
8. तथ्यों के आधार पर युक्तियुक्त निर्णय लेने में समर्थ - Informed Decision Makers
9. अपनी संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति आदर भाव से युक्त - Respect for cultural Ethos
10. राष्ट्र निर्माण हेतु प्रतिबद्ध - Nation Builder
11. भविष्य में नेतृत्व प्रदान करने हेतु समर्थ - Leaders of Tomorrow
12. रोजगार हेतु स्वयं को शिक्षा और कौशल प्रदान करने हेतु तैयार - Educate and skill themselves for Employment

इन उद्देश्यों को सार्थक करने हेतु मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के कार्यक्षेत्र निम्नानुसार लिए गए हैं —

• शिक्षा एवं कौशल
• रोज़गार एवं उद्यमिता
• स्वास्थ्य
• युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य
• जीवन के लिए खेल
• मेरा प्रदेश, मेरा गौरव – कला, साहित्य, संस्कृति, विरासत और विविधता
• संवहनीय पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूकता
• समावेशन एवं न्यायसंगतता

विचार और सुझाव साझा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी,2023 है।

आप अपने सुझाव निम्नलिखित क्रम में भेज सकते हैं:-
कार्यक्षेत्र:-
सुझाव:-
टिप्पणी:

मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के संबंध उपरोक्त कार्यक्षेत्रों पर आप अपने सुझाव नीचे comment box में साझा करें।

All Comments
Reset
372 Record(s) Found
300

Pankaj maheshwari 1 year 2 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में आदेश होते हुए भी किसी भी पद पर अनुकम्पा नीयुक्ति नही दी जा रही है उसमें।अधिकारी cs acs इन सब लोगो के कार्यालय में।निरन्तर एक साल से आवेंदन दे रहे है पंरन्तु कोई काम नही हो रहा मंत्री भी नही सुन रहे शिक्षा मंत्री इन्दर सिंहजी को तो मंत्री पद से हटाया जाए उनकी वजह से पूरी सरकार की छवि धूमिल हो रही है उनके घर के सदस्य ही फांसी लगा रहे है लोगो की क्या समस्या हल।करेंगे और ना ही कभी करते हैं उनके पास कभी कोई काम।नही होता

22690

HEMRAJSAHU 1 year 2 months ago

ऐसा कानून बनना चाहिए की कोई भी
सरकारी संस्था या निजी एजेंसी किसी भी युवा को किसी भी टेंपरेरिली भर्ती ना करें अगर भर्ती करता है तो उसका भविष्य सुरक्षित रहे

440

KRISHNA KANT PANDYA 1 year 2 months ago

योग शिक्षको की भर्ती कीजिए हर स्कूल में योग और संस्कृत अनिवार्य कीजिए नई शिक्षा नीति पूर्ण रूप से लागू कीजिए

22690

HEMRAJSAHU 1 year 2 months ago

युवा नीति में सरकार वर्ग 3 में 51000 हजार पद करे जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके 11साल बाद भर्ती हो रही है इतना तो बनता है।

2420

Aman rai 1 year 2 months ago

sbse pehla pksh jo ki sarkari Naukri h uske liy m nivedan krunga ki exam m negative marking lai jay aur syllabus ko sbhi exam k Drishtikon s ek jesa bnaya jay ...isse ummid h ki yuva varg taiyaari krte samay kisi visegsg priksha ko focus ni krna hoga usko taiyari s wo koi v exam clear kr skta h

Dusra pksh h mera jo log private sector ya job s Jude huy h unke liy ek sal ka diploma jo practice mode ya training mode m ho jisme use 8/10k tk sallry ho
Jisse ek nyi disha mil ske

24960

Manglesh Verma 1 year 2 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि मध्यप्रदेश में जो योजनाएं जन हितेषी योजनाएं हैं, गरीबों के कल्याण के लिए हैं वह योजनाएं पात्र हितग्राहियों तक पहुंच पा रही है कि नहीं। सर्वे का कार्य किया जाना चाहिए प्रत्येक योजनाओं के सही आंकड़े प्रस्तुत हो शासन के पास ,सरकार के पास तभी विकास के पथ आगे बढ़ा जा सकता है । माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि योजना ,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के द्वारा जो सर्वेक्षण सहायक योजना बनाई गई थी उसके अंतर्गत चयनित सर्वेक्षण सहायकों को सर्वे का कार्य दिया जाए।

34440

Alka Rajput 1 year 2 months ago

माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
देश के युवा आज रोजगार के लिए दर बदर भटक रहें हैं, सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है.. कभी कभी घर परिवार के सदस्यों के दबाव में आकर भी युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की दौड़ में दौड़ने को मजबूर है.. सरकार कुछ ऐसे सरकारी
career counselling center को मूर्त रूप देने का प्रयास कर सकती है जिससे युवा अपनी सही क्षमताओं को पहचान पाने में सक्षम बने, अपने career के लिए सही निर्णय लेने में सक्षम बनें और अपनी कार्य शक्ति को सही समय पर सही जगह लगाकर अपने भविष्य का निर्माण करे।

420

ManishShrivastava 1 year 2 months ago

माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से एक ही निवेदन हैं की युवाओं को रोजगार प्रदान करें
विगत वर्षों में मैने देखा हैं की बहुत से विभाग ऐसे हैं जहां ऐसे लोग बैठे हुए हैं जिन्हें काम ही नहीं आता और पढ़े लिखे युवा बेरोजगार हैं दर दर भटक रहे हैं

आप मध्य प्रदेश की ग्राम पंचायत को ही देखें 23 हजार पंचायत में 90% पंचायतों में ऐसे सचिव हैं जिन्हें काम नहीं आता न सिस्टम वो चला सकते हैं न ही वो इतना पढ़े लिखे हैं मामा जी आपसे निवेदन हैं अगर ग्राम की पंचायत में अगर पढ़े लिखे युवा होंगे

490

vickyrajput 1 year 2 months ago

मध्य प्रदेश सरकार को युवाओ को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना चाहिए। सरकार युवाओ के लिए जो योजनाएं बना रही है, उनका फायदा गरीब युवाओ को मिल भी पा रहा है या नहीं इसके लिए भी सरकार को कुछ कदम उठाने चाहिए।
https://mpscholarship.com/