You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting Suggestions for Madhya Pradesh State Youth Policy

Start Date: 27-12-2022
End Date: 03-01-2023

मध्यप्रदेश सरकार बना रही है 'राज्य युवा नीति, इसे प्रभावी बनाने ...

See details Hide details


मध्यप्रदेश सरकार बना रही है 'राज्य युवा नीति, इसे प्रभावी बनाने आप भी दें अपने सुझाव

युवाओं को सशक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 'राज्य युवा नीति' बनाई जा रही है। इसकी घोषणा 23/24 जुलाई को आयोजित यूथ महापंचायत के दौरान की गई थी। इस नीति का विज़न मध्यप्रदेश के युवाओं को सशक्त करना है ताकि वह अपनी क्षमता का पूर्ण विकास कर सकें तथा राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में अपना प्रभावी योगदान कर सकें।

माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस नीति को एक व्यापक और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। आप अपने सुझाव https://mp.mygov.in के साथ साझा कर सकते हैं। आपके सुझाव नीति को व्यवहारिक, समावेशी और प्रभावपूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के उद्देश्य निम्नानुसार हैं—

1. युवाओं को आत्मविश्वासपूर्ण, नवप्रवर्तनशीन, उद्यमी एवं जोखिम लेने के लिये तैयार करना - Confident, Innovative, Enterprising and not Risk Averse
2. आर्थिक और वित्तीय व्यवस्था एवं संरचना के प्रति जागृत जानकार - Financially aware
3. मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ - Physically and Mentally Healthy
4. पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार - Responsible Towards Environment
5. समावेशी एवं न्यायपूर्ण - Inclusive and Just
6. प्रतिभागिता के भाव से युक्त - Possess Sporting spirit
7. वैज्ञानिक स्वभाव एवं दृष्टिकोण से युक्त - Possess Scientific Temper
8. तथ्यों के आधार पर युक्तियुक्त निर्णय लेने में समर्थ - Informed Decision Makers
9. अपनी संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति आदर भाव से युक्त - Respect for cultural Ethos
10. राष्ट्र निर्माण हेतु प्रतिबद्ध - Nation Builder
11. भविष्य में नेतृत्व प्रदान करने हेतु समर्थ - Leaders of Tomorrow
12. रोजगार हेतु स्वयं को शिक्षा और कौशल प्रदान करने हेतु तैयार - Educate and skill themselves for Employment

इन उद्देश्यों को सार्थक करने हेतु मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के कार्यक्षेत्र निम्नानुसार लिए गए हैं —

• शिक्षा एवं कौशल
• रोज़गार एवं उद्यमिता
• स्वास्थ्य
• युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य
• जीवन के लिए खेल
• मेरा प्रदेश, मेरा गौरव – कला, साहित्य, संस्कृति, विरासत और विविधता
• संवहनीय पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूकता
• समावेशन एवं न्यायसंगतता

विचार और सुझाव साझा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी,2023 है।

आप अपने सुझाव निम्नलिखित क्रम में भेज सकते हैं:-
कार्यक्षेत्र:-
सुझाव:-
टिप्पणी:

मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के संबंध उपरोक्त कार्यक्षेत्रों पर आप अपने सुझाव नीचे comment box में साझा करें।

All Comments
Reset
372 Record(s) Found

RishabhSharma 2 years 8 months ago

कार्यक्षेत्र - व्यवसाय
सुझाव - हर इंटर पास करने वाले छात्र को प्रथम वर्ष में 1 लाख का लोन लागु करना चाहिए, और अगर छात्र उसे यूज करके पुनः साल के अंतिम चरण में जमा करते हैं तो आपको लोन की सीमा बढ़ा देनी चाहिए और नहीं भरते हैं तो प्राइवेट कंपनी में नौकरी करवाकर सैलरी का 25% हिस्सा देकर बाकी 25% से उसे पूरा करना चाहिए। जिससे उन्हें व्यापार करने में आसानी होगी, और इंटमीडिएट की कच्छा में व्यापार संबंधी एक टीचर की व्यवस्था की जाए।

टिप्पणी - ऐसा नियम पूरे देश में लागू होना चाहिए।

Vikashpawar 2 years 8 months ago

Pradesh ke sabhi schools collages shopping malls hospitals community health center govt private office s sabhi isthano pe fire safety mock drills compulsory ki jaye aur fire safety awarness programs chalya jaye jisse fire safety awarness badegi pta hoga fire control kaise krna rescue kaise karna hai safe bahr kaise niklna hai aur every district hospitals me fire officer appoint kijiye Nation fire service college pass out.

Anil Kumar Chauhan 2 years 8 months ago

महोदय, आम लोगों के लिए जंगलों व सड़क, नहर व रेलवे के किनारे ड्यूरियन फल Durio zebithianus,अफ्रीकी कटहल Treculia africana veriety africana, अफ्रीकी बूश मैंगो Irvingia gabonansis, सफावो फल Dacryoedes edulis, रामबूतन लीची Nephelium lappacium,एवोकाडो Persia americana, माया ब्रेड नट Brosimum alicastrum, कैमू- कैमू Myrcearia dubia, बिली गोट प्लम Terminalia ferdinandiana,मोरिश पाम Mauritea flexuosa, गोजी बेरी Lycium barberum,मेक्सिकन पेड़ पालक Cnidoschulus Chayamansa, पेड़ पालक Pisonia grandis alva

Anil Kumar Chauhan 2 years 8 months ago

महोदय, आम लोगों के लिए जंगलों व सड़क, नहर व रेलवे के किनारे ड्यूरियन फल Durio zebithianus,अफ्रीकी कटहल Treculia africana veriety africana, अफ्रीकी बूश मैंगो Irvingia gabonansis, सफावो फल Dacryoedes edulis, रामबूतन लीची Nephelium lappacium,एवोकाडो Persia americana, माया ब्रेड नट Brosimum alicastrum, कैमू- कैमू Myrcearia dubia, बिली गोट प्लम Terminalia ferdinandiana,मोरिश पाम Mauritea flexuosa, गोजी बेरी Lycium barberum,मेक्सिकन पेड़ पालक Cnidoschulus Chayamansa, पेड़ पालक Pisonia grandis alva

Abhishek Vishwakarma 2 years 8 months ago

Dear sir,Madhya Pradesh is home to around 286 engineering colleges.but there is on big problem "No Big IT/Software Techpark, IT Technology" like Bengaluru, Pune, Gurugram -we need one city like this. like a development we want.

Lakhan anjana 2 years 8 months ago

युवाओं को खेल के रुचि के लिए तैयार करना चाहिए।
कार्यक्षेत्र:-युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य
सुझाव:-प्रशिक्षण प्राप्त योग्य युवाओं को नेतृत्व को मौके दिए जाने चाहिए।युवाओं को समाज सेवा हेतु प्रोत्साहित करना तथा समाजसेवी युवाओं को विभिन्न सक्सेस के अवसरों को प्रदान किया जाना चाहिए।
टिप्पणी:-युवाओं को नेतृत्व प्रशिक्षण दिए जाएं।पुरस्कारों,योजनाओं और सामाजिक क्षेत्र में रोजगार भी निकले जाएं।

HemendraThakur 2 years 8 months ago

युवा नीति में सबसे महत्वपूर्ण अंग है उसकी शिक्षा और प्रतिवर्ष आय जब युवा शिक्षित हो जाएगा और उसकी शिक्षा के अनुसार जब उसे रोजगार मिलेगा तभी वह अपने भविष्य को देख सकता है शिक्षा में अब चिड़िया तोता मैना को छोड़कर हमें साइंस और टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर को 6th क्लास ऐसे ही लाना पड़ेगा और दसवीं से Basic मुचल फंड इन्वेस्टमेंट के बारे में समझाना होगा जिससे वह जब कॉलेज पढ़ने आएगा तो उसे बहुत कुछ पता रहेगा तो वह खुद भी रोजगार कर सकता है, रोजगार बना भी सकता है.. आशा करता हूं आप इस पर भीविचार करेंगे धन्यवाद.