You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting suggestions to make Ladli Laxmi Yojana more effective

Start Date: 19-03-2022
End Date: 25-03-2022

लाड़ली लक्ष्मी योजना से उज्जवल हो रहा बेटियों का भविष्य

...

See details Hide details


लाड़ली लक्ष्मी योजना से उज्जवल हो रहा बेटियों का भविष्य



इस योजना को और प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव दीजिए

लाड़ली लक्ष्मी योजना ने प्रदेश में जन्म लेने वाली बच्चियों के भविष्य को उज्जवल करने का काम किया है। यह योजना पूरे देश में सराही गई है और अन्य राज्यों ने भी इसका अनुसरण किया है। योजना के अमल के बाद प्रदेश में अब बालिकाओं को बोझ नहीं समझा जाता और बालिकाओं के लिंग अनुपात में भी वृद्धि हुई है। इस योजना को और कैसे प्रभावी बनाया जाए, इस पर विचार हेतु सुझाव आमंत्रित हैं।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों के लिए योजना बनाने हेतु गठित मंत्री समूह-
1. श्री विश्वास सारंग
2. सुश्री मीना सिंह मांडवे
3. श्री कमल पटेल
4. सुश्री उषा ठाकुर

आप अपने सुझाव नीचे Comment box में दे सकते हैं।

All Comments
Reset
33 Record(s) Found
832980

Govind Sharma 3 years 4 months ago

मान्यवर,
लाड़ली लक्ष्मी योजना देश ही नहीं बल्कि विश्व की एक ऐसी योजनाएं जिसने बेटियों पर लोगों की मानसिकता को बदल कर रख दिया है। जिस बेटी को जन्म लेते ही उसे भोज समझा जाता है उस मानसिकता को समाप्त कर देने की योजना है। खुदा इस योजना को और प्रभावी रूप से तथा और सरल सुव्यवस्थित रुप से इसका निर्माण करने से लोगों की मानसिकता में अपार बदलाव देखने को मिल सकता है। बेटियों के लिए शिक्षा के साथ-साथ उनमें कौशल रोजगार एवं नौकरियां उनके हाथों में दे कर के उन्हें पहली पंक्ति में खड़ा कर देने की आवश्यकता है।

23990

Pawan kumar vishwakarma 3 years 4 months ago

लाड़ली लक्ष्मी योजना में द्वितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पूर्व माता या पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो को नियम हटा देना चाहिए सभी जन्म लेने वाली कन्याओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलना चाहिए तथा जिस परिवार में माता पिता के यहां कन्या कन्या जन्म लिया हो उनको मुख्यमंत्रीकन्या अभि भावक सम्मान निधि 200000 दो लाख मिलना चाहिए

23990

Pawan kumar vishwakarma 3 years 4 months ago

लाड़ली लक्ष्मी योजना ने प्रदेश में जन्म लेने वाली बच्चियों के भविष्य को उज्जवल करने का काम किया सरकार इस को धन्यवाद देना चाहिए तथा जो कन्या जन्म लेती हैं उनके पालन पोषण पढ़ाई लिखाई से शादी तक तथा शासकीय सेवा नौकरी तक का हर कन्याओं को आश्रय देना चाहिए तथा कन्या के अभिभावक माता पिता जिनके यहाँ कन्या ने जन्म लिया है उनको वधाई के रूप में मुख्यमंत्री सम्मान निधि 100000 एक लाख मिलना चाहिए कन्या के जन्म लेने से माता पिता को गर्भ होगा लाड़ली लक्ष्मी योजनामेंमातापिता के यहाँ कितनी भी कन्या जन्मले लाभ मि कन

901750

Dinesh kumar sharma 3 years 4 months ago

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2007 से की थी. करीब एक दशक पुरानी इस योजना के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। लाडली लक्ष्मी योजना की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश के बाद इस योजना को 6 अन्य राज्यों ने भी अपने यहां लागू किया है लेकिन कई जिलों में यह एक समस्या सामने आ रही है कि योजना का लाभ हितग्राही को समय पर नहीं मिल पाता है सरकार को योजना को 100 फीसदी साकार करने के लिए प्रभावी योजना पर अमल करना होगा।

440

Rajlalyadav 3 years 4 months ago

Jis sramik hitgrahi ke pariwar me 1 hi ladki hai to usko bhi ladali laxmi yojna ka labh diya jana chahiye chahe uske famly me 5 hi sadasy ho aakhir majdoor to hai

4460

tejaswa pateriya 3 years 4 months ago

1 लाख रुपये कोई ज्यादा रकम तो है नही जो 18 साल तक एक लड़की का बाप इंतजार करे अगर 1 लाख रुपये लड़की के बाप को लड़की के 3 साल होने पे मिल जाये तो वो काम धंधा और बेटी को अच्छी शिक्षा दे सकता अगर नींव ही कमजोर है तो 18 साल बाद क्या पड़ेगी वो

1520

RITESH JOSHI 3 years 4 months ago

नारी में आदर्श नारीत्व की वृद्धि करना चाहिए नारी को पुरूष तुल्य बनवान समाज को विकृति करना होगा लज्जा सहन शक्ति सुमति शालीनता आंतरिक सौंदर्य मृदुलता गुण विकसित पर काम होना चाहिए इसके लिए हर नारी में सरस्वती लक्ष्मी गायत्री को समाहित करना चाहिए इससे लिए जगह जगह सरस्वती लक्ष्मी गायत्री मदालसा गार्गी नाट्य होना चाहिए फिल्म सिरीयल विज्ञापन बनाने चाहिए।

72470

SUDARSHAN SOLANKI 3 years 4 months ago

लाड़ली लक्ष्मी योजना में मिलने वाली राशि को बढ़ाना चाहिए...

3140

kamlesh kumar 3 years 4 months ago

योजना को ओर प्रभावशाली बनाने के लिए अशासकीय स्कूलों में RTE के तहत सपेशल प्रावधान होना चाहिए