You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting suggestions to restart Kanya Vivah Yojana in new form

Start Date: 19-03-2022
End Date: 25-03-2022

कन्या-विवाह योजना को नए स्वरूप में पुन: शुरू करने के लिए सुझाव ...

See details Hide details


कन्या-विवाह योजना को नए स्वरूप में पुन: शुरू करने के लिए सुझाव दीजिए

यह योजना गरीब कन्याओं के विवाह के लिए वरदान बनकर सामने आई है। अभी तक लाखों कन्याओं का विवाह इस योजना के अंतर्गत हो चुका है। सन 2019 में कुछ समय के लिए यह योजना बंद हो गई थी। अब इसे पुनः प्रारंभ किया गया है। कोई पात्र कन्या इस योजना से लाभान्वित होने से न छूटे तथा अपात्र को अवैधानिक रूप से लाभ प्राप्त न हो इसलिए कन्या विवाह योजना को नए स्वरूप में प्रारंभ किया जाना है। इस संबंध में व्‍यवहारिक सुझाव आमंत्रित हैं।

कन्या-विवाह योजना की विस्तृत प्रक्रिया और रूपरेखा हेतु गठित मंत्री समूह
1. श्री तुलसीराम सिलावट
2. श्री कमल पटेल
3. श्री प्रेमसिंह पटेल

आप अपने सुझाव नीचे Comment box में दे सकते हैं।

All Comments
Reset
32 Record(s) Found
16180

Balmeek Chaurasiya 3 years 1 month ago

श्रीमान जी से मेरा अनुरोध है कि ग्राम पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ग्राम में संचालित शासकीय विद्यालय के शिक्षक को समिति में शामिल करते हुए प्रत्येक कार्य मे हस्तक्षेप अनिवार्य किया जाए, जिससे मुख्यमंत्री कन्या दान योजना का सही तरीके से संचालन हो सकेगा। औऱ पात्र लोग ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे।।।

  •