You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Maa Tujhe Pranam Scheme Share your best experience

Start Date: 10-05-2023
End Date: 10-06-2023

माँ तुझे प्रणाम योजना - युवा अपने अनुभव साझा करें ...

See details Hide details

माँ तुझे प्रणाम योजना - युवा अपने अनुभव साझा करें

राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसकी शुरुआत 2013 हुई थी। इसका प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाना है।

योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड से 10 प्रतिभाशाली युवाओं (5 युवक एवं 5 युवतियों) जिसमें से 01 एन.सी.सी, 01 एन.एस.एस., 01 खिलाड़ी, 01 मेधावी छात्र, 01 स्काउट/सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इन्हीं मान बिंदुओं पर युवतियों का चयन भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाता है।

इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2013 से अब तक 14293 युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की अनुभव यात्रा कराई जा चुकी है। साथ ही वर्ष 2023 में 1621 युवाओं को यात्रा कराने का लक्ष्य रखा गया है।

मध्यप्रदेश सरकार की ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना से लाभान्वित प्रदेश के युवा अपने अनुभव को हमसे साझा कर सकते हैं। आपसे अनुरोध किया जाता है कि माँ तुझे प्रणाम योजना से जुड़ी गतिविधियों के दौरान रोचक एवं प्रेरणादायी संस्मरण mp.mygov.in पर साझा करें।

युवा अपने अनुभव के साथ ही अपनी जानकारी भी साझा करें:-

1. नाम-
2. पिता/माता का नाम-
3. गाँव/शहर-
4. जिला-

प्रदेश के युवा माँ तुझे प्रणाम योजना से जुड़ी गतिविधियों के दौरान रोचक एवं प्रेरणादायी संस्मरण नीचे कमेन्ट बॉक्स में साझा करें।

योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

All Comments
Reset
33 Record(s) Found
34040

Vineet 15 hours 46 min ago

इस योजना में हर साल राज्य के युवा तथा युवतियां बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा राज्य के युवा तथा युवतियों को देश के अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर ले जाया जाता है, ताकि वे भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित हो सकें। इससे युवाओं के अंदर राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना बढ़ेगी।
विनीत शुक्ला
पिता का नाम शिवमूरत शुक्ला
गांव मझगवां
जिला सतना (म. प्र.)485331

2563890

BrahmDevYadav 5 days 21 hours ago

मां तुझे प्रणाम योजना 2023 का उद्देश्य:-
मां तुझे प्रणाम योजना का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के बेटे-बेटियों में देश के प्रति प्रेम भाव को विकसित करना है जिससे आगे चलकर देश के सम्मान एवं गौरव को ऊंचा रखने के लिए देश की सेवा कर सके साथ ही सेना में हिस्सा बनने के लिए प्रेरित हो सकें।

2563890

BrahmDevYadav 5 days 21 hours ago

‘माँ तुझे प्रणाम योजना" क्या है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के बारे में अवगत कराने के लिए मां तुझे प्रणाम योजना शुरू की गई है। वर्ष 2023-24 में भी योजना के तहत युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जाएगा।

1325530

Hansa patidar 1 week 2 days ago

मां तुझे प्रणाम यह बहुत अच्छी पहल है इससे देश के प्रति युवा युवतियों की देश प्रेम की भावना पैदा होती है,,, साथ ही विभिन्न भारतीय संस्कृति की जानकारी प्राप्त कर वे अपने गांव शहर वालों को भी अवगत कराते हैं इस प्रकार,,, मां तुझे प्रणाम से भारत माता के प्रति भी छात्र छात्राओं की रुचि जागृत होती हैं,, वा साथ ही देश की सीमा पर तैनात हमारे जवान वा जो शहीद हुए उनकी भी याद हर भारत वासी में तारो ताजा होती रहेगी,,, मां तुझे प्रणाम,, बहुत अच्छी योजना है जो हर युवा के दिल को छूने वाली है।

2090

MOHITVISHWAKARMA 1 week 5 days ago

मां तुझे सलाम योजना उन सभी युवाओं के लिए है जो मध्यप्रदेश नहीं एवं भारत की विचारधारा क्या है। किस तरह से वह कार्य करती है एवं देश के प्रति राष्ट्रप्रेम राष्ट्र भावना एवं भारत भ्रमण का एक बहुत शानदार और बहुत शानदार योजना है। मां तुझे प्रणाम।