You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Maa Tujhe Pranam Scheme Share your best experience

Start Date: 10-05-2023
End Date: 30-06-2023

माँ तुझे प्रणाम योजना - युवा अपने अनुभव साझा करें ...

See details Hide details

माँ तुझे प्रणाम योजना - युवा अपने अनुभव साझा करें

राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसकी शुरुआत 2013 हुई थी। इसका प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाना है।

योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड से 10 प्रतिभाशाली युवाओं (5 युवक एवं 5 युवतियों) जिसमें से 01 एन.सी.सी, 01 एन.एस.एस., 01 खिलाड़ी, 01 मेधावी छात्र, 01 स्काउट/सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इन्हीं मान बिंदुओं पर युवतियों का चयन भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाता है।

इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2013 से अब तक 14293 युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की अनुभव यात्रा कराई जा चुकी है। साथ ही वर्ष 2023 में 1621 युवाओं को यात्रा कराने का लक्ष्य रखा गया है।

मध्यप्रदेश सरकार की ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना से लाभान्वित प्रदेश के युवा अपने अनुभव को हमसे साझा कर सकते हैं। आपसे अनुरोध किया जाता है कि माँ तुझे प्रणाम योजना से जुड़ी गतिविधियों के दौरान रोचक एवं प्रेरणादायी संस्मरण mp.mygov.in पर साझा करें।

युवा अपने अनुभव के साथ ही अपनी जानकारी भी साझा करें:-

1. नाम-
2. पिता/माता का नाम-
3. गाँव/शहर-
4. जिला-

प्रदेश के युवा माँ तुझे प्रणाम योजना से जुड़ी गतिविधियों के दौरान रोचक एवं प्रेरणादायी संस्मरण नीचे कमेन्ट बॉक्स में साझा करें।

योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

All Comments
Reset
158 Record(s) Found
940

Gunjanyadav 9 months 3 weeks ago

dhanyawad Bhai aapne ye ladli bahna yojna se hame Jo labh diya hai iske liye me apki bahut abhari hu apne is yojna se ham bahno ki arthik sthiti me bahut madad ki hai maine is paise se apni bachhi ki coching lgayi h taki vo or achhi study karke self depand ban sake or yadi mujhe ye pratiyogita jitne ka mauka Mila to me apni bachhi ko navoday ki taiyari kraungi apko bar bar Naman ki apne ham mahilao ko selfdepand bnaya BJP sarkar always janta ke liye apna sarvsv samrpit krti rhi h dhany h modi ji

700

Savitagoswami 9 months 3 weeks ago

थैंक यू मुख्यमंत्री जी जो आपने हम महिलाओं के बारे में इतना सोचा हम लोग छोटी छोटी जरूतो के सोचना पढ़ता था की ये चीजे कहा से खरीदे आपने हम महिलाओं को पैसे देकर आपने बहुत अच्छा किया सिर जी जिससे हमको छोटी छोटी चीजों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होना परेगा इस लिए आपको हम सब बहनों की तरफ से कोटि कोटि धन्यवाद

5350

MadhuriGopalMistri 9 months 3 weeks ago

मां तुझे प्रणाम बहुत ही खूबसूरत योजना है! माननीय मुख्यमंत्री जी ने बहुत ही अच्छी योजना शुरू की है! इस योजना से कई युवक-युवतियों को देश की सीमा से परिचित होने का मौका मिला है! देश को जानने का अवसर प्राप्त हुआ है! माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद! यह योजना मध्यप्रदेश में लाने के लिए!

440

Neha 9 months 3 weeks ago

Mananiy mukhymantri Ji ko Sadar dil se dhanyvad ki aapane Ham bahanon ke liye itna Sab Socha Hi Hai Yojana Ek avsar Hai Hamen Apna Bhavishya Ujjwal karne ke liye Ham is Rashi se aapane Desh Ke Liye Gaurav Dena Chahte Hain Ham Jaate Hain Ki Ham bhi Kuchh Karen Ham bhi Aage padhen is Rashi ke liye बहुत-बहुत dhanyvad

710

ManjushaRadhe 9 months 3 weeks ago

मैं मध्य प्रदेश निवासी मंजूषा राधे, कहने को लेखक hu or शहर की पहली वर्ल्ड रिकार्ड चोल्डर पर कमाती कुल3000हू महीने के परित्यकता हूं अपने हक की लड़ाई लड़ने को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए पैसे कहा से लाती अब,ये पैसे जोड़कर अपने हक के लिए कानूनी तौर पर लडूंगी, मेरे जैसी महिलाएं इस जिन्दगी की लड़ाई में अर्जुन हे तो आपकी लाड़ली बहन योजना कृष्ण का रुप बैंक आई, तहे दिल से आभार शुक्रिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी आपका

870

PurnimaJarwal 9 months 3 weeks ago

माननीय मुख्यमंत्री जी को बहुत बहुत धन्यवाद्, जो उन्होंने अपनी बहनों का ख्याल रख ये लाडली बेहना योजना शुरू की, जिस से हम आत्मनिर्भरता की और एक कदम और सशक्त होंगे.
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई पहली राशी को मेने सुन्दरकाण् से शुभारम्भ किया. जय श्री राम.

970

Sawan singh parihar 9 months 3 weeks ago

बहुत ही शानदार यात्रा रही इस यात्रा को 10 दिन तक बढ़ाया जाना चाहिए ।

1918230

Nasim Kutchi 9 months 3 weeks ago

cont.-- of Madhya Pradesh simply identifies the actual depth of the state their citizen and the the actual taste of reality for those male and female youths who are a part of N.CC, GOOD PLAYERS, and many more to travel all over the state and national boarders and international boarders with all identification of the country from one part to the another in a logical manner. Later on again and again INDIA wanted to build an INDIA with the combination of MAA TUJHE SALAM and MAA TUJHE PRANAM