You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Participate Anand Utsav Madhya Pradesh 2025

Start Date: 14-01-2025
End Date: 31-01-2025

आनंद उत्सव 2025- अपने आनंद के अनुभव साझा करें ...

See details Hide details

आनंद उत्सव 2025- अपने आनंद के अनुभव साझा करें

जीवंत सामुदायिक जीवन, नागरिकों की जिन्‍दगी में आनंद का संचार करता है। लोक संगीत, नृत्य, गायन, नाटक तथा खेलकूद की गतिविधियां हमारे परिपूर्ण जीवन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इसी मान्यता के आधार पर ‘आनंद उत्सव’ की परिकल्पना की गई है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राज्य आनंद संस्थान पूरे प्रदेश में पंचायत और नगरीय विकास विभाग के सहयोग से दिनांक 14 से 28 जनवरी 2025 के दौरान आनंद उत्सव मना रहा है।

आनंद उत्सव का उद्देश्‍य नागरिकों में सहभागिता एवं उत्‍साह को बढ़ाने के लिये समूह स्‍तर पर खेल-कूद और सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना है। आनंद उत्‍सव की मूल भावना प्रतिस्‍पर्धा नहीं वरन सहभागिता है। आनंद उत्‍सव, नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आयोजित किए जाते है।

आनंद उत्‍सव में प्रमुख रूप से स्‍थानीय तौर पर प्रचलित परम्‍परागत खेल-कूद जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्‍सा कसी, चेअर रेस, पिठ्ठू, सितोलिया, चम्‍मच दौड़, नीबू दौड़ आदि तथा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक संगीत, नृत्‍य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक आदि एवं स्‍थानीय स्‍तर पर तय अन्‍य कार्यक्रम किये जाते है।

इन कार्यक्रमों के अंतर्गत सांस्‍कृतिक तथा परम्‍परागत खेलकूद की गतिविधियां आयोजित की जावेगी। राज्य आनंद संस्थान द्वारा ‘आनंद उत्सव’ कार्यक्रमों के फोटो एवं वीडियों के लिये एक प्रतियोगिता आयोजित की गई है। यह प्रतियोगिता आयोजन की गतिविधियों के फोटो/ वीडियो पर आधारित होगी। यह प्रतियोगिता सभी आनंदकों के लिए खुली है। आनंद उत्‍सव कार्यक्रम से जुड़े नागरिक/ आनंदक/ आयोजक भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए क्लिक करें :- https://www.anandsansthanmp.in/hi/anand-utsav-photo-video-competition

मन को आनंदित करने वाले ‘आनंद उत्सव’ में सहभागिता अवश्य करें एवं आनंद के अनुभव को नीचे कमेन्ट बॉक्स में साझा करें।

All Comments
Reset
64 Record(s) Found
92410

OMPRAKASH 2 weeks 3 days ago

खाद्य उत्सव: मध्यप्रदेश की विशिष्ट पारंपरिक खाद्य वस्तुओं का आनंद, जैसे पोहा, साबूदाना खिचड़ी, रतलाम के सेव, आदि, जिनसे राज्य की खाद्य संस्कृति को बढ़ावा मिले।

92410

OMPRAKASH 2 weeks 3 days ago

खुशहाली के आयोजन: स्थानीय मेलों और उत्सवों का आयोजन, जहां लोग एक-दूसरे से जुड़ सकें, परिवार और समुदायों के बीच सामूहिक आनंद का अनुभव हो।

92410

OMPRAKASH 2 weeks 3 days ago

संस्कृति और कला का उत्सव: राज्यभर में लोक संगीत, नृत्य, नाटक और चित्रकला प्रदर्शन, जहां स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करें, जिससे सांस्कृतिक धरोहर को संजीवनी मिले।

92410

OMPRAKASH 2 weeks 3 days ago

आनंद उत्सव 2025 का उद्देश्य समाज में एकता, समृद्धि और खुशहाली फैलाना है, जिससे हर नागरिक को जीवन के हर पहलु में आनंद का अनुभव हो सके।

  •