You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Promote start-ups by suggesting new technical resources and innovations

Start Date: 25-05-2022
End Date: 30-06-2022

नवाचारों के बारे में सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में ...

See details Hide details


नवाचारों के बारे में सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में अपना योगदान दें ।


----

नई स्टार्टअप पॉलिसी लाई मध्यप्रदेश सरकार
उद्यमी बनने का सपना अब होगा साकार

स्टार्टअप का देश में तेजी से फैलाव हो रहा है। छोटे-छोटे शहरों में भी युवा नए-नए आइडिया लाकर अपने स्टार्टअप शुरु कर रहे हैं। स्टार्टअप में 50 से अधिक अलग-अलग तरह की इंडस्ट्रीज जुड़ी हुई हैं। स्टार्ट-अप क्रांति देश को नई ऊंचाइयां तथा पहचान दिला रही है। इस क्षेत्र में मध्यप्रदेश भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस क्षेत्र को और मजबूत बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्टार्ट-अप के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने अपनी नई स्टार्ट-अप पॉलिसी लॉन्च की है। इस पॉलिसी के अंतर्गत सरकार द्वारा युवाओं को विशेष फंडिंग, लीज और रेंटल सुविधाएं दी जाएगी। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा बिजनेस इन्वेस्टर को राज्य में लाने की कोशिश की जाएगी.

अपनी स्टार्ट-अप पॉलिसी बनाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। इस नई स्टार्ट-अप पॉलिसी की कई विशेषताएं हैं जैसे कि —

• इनक्यूबेटर्स को उनके पूरे जीवन काल में उत्थान के लिए 5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
• सरकार तकनीकी, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नए अविष्कारों को पेटेंट कराने के लिए 5 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी।
• स्टार्ट-अप लगाने वाली मध्यप्रदेश की महिलाओं को 20% की अधिक सहायता प्रदान की जाएगी।
• प्रदेश में स्टार्ट-अप सेंटर की स्थापना की जाएगी जिसमें नए स्टार्ट-अप को मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता मिल सके। बिजली का बिल भरने में तीन साल तक छूट दी जाएगी।

इस स्टार्ट-अप पॉलिसी का ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठाएं इसके लिए नागरिकों की सहभागिता भी बहुत जरूरी है।

नागरिक नए तकनीकी संसाधनों और नवाचारों के बारे में अपने सुझाव देकर स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने में अपना योगदान दे सकते हैं।

आप अपने सुझाव mp.mygov,in के जरिए नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें।

All Comments
Reset
108 Record(s) Found

Rakesh Jha 3 years 3 months ago

Startup suggestions: Startup should enhail individual, cooperation and institution's of Million of people of Madhya Pradesh and cooperation should not hide opportunistic leadership.

kushal kumar soni 3 years 3 months ago

सरकार से निवेदन है, नवाचार को बड़ाने से पहले लोगो के जीवन इश्तर पर जागरूक होना जरूरी हैं यदि उन्हें उत्तम विस्तापन नही दिया तो मानसिक तौर पर हम नवाचार kr pehle se पीछे रहेंगे , सरकार सबसे पहले विवाह से दूषित वातावर्ण और a vhaivharik logo par दृष्टि डालें, हम नवाचार के बात तभी कर सकते हैं ,एक अच्छा वातावरण हों,सबसे जरूरी बात नीतिकता का प्रसार जरूर है नवाचार में तभी लोगो में विचार धरणाय होगी नए काम को करने के और सरकार को मदद करने के एक नए उद्यमी कि। हर बड़े कम से पहले मामला राजनीतिक होता है ।

Buddhasen Patel 3 years 3 months ago

सरकार आमदनी के और रास्ते ईजाद कर सकती हैं।परंतु शराब से कमाई करना तो अनुचित कदम कहा जा सकता है।
मैं प्रार्थनाकर्ता बुद्धसेन पटेल देवास मध्यप्रदेश निवासी देश समाज में जागरूकता लाने के लिए सामाजिक सरोकार की हिन्दीस्लोगन्स ब्लॉगwww.hindislogans.blogspot.comके शोसल ब्लॉग संचालन का निरंतर काम कर रहा हूँ।

हमारीReliance Jio Mart अपना किराना शॉप का संचालन करता हूँ,हमने कोरोना काल Covid19 में हजारो Customers के डेटा बेस Resarch के आधार पर देश की करोड़ो धार्मिक नागरिकों के लिए in

Buddhasen Patel 3 years 3 months ago

This is innovatin Namo Product
विषय शराब बंदी करके शासन की आमदनी बढ़ाने का सुझाव के विषय मे प्रार्थना
(New innovativ Business idea of फलाहारी ,फ़रियाली बिस्कुट्स )

सेवा में:निवेदन है कि शराब से कई परिवार में रोजाना कलह होती है, कई परिवार शराब से बर्बाद हो जाते हैं।यह सच्चाई सरकार से छुपी नही है ।शराब में सबसे ज्यादा दुख परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ती है।
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की चिंता जायज है कि आगामी चुनावों में BJP को महिलाओं के क्रोध का सामना करना पड़ेगा।

Rahul 3 years 3 months ago

सरकार की यह पहल सराहनीय है,आज हर युवा अपने को आत्मनिर्भर बनाने के सपने देख रहा है और सरकार की नीतियां इस कार्य को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।सरकार की इस पहल में युवाओं को एक बाजार भी उपलब्ध करवाना चाहिए क्योंकि एक नये उद्यमी को सबसे ज्यादा प्रोब्लम अपना प्रोडक्ट बेचने में आती है,अगर सरकार शुरुआत में युवा उद्यमी द्वारा उत्पादित प्रोडक्ट को बेचने में मदद करे तो बड़ी संख्या में युवा इस पहल का हिस्सा बनेंगे।

Siyaram Patel 3 years 3 months ago

पहला सबाल तो किसानों के लिए टिरान्स फार्मा
का है जो मिल नहीं रहा है

Vijay Shankar Tiwari 3 years 3 months ago

One District one product वाला प्रोजेक्ट है पर वन विभाग हर डिस्ट्रिक्ट में अपना योगदान किस तरह से रहे जैन उसके बारे में विचार किया जा सकता है।

Vijay Singh shekhawat 3 years 3 months ago

सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) किसी भी समाज के विकास में एक प्रभावी सूत्रधार के रूप में उभरा है और दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं के विकास में एक प्रमुख प्रेरक शक्ति है।

बढ़ी हुई दक्षता और उत्पादकता के माध्यम से राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं के विकास को आगे बढ़ाने में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) की भूमिका, और विस्तारित बाजार पहुंच निर्विवाद और अपरिवर्तनीय दोनों है।