यूथ महापंचायत अभियान
"यूथ महापंचायत में करें हिस्सेदारी और बनें आदर्श युवा"
रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करे - रजिस्ट्रेशन लिंक
-------------------------------------
मध्यप्रदेश की माटी ने मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले कई सेनानियों को जन्म दिया है। उन्हीं नायकों में से एक थे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद। अलीराजपुर जिले के आदिवासी प्रखंड भाभरा में जन्मे चंद्रशेखर आजाद एक प्रखर देशभक्त थे, जिनके साहस ने हजारों युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया और आज भी वे लाखों युवाओं की प्रेरणा के स्रोत बने हुए हैं।
अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती मनाने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा भोपाल में 23-24 जुलाई 2022 को राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
यूथ महापंचायत का उद्देश्य शहीद चंद्रशेखर आजाद की विरासत को आगे बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश के उत्साही युवाओं को साथ लाकर एक मंच प्रदान करना है ताकि वे राज्य, देश और दुनिया की सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक चुनौतियों की पहचान कर हर संभव समाधान सुझाएं।
52 जिलों में प्रत्येक से चुने गए आदर्श युवा प्रतिनिधियों और उनके संरक्षकों के पारस्परिक संवाद के इस 2 दिवसीय आयोजन के जरिए आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के विजन में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही युवाओं में नेतृत्व कौशल भी विकसित किया जाएगा।
कार्यक्रम इस प्रकार होगा—
1. 18 जुलाई 2022 को प्रदेश में जिला स्तर पर यूथ पंचायत
2. 23-24 जुलाई 2022 को भोपाल में यूथ महापंचायत
3. चंद्रशेखर आजाद के बलिदान की स्मृति में बाइक रैली
52 जिलों में से प्रत्येक में आयोजित होने वाली 'युवा पंचायतों' के लिए ऊपर दी गई लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) कर आवेदन करना होगा। ये पंजीकृत प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा पंचायत के दिन,विभिन्न विषयों पर आधारित समूह चर्चा (जीडी) में भाग लेंगे। इसमें उनके प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन कर शीर्ष 6 युवाओं का चयन भोपाल मे होने वाली 'युवा महापंचायत' के लिए किया जाएगा। इस प्रकार, राज्य भर से 312 उम्मीदवार अपने-अपने जिलों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले युवाओं की उपस्थिति में विचार-विमर्श के विभिन्न सत्र होंगे । इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं और उनके प्रेरकों को पुरस्कृत किया जाएगा।
1. शेयर किए गए लिंक के माध्यम से प्रतिभागी 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
2. प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन के दौरान चुने गए सेंटर पर 16 जुलाई को प्रातः 9 बजे उपस्थित होना है जहां जिला स्तरीय यूथ-पंचायत के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी।
3. स्क्रीनिंग के माध्यम से चुने गए प्रतिभागियों को 18 जुलाई को आयोजित यूथ-पंचायत में आने के लिए सूचित किया जाएगा।
4. 18 जुलाई को सभी जिलों में आयोजित यूथ-पंचायत में स्क्रीनिंग के पश्चात आमंत्रित प्रतिभागी सम्मिलित होंगे जहाँ सामूहिक-चर्चा (ग्रूप-डिस्कशन) अथवा चयन-समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से राज्य स्तरीय यूथ-महापंचायत के लिए चयनित कर सूचित किया जाएगा।
5. जिला स्तरीय यूथ-पंचायत के द्वारा चयनित प्रतिभागी 23 व 24 जुलाई को भोपाल में आयोजित यूथ-महापंचायत में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे
6. यूथ-महापंचायत के लिए चयनित प्रतिभागियों को 22 जुलाई को भोपाल में उपस्थित होना होगा।
7. भोपाल में ठहरने के लिए स्थान की सूचना प्रतिभागियों को पृथक से दी जाएगी एवं भोपाल आने व जाने की यात्रा का भुगतान कार्यक्रम के समापन के पश्चात किया जाएगा।
जिला स्तरीय यूथ पंचायत में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 है।
पंजीयन के लिए इस लिंक पर क्लिक करे - रजिस्ट्रेशन लिंक
Santanu Datta 2 years 4 months ago
Why only for youth in age measurement? Any aged person can be youth in patriotism and can set example to others.
Vipin Kumar 2 years 4 months ago
शहीद चन्द्रशेखर आजाद l