You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for the Process to Unlock Madhya Pradesh

Start Date: 25-05-2021
End Date: 31-05-2021

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार ...

See details Hide details

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार

कोरोना कर्फ्यू में ढील एवं प्रदेश को अनलॉक किए जाने के संबंध में नागरिकों से सुझाव आमंत्रित हैं

हम सभी जानते हैं कि पिछले दो महीने से पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रहा है। मध्यप्रदेश में सभी के सहयोग और परिश्रम से कोरोना संक्रमण अब काफीकुछ नियंत्रण में आ रहा है। कोरोना संक्रमण पर इस नियंत्रण को कायम रखने के लिए हमें अधिकतम प्रयास करने होंगे। हम जानते हैं कि कोरोना संक्रमण एकदम से समाप्त होने वाला नहीं है। सरकार पूरी क्षमता से कोविड से लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश सरकार की बेहतर रणनीति और प्रबंधन से कोरोना संक्रमण पर बेहतर तरीके से नियंत्रण पाने में सहायता मिल रही है।

प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है परंतु हमें कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते हुए इसके साथ ही जिन्दगी शुरू करना है। इस पर रणनीति बनाते हुए लगातार कार्य करने के साथ हमें लोगों में जागरूकता लाना होगा। ऐसे में प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।

इस कोरोना कर्फ्यू में हमें कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के साथ धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है और संक्रमण की तीसरी लहर रोकने के लिए जागरूक भी रहना है।

कोरोना कर्फ्यू को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने एवं अनलॉक किए जाने के संबंध में निम्न विषयों पर सुझाव आमंत्रित है:-
1- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक कैसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए।
2- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक करने की प्रक्रिया अंतर्गत किस तरह की गतिविधियों के संचालन में प्राथमिकता देते हुए छूट प्रदान की जानी चाहिए ।
3- अन्य सुझाव

निम्न माध्यमों से आप अपने सुझाव हमें भेज सकते हैं:-
Portal: mp.mygov.in
Whatsapp no: 9098151870
Email id: covid19.homemp@gmail.com

All Comments
Reset
1366 Record(s) Found
490

Seemasaket 3 years 8 months ago

17. ग्राम पंचायतों के मुख्य बड़े हाट बाज़ार बन्द रहे, बाजारों के कुछ दुकानों के खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खोले जाए। नाम सीमा साकेत ग्राम पंचायत हलावन पंच , ब्लॉक मझगवाँ , जिला सतना

490

Seemasaket 3 years 8 months ago

17. ग्राम पंचायतों के मुख्य बड़े हाट बाज़ार बन्द रहे, बाजारों के कुछ दुकानों के खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खोले जाए। ग्राम पंचायत हलावन पंच , ब्लॉक मझगवाँ , जिला सतना

370

Siyadularisen 3 years 8 months ago

सभी स्तरों (ग्राम पंचायत स्तर) पर स्वास्थ सुविधा अच्छी की जाए।और जांच की संख्या बढाई जाय! .. नाम सियादुलारी सेन पंच करौंदी कला , ब्लाक मझगवाँ, जिला सतना

4440

PrashantPatil 3 years 8 months ago

1. As due to pandemic loss of study of students occur, so we should start college from July 2021 but as 3 days a week . Alternate days . In the green zone area.
2. As due to lack of awareness rural people are afraid of vaccination ,we should bring awareness among them.
3. Vaccination certificate should compulsory for all goverment work as ration for BPL family's, in banks, etc

4440

PrashantPatil 3 years 8 months ago

I Sir I have a suggestion regarding vaccination programme. Sir we should increase vaccination speed in urban cities , so that economic of Madhya Pradesh should not get affect .
2. Sir we should provide vaccination 7 days , a week atleast for 2 months , so that we can vaccinated more more no.
3 . We should not allow bus from other states,so infection spreading risk become low.
4.we should take vaccination as goal , complete in time as indore the cleanest city of india.

370

Ramwatisaket 3 years 8 months ago

ग्राम पंचायत के राशन दुकान में भीड़ कम हो इसलिए लोगों को मैसेज करके बुलाया जाए एवं इतने लोगों को बुलाया जाए जितने लोगों को आसानी से खाद्यान्न दे सके। 1 दिन में 40 से 50 लोगों को ही मैसेज किया जाए और समय पर बुलाया जाए जिससे भीड़ भाड़ ज्यादा ना हो सके एवं कोविड-19 के नियमों का पालन कराया जाये जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी कम होगा।।। पंच ग्राम पंचायत पिपरीटोला मझगवा ब्लॉक जिला सतना।।।।

420

SaraswatiDhurweyBhanderi 3 years 8 months ago

1.अति आवश्यक चीजें जैसे किराना , दूध , फल , सब्जी व किराना तथा कृषि सेवा केन्द्रों को निर्धारित समय सीमा 8से 12 बजे तक खोलने की अनुमति मिले जिससे लोगों की जरूरतें पूरी हो सकें और आजीविका प्रभावित न हो!

2. गाँव में मास्क लगाने हेतु लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाई जाए साथ ही लोगों तक मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाये !( Jagruti Mahila Janpratinidhi Sangathan Baihar )

420

BaisakhinMarkam 3 years 8 months ago

1. यात्री वाहनों को बंद रखा जाना चाहिये क्योंकि इससे कोविड संक्रमण के फैलने की ज्यादा सम्भावना है
2. MNREGA के कार्यों को स्वास्थय निर्देशों के पालन कराते हुए 100प्रतिशत क्षमता के जारी रखना चाहिए इससे मजदूरों को काम मिलता रहेगा और गांवों मे रहने वाले लोगों की आजीविका प्रभावित न हो!

Baisaakhin Markam ( Jagruti Mahila Janpratinidhi Sangathan Baihar )

500

Vishaljain 3 years 8 months ago

एक दिन एक साइड दूसरे दिन दूसरी साइड की दुकान खुलेगी पर ग्राहक तो अगर 1000 रोज आये तो रोज 1000 ही रहेंगे फिर भीड़ कहा नियंत्रित हुई एक साइड की दुकान खोलने पर क्या ग्राहक 500 हो जाएंगे क्या