You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for the Process to Unlock Madhya Pradesh

Start Date: 25-05-2021
End Date: 31-05-2021

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार ...

See details Hide details

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार

कोरोना कर्फ्यू में ढील एवं प्रदेश को अनलॉक किए जाने के संबंध में नागरिकों से सुझाव आमंत्रित हैं

हम सभी जानते हैं कि पिछले दो महीने से पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रहा है। मध्यप्रदेश में सभी के सहयोग और परिश्रम से कोरोना संक्रमण अब काफीकुछ नियंत्रण में आ रहा है। कोरोना संक्रमण पर इस नियंत्रण को कायम रखने के लिए हमें अधिकतम प्रयास करने होंगे। हम जानते हैं कि कोरोना संक्रमण एकदम से समाप्त होने वाला नहीं है। सरकार पूरी क्षमता से कोविड से लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश सरकार की बेहतर रणनीति और प्रबंधन से कोरोना संक्रमण पर बेहतर तरीके से नियंत्रण पाने में सहायता मिल रही है।

प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है परंतु हमें कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते हुए इसके साथ ही जिन्दगी शुरू करना है। इस पर रणनीति बनाते हुए लगातार कार्य करने के साथ हमें लोगों में जागरूकता लाना होगा। ऐसे में प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।

इस कोरोना कर्फ्यू में हमें कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के साथ धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है और संक्रमण की तीसरी लहर रोकने के लिए जागरूक भी रहना है।

कोरोना कर्फ्यू को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने एवं अनलॉक किए जाने के संबंध में निम्न विषयों पर सुझाव आमंत्रित है:-
1- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक कैसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए।
2- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक करने की प्रक्रिया अंतर्गत किस तरह की गतिविधियों के संचालन में प्राथमिकता देते हुए छूट प्रदान की जानी चाहिए ।
3- अन्य सुझाव

निम्न माध्यमों से आप अपने सुझाव हमें भेज सकते हैं:-
Portal: mp.mygov.in
Whatsapp no: 9098151870
Email id: covid19.homemp@gmail.com

All Comments
Reset
1366 Record(s) Found

Jaeed Khan 4 years 7 months ago

आदरणीय, सिर्फ 30% आबादी लॉक डाउन को लंबा करना चाहती है क्योंकि वो सम्पन्न लोग है लेकिन 70% आबादी थोड़े दिनों में आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएगी क्योंकि सिर्फ राशन , पानी , बिजली बिल , मकान किराए ,सब्जी,दूध,दवाई,हॉस्पिटल का खर्च, पिछले लोकडौन की वजह से जो लोन लिया उसकी किश्त इन सबमे बताईये आदमी घर मे बेरोजगार कब तक बैठेगा या तो ये लोकडौन हटाइये या आत्महत्या से मारने वाले के परिवार वालो को आप सम्हालने की कृपया करे ।।

Vinod Patil 4 years 7 months ago

Divide all the department according to their importance and then gradually start the unlock procedure..Teachers in the school should be called if the students are going to school because many school unnecessarily calls the teacher and they remain wandering here and there and become a cause of spreader amon the teachers.

ganeshpratapsingh 4 years 7 months ago

आदरणीय
जिन जिलों में गावं में ज्यादा कोरोना के केसेस है,उन जिलों में अभी 15 दिनों तक मतलब 15 जून तक सख्ती के साथ LOCK डाउन का पालन होना चाहिए, केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बांकी सभी चीजों को बंद रखना अनिवार्य है, जब तक पॉजिटिविटी रेट 3% या उससे कम ना हो,शाशन/प्रसाशन को ये सुनिश्चित करना होगा की अनावश्यक रूप से कोई भी घर से अभी कुछ दिनों तक घर से बहार ना निकले , क्योंकि कुछ लोग बहाना बना कर अनावश्यक रूप से तफरी करते है| अभी 15 दिनों तक सख्ती और सयम आवश्यक है|

Hirdesh rathore 4 years 7 months ago

आदरणीय
अनलॉक की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से किया जाए

1 रेस्टोरेंट, मॉल, होटलो, पर प्रतिबंध बरकरार रहे ।

2 मार्किट दोपहर 12 से 4 बजे तक बंद रहे । दुकाने दो शिफ्ट में खोली जाये सुबह से 12 बजे तक एव शाम को 4 से 9 बजे तक

3 दुकानों पर भीड़ ना लगे इस लिए दुकानदारो की जिम्मेदारी हो कि वह खुद भी मास्क लगाए एवं ग्राहक के लिए भी मास्क अनिवार्य करे दुकानों के बाहर गोले बना कर सोसल डिस्टेंशिंग का पालन हो

PradeepKumar 4 years 7 months ago

I have a suggestion to my honourable cm shivraj singh chauhan to open all shops at 6 pm only and impose a night curfew only

Shubham Rajput 4 years 7 months ago

सर्वप्रथम मध्यप्रदेश में होने वाली समस्त गतिविधियों
को उनकी महत्ता के हिसाब से कई भागों में
विभाजित किया जाएं फिर उन गतिविधियों को चरणबद्ध
तरीके से खोला जाए।

RAVI KHAVSE 4 years 7 months ago

लॉकडाउन के कारण लोगो का व्यापार चौपट हो
गया है अतः लोगो को रात को भी व्यापार करने
की अनुमति देना चाहिए।

kamal jaiswal 4 years 7 months ago

धीरे2 unlock किया जाये,, अतिआवश्यक जैसे किराना फल सब्जी के लिए दिन एवम समय निर्धारित किया जाये,,शाम 7 बजे के बाद करफेज लागू रहे