You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for the Process to Unlock Madhya Pradesh

Start Date: 25-05-2021
End Date: 31-05-2021

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार ...

See details Hide details

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार

कोरोना कर्फ्यू में ढील एवं प्रदेश को अनलॉक किए जाने के संबंध में नागरिकों से सुझाव आमंत्रित हैं

हम सभी जानते हैं कि पिछले दो महीने से पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रहा है। मध्यप्रदेश में सभी के सहयोग और परिश्रम से कोरोना संक्रमण अब काफीकुछ नियंत्रण में आ रहा है। कोरोना संक्रमण पर इस नियंत्रण को कायम रखने के लिए हमें अधिकतम प्रयास करने होंगे। हम जानते हैं कि कोरोना संक्रमण एकदम से समाप्त होने वाला नहीं है। सरकार पूरी क्षमता से कोविड से लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश सरकार की बेहतर रणनीति और प्रबंधन से कोरोना संक्रमण पर बेहतर तरीके से नियंत्रण पाने में सहायता मिल रही है।

प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है परंतु हमें कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते हुए इसके साथ ही जिन्दगी शुरू करना है। इस पर रणनीति बनाते हुए लगातार कार्य करने के साथ हमें लोगों में जागरूकता लाना होगा। ऐसे में प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।

इस कोरोना कर्फ्यू में हमें कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के साथ धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है और संक्रमण की तीसरी लहर रोकने के लिए जागरूक भी रहना है।

कोरोना कर्फ्यू को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने एवं अनलॉक किए जाने के संबंध में निम्न विषयों पर सुझाव आमंत्रित है:-
1- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक कैसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए।
2- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक करने की प्रक्रिया अंतर्गत किस तरह की गतिविधियों के संचालन में प्राथमिकता देते हुए छूट प्रदान की जानी चाहिए ।
3- अन्य सुझाव

निम्न माध्यमों से आप अपने सुझाव हमें भेज सकते हैं:-
Portal: mp.mygov.in
Whatsapp no: 9098151870
Email id: covid19.homemp@gmail.com

All Comments
Reset
1366 Record(s) Found

VIKRAMRAGHUWANSHI 4 years 7 months ago

माननीय मामाजी कोरोना पेसेंट की जानकारी जैसे जी एड्रेस और नाम यदि हम शो करने लगे तो उसकी कॉलोनी के पड़ोसी आसपास के लोग स्वतः ही सावधान हो जायँगे जिससे बहुत हद तक हम इसपर कन्ट्रोल कर सकते है।

Lovish Goyal 4 years 7 months ago

Dear MP govt.,
According to the present covid situation, there might be low cases now, but there should not be full unlock.
But we can do the following things to provide relief:
1)Open such things which are necessary for living.
2)No time limit, so there would be no crowd at a particular time.
3)No limit on number of shops to open, so the crowd gets distributed.
4)Crowding places should not be allowed to open.
5)Venders should be helped so their products does not get spoiled.

Kuldeep Tiwari 4 years 7 months ago

आप कुछ भी कर लें जब तक जनता जागृत नही होगी फर्क नही पड़ेगा जहा आप खोलने जा रहे वहाँ बढ़ जाएगा जिन7 जिलों में नही खोलेंगे वहाँ घट जाएगा।समुचित योजना नही बन पा रही ।यही मात्र एक कारण है क्योंकि अधिकारी निरंकुश हैं।मनमाने हैं चाटुकार हैं।

Randhir S Rajpoot 4 years 7 months ago

Km se km jo villages green zone me aate h unhe atlest 100 person ki capisity ke sath marriage ki permission dene ki kripa kare

PalashJaiswal 4 years 7 months ago

प्रदेश एवं भोपाल में चरण अनुसार अन्लॉक करने हेतु हमें जून के माह में ट्रैफ़िक को नियंत्रण में रखने के लिए ODD-EVEN ट्रैफ़िक रूल का प्रयोग करना चाहिए।

PalashJaiswal 4 years 7 months ago

प्रदेश एवं भोपाल में चरण अनुसार अन्लॉक करने हेतु हमें जून के माह में ट्रैफ़िक को नियंत्रण में रखने के लिए ODD-EVEN ट्रैफ़िक रूल का प्रयोग करना चाहिए।

Pankajtiwari 4 years 7 months ago

मान्ननीय मुख्यमंत्री जी, हमे बाजार या कारोबार को एक ही दिन या समय में खोलने से बचना होगा खास तौर पर रेस्ट्रां या दूसरे प्रदेश से आने जाने वाली बसों और सामाजिक और राजनैतिक कार्यक्रम को कुछ समयबाद खोलने पर बिचार होना चाहिए

AyushJain 4 years 7 months ago

This pandemic situation really damaged the students mentally and physically. We are still facing the problems and it is not the right time to conduct preliminary examination of mppsc on 20 june. We aspirants want mppsc to postpone for for short period of time only because at villages and in cities on ground level condition are not normal yet.

Please consider the sit

dipak karma 4 years 7 months ago

अब लॉक डाउन को खोल देना चाहिए जिससे वापिस से जनसाधारण आपने अपने काम पुनः स्थापित कर सके... जय हिंद जय मध्य प्रदेश

Manoj wadia 4 years 7 months ago

नमस्ते महोदय
कोरोना से निकलकर वापस मध्यप्रदेश खुशहाली की और बढ़ रहा है।इसके लिए आपको आपकी पूरी टीम को बधाई।मेरामहत्वपूर्ण सुझाव ये है कि जिस तरह प्रशा प्रशासन द्वारा मास्क के लिए अभियान चलाया था ।वही मास्क के साथ veccsination के लिए जागरूकता के साथ सख्ती भी हर चौराहे,मोहले,कॉलोनी,में हो। 60+ और 45+ वालो के लिए अभियान चलाए। वैक्सीन नहीं लगवाई तो बाहर मत निकल भाई। वैक्सीन नहीं लगवाई तो बाहर मत निकल माई। हर चौराहे,मोहले,कालोनी, जागरूक करे ना समझे तो चालान कांटे।यही नियम जब 18+ वालो के लिए वैक्सीन