You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest for the Process to Unlock Madhya Pradesh

Start Date: 25-05-2021
End Date: 31-05-2021

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार ...

See details Hide details

कोरोना से जीत की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार

कोरोना कर्फ्यू में ढील एवं प्रदेश को अनलॉक किए जाने के संबंध में नागरिकों से सुझाव आमंत्रित हैं

हम सभी जानते हैं कि पिछले दो महीने से पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौती और उसके खतरे का सामना कर रहा है। मध्यप्रदेश में सभी के सहयोग और परिश्रम से कोरोना संक्रमण अब काफीकुछ नियंत्रण में आ रहा है। कोरोना संक्रमण पर इस नियंत्रण को कायम रखने के लिए हमें अधिकतम प्रयास करने होंगे। हम जानते हैं कि कोरोना संक्रमण एकदम से समाप्त होने वाला नहीं है। सरकार पूरी क्षमता से कोविड से लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश सरकार की बेहतर रणनीति और प्रबंधन से कोरोना संक्रमण पर बेहतर तरीके से नियंत्रण पाने में सहायता मिल रही है।

प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है परंतु हमें कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते हुए इसके साथ ही जिन्दगी शुरू करना है। इस पर रणनीति बनाते हुए लगातार कार्य करने के साथ हमें लोगों में जागरूकता लाना होगा। ऐसे में प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से उत्पन्न हर चुनौती और हर खतरे को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।

इस कोरोना कर्फ्यू में हमें कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के साथ धीरे-धीरे आम लोगों की गतिविधियों को बढ़ाना भी है और संक्रमण की तीसरी लहर रोकने के लिए जागरूक भी रहना है।

कोरोना कर्फ्यू को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने एवं अनलॉक किए जाने के संबंध में निम्न विषयों पर सुझाव आमंत्रित है:-
1- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक कैसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए।
2- कोरोना कर्फ्यू में अनलॉक करने की प्रक्रिया अंतर्गत किस तरह की गतिविधियों के संचालन में प्राथमिकता देते हुए छूट प्रदान की जानी चाहिए ।
3- अन्य सुझाव

निम्न माध्यमों से आप अपने सुझाव हमें भेज सकते हैं:-
Portal: mp.mygov.in
Whatsapp no: 9098151870
Email id: covid19.homemp@gmail.com

All Comments
Reset
1366 Record(s) Found
12520

Naina Tare 2 years 10 months ago

ज्यादा परेशानी तो बाहर का खाना खाने वालों के लिए है जो बाहर के चाय नाश्ते पर मेरा कहने का अर्थ किसी गरीब के हाथ ठेले वाले उनके पेट पर लात मारना नहीं है किंतु इस विषय पर भी ध्यान दिया जाए उससे भी करो ना बीमारी का फैलने का खतरा ज्यादा है साथ ही उन परिवार मध्यमवर्ग परिवार के भी ध्यान दीजिए जो मैं हम जैसे मिला जिनकी 2 वर्षों से भी नहीं है इस परिवार को जीवन कैसे होगा इन लोगों को क्या करना चाहिए इस प्रकार के लोगों के पास किसी भी प्रकार का जीवन यापन का कोई जरिया नहीं है ना ही सहारा है ऐसे लोगों को क्या

490

Molaravat 2 years 10 months ago

MNREGA के कार्यों को स्वास्थय निर्देशों के पालन कराते हुए 100प्रतिशत क्षमता के जारी रखना चाहिए इससे मजदूरों को काम मिलता रहेगा और गांवों मे रहने वाले लोगों की आजीविका प्रभावित न हो! नाम मोला रावत ग्राम पंचायत बिटमा की पंच ब्लॉक मझगवां ,,जिला सतना

490

Molaravat 2 years 10 months ago

MNREGA के कार्यों को स्वास्थय निर्देशों के पालन कराते हुए 100प्रतिशत क्षमता के जारी रखना चाहिए इससे मजदूरों को काम मिलता रहेगा और गांवों मे रहने वाले लोगों की आजीविका प्रभावित न हो! नाम मोला रावत ग्राम पंचायत बिटमा की पंच ब्लॉक मझगवां ,,जिला सतना

340

Prafull jain 2 years 10 months ago

3. आक्सीजन प्लांट हो हर जिला अस्पताल में हो।
अभी आक्सीजन सिलेंडर भरवाने 100 km दूर जाना होता है ।

आक्सीजन constrant मशीन और खरीदी जाए ।

4. पर्याप्त मात्रा में रेमडीसीर इंजेक्शन हो ।
रेमडिसिवर की कालाबाजारी पर लगाम लगे

5. Feviflu हो पर्याप्त मात्रा में , जिसकी कीमत भी कम रखी जाए , अभी feviflu 2600 रुपये में 15 गोली आ रही है , लगभग 200 रुपये की एक , इसलिए गरीब लोग खरीद नही पा रहे है ।

वरना मेरी समझ के अनुसार कंडीशन और बिगड़ सकती है ।।

कृपया सूचित करें ।

340

Prafull jain 2 years 10 months ago

आदरणीय मामाजी ,
कोरोना के केस कम हो रहे है पर खत्म नही ,
अभी नही खोले lockdown

अभी vaccine लगना भी बचा है ।
पर्याप्त मात्रा में दवाई अभी भी नही है ।
Mp में ना अच्छे hospital है , ना ही अभी पर्याप्त आक्सीजन की व्यवस्था है ।

मेरे सुझाव निम्नानुसार है

Lockdown 15 जून तक खोले

1. पहले सभी को veccine लगे , जिसे राज्य सरकार खरीदे ।

2. Govt employ व सांसद , विधायक की 50 प्रतिशत मानदेय रोक लिया जाए , उन पैसो से veccine खरीदे ।

Continue in 2.....

370

SuneetaVarma 2 years 10 months ago

6. बच्चों के पोषण को ध्यान में रखते हुए आंगनवाडी की सभी सेवाओं का संचालन नियमित और व्यवस्थित तरीके से जारी रखा जायेऔर पोषण पुनर्वास केन्द्रों को खोलते हुये वहा पर सुबिधा युक्त व्यवस्थाए की जाय! Nam suneeta varma ..gram panchayat karaudikala sarpanch...black majhgavan kula satna

420

PrushottamSharma 2 years 10 months ago

रीवा जिले के सेमरिया तहसील में रीवा सहकारी बैंक में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का पैसा निकालने के लिए किसानों की भीड़ 100 से 200 प्रतिदिन इकट्टा होती है, वही किसान अपने गांव जाकर संक्रमण फैला रहे है। बैंक (सेमरिया ब्रांच) में आर टी जी यस एवं नेफ्ट प्रक्रिया बन्द है, उसे चालू किया जाय, जिससे डिजिटल लेनदेन होने के कारण संक्रमण का खतरा कम हो। एवं राशि आहरण का समय निश्चित किया जाय।
पुरुषोत्तम शर्मा
(ब्लॉक समन्वयक)
द हंगर प्रोजेक्ट
ब्लॉक सिरमौर जिला रीवा मध्यप्रदेश

1110

vinod lodha 2 years 10 months ago

केवल उन जिलों में lockdown खोला जाए जिनमे कोरोनो पॉजिटिव संख्या प्रीतिदिन 1 अंक में आ रही है, उचित नियम और कानून व्यवस्था के साथ छूट दे। एक दिन में एक साथ सभी दुकानें खोलने न खुले और अधिक भीड़ एकत्रित न हो इस पर सक्ति वर्ते, मास्क एवम उचित दूरी का ध्यान रखें। छोटे व्यापारियों एवम् मजदूरों को राहत राशि या बिना ब्याज के लोन दी जाए जिससे वह अपना कार्य पुनः आरंभ कर सके।
विनोद लोधा जिला गुना