You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggestions invited for study on the present status of other backward classes in Madhya Pradesh

Start Date: 07-01-2022
End Date: 21-02-2022

मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों की वर्तमान स्थिति पर अध्ययन के ...

See details Hide details


मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों की वर्तमान स्थिति पर अध्ययन के लिए सुझाव आमंत्रित


--------------------------------------------

मध्यप्रदेश में 2 सितंबर 2021 को गठित मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग प्रदेश में पिछड़े वर्गों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक तथा राजनीतिक स्थिति का अध्ययन कर रहा है। इसका उद्देश्य मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए सुझाव और अनुशंसाएं प्रदान करना है। इस अध्ययन के लिए नागरिकों से भी सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं।

आप अपने सुझाव नीचे कमेन्ट बॉक्स में साझा करें।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

All Comments
Reset
272 Record(s) Found

Maheshsingh Meena 4 years 1 week ago

सम्मानीय मुख्यमंत्रीजी आपसे निवेदनहै किobcकीवर्तमानस्थिति
की सुधार के लिये निम्नकार्य होना चाहिए (1)ओबीसी कर्मचारियों को भी पदो पदोन्नति में आरक्षण होना चाहिए
2विधानसभा और लोकसभा में ओबीसी का आरक्षण होना चाहिए
Sc और st की तरह ही ओबीसी को सभी लाभ मिलना चाहिए

FarhatQureshi 4 years 1 week ago

सम्माननीय मुख्यमंत्री जी आपसे निवेदन है पिछले लगभग 2 वर्ष से मध्यप्रदेश में कोरोना की वजह से अधिकतर व्यापारी और युवा वर्ग जो आपकी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लोन लेकर अपना व्यापर कर रहे थे लेकिन लॉकडाउन में बहोत नुकसान के चलते वो अपने लोन की क़िस्त नही जमा कर पा रहे और इस वजह से कुछ लोग बैंक में डिफॉल्ट हो चुके है आपसे निवेदन है आप इनकी मदद के लिए कुछ योजना लाये। ओबीसी वर्ग को इससे बहोत लाभ मिलेगा।

RAVI KHAVSE 4 years 1 week ago

पिछड़े वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक
सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहिए।

Raja R Yadav 4 years 1 week ago

ओबीसी की वास्तविक आबादी जानने के लिए सर्वप्रथम ओबीसी की जनगणना होनी आवश्यक है । मध्य प्रदेश सरकार को 16(4) के तहत प्राप्त संवैधानिक अधिकार का प्रयोग कर ओबीसी की जनगणना करनी चाहिए और प्रति गांव कस्बा के आंकड़े सरकारी पोर्टल पर प्रदर्शित करना चाहिए और प्रावधान करना चाहिए कि कोई भी नागरिक अपनी गिनती उसमें फीडबैक सिस्टम के माध्यम से दर्ज करा सके ताकि सरकार उस आंकड़े में आवश्यक संशोधन कर सके । सामान्यतया देखा गया है प्रशासनिक अमला कई बार लापरवाही या जानबूझकर सही आंकड़े दर्ज नहीं करता।

pran singh rawat 4 years 1 week ago

1. ओबीसी वर्ग की जातीय जनगणना कराऐं। 2. पूर्व के आकडों के अनुपात से ओबीसी जनसंख्या 54%फीसदी से अधिक है। उक्त क्रम मे ओबीसी वर्ग को 54% आरक्षण दिया जाऐ। 3. केन्द्रीय विधालय/नवोदय विद्यालय/एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं मे आरक्षण दिया जाऐं।4. निजीकरण संस्थानो मे आरक्षण लागू किया जाऐं।5. ओबीसी आरक्षण की क्रीमीलेयर खत्म की जाऐ। 6. ईडब्ल्यूएस आरक्षण मे ओबीसी वर्ग को शामिल किया जाऐं 7.विधानसभा/लोकसभा चुनाव सीटों में आरक्षण दिया जाऐ। 8.संविधान की नौंवी अनुसूची में आरक्षण की सीमा को लाया जाऐ।

Pawan Singhal 4 years 1 week ago

ट्रेक्टर इनका मालिक कोई और लोन किसी और का दोषी आदिवासी तो कमी उनमें तो है ही उससे बड़ी कमी हमारी है सरकार आदिवासियों को जो पैसा देती हैं डायरेक्ट ना देते हुए प्राइवेट व्यक्ति के माध्यम से दे और उस प्राइवेट व्यक्ति को नियम और शर्तों के आधार पर ऐसा काम दे आदिवासी की जमीनों को भी बेचने का अधिकार दे ताकि उनकी जमीन की कीमत उनको वाजिब मिले प्राइवेट व्यक्ति को आदिवासी के विकाश मै लगाओ और उनको शर्तो मैं बांध के उनसे सिक्योरिटी का अच्छा पैसा जमा करवाए ये प्रयोग भी होना चाहिए

Pawan Singhal 4 years 1 week ago

माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश
आदरणीय मुख्यमंत्री जी चरण स्पर्श आपको बहुत सुझाव देने है पर एक सुझाव है पिछड़े वर्गो की स्थिति को सुधारने का आप आदिवासी लोगों के खाते मै कोई भी नया व्यापार करने को पैसा ना दे बल्कि वहां किसी भी जाति के व्यक्तियों कों उद्यम लगाने को पैसा दे और नीति ऐसी हों जिसमें वो आदिवासी और पिछड़ों को रोज़गार दे उसमें शर्त हो की आदिवासी को निर्धारित वेतन मिले ओर फिर इनके नाम पर जो फर्जी लोन लेते हैं वो बंद होंगे नाम इनका काम क़िसी और का होता हैं ट्रैक्टर इनके नाम का पर मालिक

Aklesh Patel 4 years 1 week ago

मध्य प्रदेश की सरकार से हम यह चाहते हैं कि ओबीसी की जातिगत जनगणना हो और उसके आधार पर हमारे ओबीसी समुदाय को जितनी हमारी संख्या उतनी हमारी हिस्सेदारी सुनिश्चित होनी चाहिए और शैक्षणिक राजनैतिक आर्थिक सभी आधार पर हमारे समाज एवं वर्ग को समृद्ध ताप मिलनी चाहिए विधानसभा स्तर पर भी हमारे जितने वर्ग की संख्या है उसके आधार पर ओबीसी का ही आरक्षण होना चाहिए

pran singh rawat 4 years 1 week ago

जातिगत जनगणना हो, एवं जनसंख्या के आधार पर आरक्षण हो सभी क्षेत्रों में आरक्षण के तहत पूर्ण लाभ ओबीसी कास्ट को मिले

PRAGYAN CHOUDHARY D 4 years 1 week ago

मतदाता सूची में सभी लोंगो की जाती जरूर दी जाए। सिर्फ सवर्णों की जाती लिखी जाती है ,क्यों