You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Youth Maha Panchayat 23 March 2023

Start Date: 17-03-2023
End Date: 23-03-2023

यूथ महापंचायत- 23 मार्च 2023 ...

See details Hide details

यूथ महापंचायत- 23 मार्च 2023

यूथ महापंचायत कार्यक्रम से Live जुडें– https://webcast.gov.in/mp/cmevents/

-------------------------------------

मध्यप्रदेश शासन द्वारा भोपाल में 23 मार्च 2023 को राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। यूथ महापंचायत का उद्देश्य मध्यप्रदेश के उत्साही युवाओं को साथ लाकर एक मंच प्रदान करना है ताकि वे राज्य, देश और दुनिया की सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक चुनौतियों की पहचान कर हर संभव समाधान सुझाएं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का मानना है कि मध्यप्रदेश की युवा नीति, युवाओं के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस नीति की विशेषताएँ पूरे देश में पहुँचे और इस पहल की राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो इसके लिए युवाओं का उत्साहवर्धन आवश्यक है। यूथ महापंचायत में राज्य युवा नीति का लोकार्पण होगा। नीति युवाओं के कल्याण की दृष्टि से महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।

भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 23 मार्च को दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे की अवधि में होने वाली यूथ महापंचायत में 17 से 35 वर्ष आयु के युवा प्रतिभागी एकत्र होंगे। प्रत्येक जिले से युवाओं की सहभागिता रहेगी। प्रत्यक्ष भागीदारी के साथ ही लाखों युवा वर्चुअल भागीदारी भी करेंगे। यूथ महापंचायत का सीधा प्रसारण प्रदेश के महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में किया जाएगा।

यूथ महापंचायत में युवा सरपंच और पार्षद भी आमंत्रित किए जाएँगे। युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी, मुख्यमंत्री एप्रेंटिसशिप योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इन योजनाओं के कुछ हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप लाभान्वित भी किया जाएगा।

ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय भी इसका प्रसारण करेंगे। इसमें उच्च शिक्षा विभाग की मुख्य भूमिका है। सहयोगी विभागों में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, चिकित्सा शिक्षा, एम.एस.एम.ई, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास, जनसंपर्क, लोक निर्माण, जल संसाधन और पर्यावरण विभाग शामिल हैं।

प्रमुख सहयोगी संस्थाओं में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और नेहरू युवा केन्द्र शामिल हैं। सीएम यंग प्रोफेशनल्स फॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम, सीएम यंग इंटर्नशिप प्रोफेशनल डेवलपमेंट और सीएम कम्यूनिटी लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम से जुड़े युवा भी यूथ महापंचायत में हिस्सा लेंगे।

युवा पोर्टल की लांचिंग के साथ राज्य युवा पुरस्कार प्राप्त युवाओं का सम्मान भी किया जाएगा।

यूथ महापंचायत से जुडकर आप भी मध्यप्रदेश की युवा नीति के बारे में जानिए और प्रदेश के विकास में भागीदारी कीजिये।

वेबकास्ट के माध्यम से यूथ महापंचायत कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखें– https://webcast.gov.in/mp/cmevents

All Comments
Reset
36 Record(s) Found
1720

Kishore Katni 4 days 15 hours ago

महोदय शराब दुकानों के अहाते क्यों बंद कर रहे आप शराब की ही दुकानों को बंद कर देवें जिससे समस्या ही न हो शराब का आहाता बंद करने से अच्छा शराब की सभी सरकारी व गैर सरकारी दुकान सब बंद कर देवें।।

1720

Kishore Katni 4 days 15 hours ago

महोदय जो लोग पहले से कार्य कर रहें हैं और जो ओवर ऐज हो गये हैं आपके कार्य करते हुऐ उनके बारे मै कुछ करें तो कह सकते हैं कि आप कुछ करेंगे वर्ना ऐसे इस तरह काम करते हुऐ ये भी ओवर ऐज हो जायेंगे ।।।।अच्छा है आप कोई स्थाई रोजगार की बात करें।।।।इस महंगाई के दौर में 8000, 10000, रुपये कुछ नहीं।।।

1720

Kishore Katni 4 days 15 hours ago

आज आपके द्वारा शिक्षा की बात कर रहे हैं पर आपने जो स्कूल, कॉलेज खोला हैं उनमें आज भी कोई पुस्तकालय नही, पुस्तकालय है तो उसमें किताबें नही तो सरकारी स्कूलों, कॉलेजों मैं पढ़ रहे बच्चों को शिक्षा कैसे अच्छी मिलेगी।।आप हिंदी मैं पढ़ाने की बात कर रहे हो और खुद मंच मैं इंग्लिश बोल रहे तो आप इस संबंध मे भी कि बच्चा जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचे तो उनमें इस बात का संकोच न हो।

400

Ashvin 4 days 15 hours ago

SIR GOVT. HER FILED ME KUCH NA KUCH KAR RAHI HE LEKIN AAJ BHI KUCH EMPLOYEE ESE HE JINHE MINIMUM WAGES KE AAS PASS HI SALARY MILTI HE ,,, YADI YUVAO KE PASS PESA NAHI HOGA TO UNKI PERCHASING POWER KESE BADEGI OR PERCHASING POWER BADANA HI TO ECONOMY GROUTH HE ,,, MENE KAL HI AAJ TAK PER READ KARA WORLD HAPPYNESS RANKING ME HUMARA INDIA 121 RANK PER HE JAB YAHA LOGO KE PASS PESA NAHI HOGA TO VO LOG KHUSH KESE RAHEGE ,,, ES LIYE MERA NIVEDAN HE KI WAGES KO BADAYA JAYE.

300

Ramnaresh Verma 4 days 15 hours ago

महोदय जी आप युवा नीति लागू कर रहे और आप अपने को (मप्र) का मामा कहते हैं तो उन भांजे भांजियों के माता पिता और भाई वहन जो महाविद्यालय में अतिथि विद्वान के रूप में कार्य कर रहे हैं तो उन्हें नियमित करें।

1720

Kishore Katni 4 days 15 hours ago

महोदय आप मप्र के युवाओं के में सोचते हो यह बात सच तब होगी जब मप्र मैं कार्यरत सभी विभागों के अस्थाई कर्मचारियों, संविदा कर्मियों, अतिथि विद्वानों, अतिथि शिक्षकों के लिये एक ऐसी स्थाई नीति बना देवें जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो।। क्योंकि ये सब आपके अपने हैं ओर आपके राज्य के हैं।।।

300

Ramnaresh Verma 4 days 15 hours ago

माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी आप ने नीलमपार्क भोपाल में उपस्थित हो कर कहा था कि टाईगर जिंदा है और आप अपनी बात को सही साबित कर महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों को नियमित करने का अनुग्रह करें।

1720

Kishore Katni 4 days 16 hours ago

महोदय जी युवा नीति जब सफल मानी जावेगी जब तक चुनाव के दौरान या किसी भी आयोजन मैं कही गई बातें नेताओं के द्वारा सच हो क्योंकि कहा कुछ जाता है औऱ किया कुछ जाता है। जब तक हर गांव के युवाओं के पास रोजगार, अच्छी सरकारी नोकरी होगी तब कंही जाकर ये बातें सफल व सच होगी।।।

1720

Kishore Katni 4 days 16 hours ago

महोदयजी2018 मैंकीगई कॉलेज प्राध्यापकों की भर्ती से कई लोगों को नोकरी से निकालदिया गयाजिसमें60% बाहर केराज्य के लोगों ने मप्र के प्रमाण पत्र लगाकर अंदरहैआप पारदर्शिता की बात करते हैं तो उनके दस्तावेजों मैं आपत्ति लगाने के लिये ओपन कर देवें इसकेबाद ही उन्हें स्थाई करें आज भी मप्रसेट का रिजल्ट कोर्ट मैं विचाराधीन है फिर भीउनका चयन हो गया ऐसी कईअनियमिता है फिरभी आपके द्वाराआजतक उनके बारेमे कोई भी टिपण्णी क्यों नहीं जबकि कॉलेजगेस्टफैकल्टी को आपनेखुद उनके धरना मैं स्थाई करने को कहा फिर किया क्यो नही।।