You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Youth Maha Panchayat 23 March 2023

Start Date: 17-03-2023
End Date: 23-03-2023

यूथ महापंचायत- 23 मार्च 2023 ...

See details Hide details

यूथ महापंचायत- 23 मार्च 2023

यूथ महापंचायत कार्यक्रम से Live जुडें– https://webcast.gov.in/mp/cmevents/

-------------------------------------

मध्यप्रदेश शासन द्वारा भोपाल में 23 मार्च 2023 को राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। यूथ महापंचायत का उद्देश्य मध्यप्रदेश के उत्साही युवाओं को साथ लाकर एक मंच प्रदान करना है ताकि वे राज्य, देश और दुनिया की सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक चुनौतियों की पहचान कर हर संभव समाधान सुझाएं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का मानना है कि मध्यप्रदेश की युवा नीति, युवाओं के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस नीति की विशेषताएँ पूरे देश में पहुँचे और इस पहल की राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो इसके लिए युवाओं का उत्साहवर्धन आवश्यक है। यूथ महापंचायत में राज्य युवा नीति का लोकार्पण होगा। नीति युवाओं के कल्याण की दृष्टि से महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।

भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 23 मार्च को दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे की अवधि में होने वाली यूथ महापंचायत में 17 से 35 वर्ष आयु के युवा प्रतिभागी एकत्र होंगे। प्रत्येक जिले से युवाओं की सहभागिता रहेगी। प्रत्यक्ष भागीदारी के साथ ही लाखों युवा वर्चुअल भागीदारी भी करेंगे। यूथ महापंचायत का सीधा प्रसारण प्रदेश के महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में किया जाएगा।

यूथ महापंचायत में युवा सरपंच और पार्षद भी आमंत्रित किए जाएँगे। युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी, मुख्यमंत्री एप्रेंटिसशिप योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इन योजनाओं के कुछ हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप लाभान्वित भी किया जाएगा।

ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय भी इसका प्रसारण करेंगे। इसमें उच्च शिक्षा विभाग की मुख्य भूमिका है। सहयोगी विभागों में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, चिकित्सा शिक्षा, एम.एस.एम.ई, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास, जनसंपर्क, लोक निर्माण, जल संसाधन और पर्यावरण विभाग शामिल हैं।

प्रमुख सहयोगी संस्थाओं में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और नेहरू युवा केन्द्र शामिल हैं। सीएम यंग प्रोफेशनल्स फॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम, सीएम यंग इंटर्नशिप प्रोफेशनल डेवलपमेंट और सीएम कम्यूनिटी लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम से जुड़े युवा भी यूथ महापंचायत में हिस्सा लेंगे।

युवा पोर्टल की लांचिंग के साथ राज्य युवा पुरस्कार प्राप्त युवाओं का सम्मान भी किया जाएगा।

यूथ महापंचायत से जुडकर आप भी मध्यप्रदेश की युवा नीति के बारे में जानिए और प्रदेश के विकास में भागीदारी कीजिये।

वेबकास्ट के माध्यम से यूथ महापंचायत कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखें– https://webcast.gov.in/mp/cmevents

All Comments