You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Celebrate Eco-friendly Ganesh Utsav 2023

Start Date: 18-09-2023
End Date: 30-09-2023

आओ बनायें ग्रीन गणेश, अपने सुंदर ग्रीन गणेश

...

See details Hide details
Closed


आओ बनायें ग्रीन गणेश, अपने सुंदर ग्रीन गणेश

ईको फ्रेंडली प्रतिमाओं के साथ मनाएं गणेशोत्सव, संवारें पर्यावरण

आपके द्वारा बनाई गई पर्यावरण हितैषी गणेश प्रतिमा की स्थापना और उनका घर में विसर्जन करते हुए फोटो हमें भेजें एवं अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक करें।

हर साल भादौ माह की चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक देश भर में ‘गणेशोत्सव’ बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार यह उत्सव 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक मनाया जाएगा। इस दौरान अपने-अपने घरों और सार्वजनिक पंडालों में गणपति प्रतिमा स्थापित करने के लिए सभी गणेशोत्सव की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन, एप्को द्वारा विगत 7 वर्षों से ग्रीन गणेश अभियान के माध्यम व्यापक जनचेतना हेतु कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एप्को के द्वारा आम जनता एवं विद्यार्थियों को मिट्टी से गणेश प्रतिमा (ग्रीन गणेश) बनाने का प्रशिक्षण के साथ इसी ग्रीन गणेश प्रतिमा की स्थापना कर उसका विसर्जन घर पर ही करने हेतु प्रेरित किया जाता है ।

भोपाल में आम जनता के लिए ग्रीन गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण 4 दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से दिया जा रहा है। कार्यशाला का आयोजन दिनांक 15 से 18 सितम्बर 2023 तक प्रतिदिन दोपहर 2.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक एप्को इंस्टीट्यूट भवन, पर्यावरण परिसर, ई-5, अरेरा कालोनी, भोपाल में किया जा रहा है। आप सभी से आग्रह है कि कार्यशाला में भाग लेकर अपने हाथों से ग्रीन गणेश प्रतिमा बनाकर निःशुल्क घर ले जाएं और इसी प्रतिमा की स्थापना करें साथ ही इसका विसर्जन भी घर पर ही करना सुनिश्चित करें।

मिट्टी की प्रतिमाओं की स्थापना और घर में उनके उचित विसर्जन के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के लिए ‘पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन’ सभी नागरिकों से आग्रह करता है कि इस वर्ष अपने द्वारा तैयार मिट्टी की प्रतिमा और उसके पर्यावरण हितैषी विसर्जन की तस्वीर खींचे और mp.mygov.in पर अवश्य अपलोड करें।

आओ बनायें ग्रीन गणेश, घर में विराजें ग्रीन गणेश
अपने घर में करें विसर्जन, अपने सुंदर ग्रीन गणेश

ईको फ्रेंडली गणेश जी प्रतिमाओं की स्थापना और घर में उनके विसर्जन के फोटो नीचे comment box में साझा करें।

All Comments
Total Submissions ( 67) Approved Submissions (0) Submissions Under Review (67) Submission Closed.