You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Hoist the National Flag and Share Photos - Har Ghar Tiranga Campaign

Start Date: 30-07-2022
End Date: 16-08-2022

हर घर तिरंगा अभियान : ...

See details Hide details
Closed


हर घर तिरंगा अभियान :
तिरंगा फेहराएं और तस्वीरें करें साझा, जीतें आकर्षक पुरस्कार


------------------------------------

विश्व में भारत की पहचान का एक प्रतीक हमारा तिरंगा झंडा है। राष्ट्रीय पर्व और विशेष अवसरों पर इसे पूरे सम्मान के साथ फहराना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। तिरंगा हमारी आजादी से भी जुड़ा हुआ है। लोगों को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ने और आजादी की अलख जगाने में इस झंडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसलिए देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न भी तिरंगे के साथ मनाया जा रहा है।

स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2022 तक मनाया जा रहा है। इस पृष्ठभूमि में 13 से 15 अगस्त यानी 7 दिन पूरे मध्य प्रदेश में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा विशेष अभियान चलाया जाएगा। यहां कार्यक्रम हर भारतीय के मन में स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति रखने, देश के लिए बलिदान देने वालों को याद करने और देशभक्ति के साथ कृतज्ञता की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

देशभक्ति को बढ़ावा देने और देश से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान से आप भी जुड़े और अपने घर, संस्थान, उद्योग आदि में तिरंगा फहराकर उसके साथ अपनी तस्वीरें mp.mygov के जरिए साझा करें और दूसरे लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

चयनित उत्कृष्ट तस्वीरों पर पुरस्कार दिए जाएंगें। साथ ही चयनित 10 बेहतरीन तस्वीरों के लिए प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
प्रथम पुरस्कार —15 हजार रुपए
द्वितीय पुरस्कार—10 हजार रुपए
तृतीय पुरस्कार— 5 हजार रुपए

आप अपनी फोटो .jpg, .png या .pdf फार्म में नीचे दिए कमेंट बॉक्स में 15 अगस्त 2022 तक अपलोड कर सकते हैं।

All Comments
Total Submissions ( 395) Approved Submissions (269) Submissions Under Review (126) Submission Closed.
Reset
269 Record(s) Found

BISWANATH PANDA 3 years 5 months ago

DEAR SIR/MADAM
THE PHOTO IS ATTACHED HERE. PLEASE FIND THE ATTACHED FILE. BANDE MAATARAM.

THANKS
WITH REGARDS

WIN
BISWANATH PANDA
BALICHHACK SAHI, RAJA BAZAR , JATANI, KHORDA, ODISHA, INDIA- 752050
PHONE: 09937639020
E-MAIL: biswanathpanda1@yahoo.com

File: 

AnujPratapSingh 3 years 5 months ago

हर घर तिरंगा !
आज़ादी का अमृत महोत्सव !

File: 

AnujPratapSingh 3 years 5 months ago

माँ और मातृभूमि की जय !
हर घर तिरंगा !
देश के वीरों को प्रतिदिन नमन !

File: 

BrahmDevYadav 3 years 5 months ago

देश की इस पगडंडी में सबको आगे बढ़ना हैं। लहराते हुए इस तिरंगे से भारत माता को बचाना है।।

File: 

BrahmDevYadav 3 years 5 months ago

इस आजादी के लिए कितनो ने खून बहाया है। हम उनको प्रणाम करते हैं, जिन्होंने हौसला बढ़ाया है।।

File: 

vinodkumarparashar 3 years 5 months ago

जिसे देख ह्रदय में उत्साह,उमंग,एवं समर्पण भाव जागृत हो जाते हमारा सम्मान,हमारा तिरंगा।

File: