You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Khadi Dress Design Competition

Start Date: 08-09-2021
End Date: 18-10-2021

खादी के वस्त्रों को डिजाइन करें और जीतें आकर्षक पुरस्कार

...

See details Hide details
Khadi Dress Design Competition
Closed


खादी के वस्त्रों को डिजाइन करें और जीतें आकर्षक पुरस्कार

मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल द्वारा खादी वस्त्रों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं युवा वर्ग को खादी के प्रति आकर्षित करने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नवीन और खूबसूरत डिजाइन्स के खादी वस्त्रों को बाजार में लांच करने की योजना है। इसके लिए बोर्ड द्वारा mp.mygov.in पोर्टल पर खादी वस्त्रों की डिजाइनिंग के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता का आयोजन महिलाओं और युवाओं के लिए भारतीय और पश्चिमी परिधानों की डिजाइनों का सम्मिश्रण करते हुए नवीन डिजाइन तैयार करने के लिए किया जा रहा है। इसके लिए दोनों संवंर्गो में दो-दो उत्कृष्ट डिजाइनों का चयन कर प्रतिभागियों को निम्नलिखित पुरस्कार दिए जाएंगे-
1. प्रथम स्थान - प्रमाणपत्र एवं खादी सिल्क साड़ी / सिल्क कुर्ता
2. द्वितीय स्थान - प्रमाणपत्र एवं खादी कुर्ता-पायजामा सेट
3. तृतीय स्थान - प्रमाणपत्र एवं खादी कुर्ता जैकेट

इस प्रतियोगिता से संबंधित आवश्यक जानकारी निम्नलिखित है-
• प्रविष्टियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 18-10-2021 समय सायं 6 बजे तक है।
• प्रविष्टि केवल jpg. Png. और pdf. फार्मेट में ही स्वीकार की जाएगी।
• इस प्रतियोगिता में कोई भी नागरिक भाग ले सकता है।
• डिजाइन तैयार करते समय रंगों के संयोजन और सिलाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
• डिजाइन में जहां तक संभव हो खादी के कपड़े का ही प्रयोग किया जाए।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चुनाव प्रबंध संचालक ,मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा निम्न बिंदुओं के आधार पर किया जाएगा-
1. भारतीय तथा पश्चिमी परिधानों का सम्मिश्रण
2. सिलाई में सुविधाजनक
3. कपड़े का अनुकूलतम उपयोग
4. देश-प्रदेश की रंगाई, छपाई, संस्कृति को दर्शाने वाली डिजाइन का प्रयोग
5. विजेताओं द्वारा तैयार किए गए डिजाइन का स्केच तथा अन्य आवश्यक जानकारी बोर्ड द्वारा ग्राह्य होगी।

All Comments
Total Submissions ( 38) Approved Submissions (16) Submissions Under Review (22) Submission Closed.
Reset
16 Record(s) Found
71050

RITIK CHOUHAN 2 years 7 months ago

खादी” का अर्थ है कपास, रेशम या ऊन के हाथ कते सूत, भारत में खादी या खद्दर हाथ से बनने वाले वस्त्रों को कहते हैं. इसका सूत चरखे की सहायता से बनाया जाता है. भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में खादी का बहुत महत्व रहा. गांधीजी ने 1920 के दशक में गावों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये खादी के प्रचार-प्रसार पर बहुत जोर दिया था. सबसे पहले खादी के महत्त्व से भारतवासियों को इन्होंने ही अवगत कराया था. गांधीजी ने कहा था कि खादी का वस्त्र पहनना न सिर्फ अपने देश के प्रति प्रेम और भक्ति-भाव दिखाना है, बल्कि कुछ ऐसा पहनन

File: 
6125260

Santanu Datta 2 years 7 months ago

Easy design , simple but gorgeous and easy to stitch. Design with imaginary golden tree.

File: 
  •