You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Logo Design Contest

Start Date: 17-10-2022
End Date: 15-11-2022

मुख्‍यमंत्री नारी सम्‍मान कोष एवं मुख्‍यमंत्री उद्यम शक्ति ...

See details Hide details
Closed

मुख्‍यमंत्री नारी सम्‍मान कोष एवं मुख्‍यमंत्री उद्यम शक्ति योजना


लोगो डिजाइन प्रतियोगिता

मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा मुख्‍यमंत्री नारी सम्‍मान कोष एवं मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना स्वीकृत की गई है, जिसमें ग्रामीण/शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत गठित महिला स्व सहायता समूहों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना आदि के अंतर्गत लाभान्वित महिला उद्यमियों को आर्थिक गतिविधियों के लिए ब्याज अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश की महिला उद्यमियों द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों एवं उद्योगों से निर्मित उत्पादों के विपणन एवं विपणन कौशल सम्बन्धी गतिविधियों के लिए ऋण उपलब्‍ध कराया जायेगा।

योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य

● प्रदेश में महिला उद्यमिता को विकसित करना, समूहों का आर्थिक सशक्तिकरण करना
● स्‍वसहायता समहों महिलओं/ उद्यमियों को बैंक से सम्बद्ध करना,
● महिलाओं को वित्‍तीय रूप से सक्षम बनाना, वित्‍तीय स्‍वतंत्रता प्रदान करना,
● महिला स्‍वसहायता समहों/ महिला उद्यमिता/ महिलाओं को कार्य के अवसर प्रदाय करना एवं प्रादेशिक अर्थव्‍यवस्‍था महिलाओं की प्रतिभागिता में वृध्दि करना उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना
● महिला उद्यमियों के उत्‍पादों के लिए विपणन सहयोग उपलब्‍ध कराना
● महिलाओं के नेतृत्‍व वाले उद्यम के माध्‍यम से रोजगार के अवसर पैदा कर आर्थिक विकास सुनिश्चित करना
● महिला उद्यमियों के लिए एक मजबूत और आत्‍मनिर्भर मार्केटिंग नेटवर्क प्‍लेटफार्म तैयार करना

उपरोक्‍त योजना के प्रचार-प्रसार हेतु लोगो तैयार कराया जाना है। इसके लिए मध्‍य प्रदेश महिला वित्‍त एवं विकास निगम द्वारा MP MYGOVT के सहयोग से एक लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगिता के नियम व शर्तें जानने के लिए यहाँ CLICK करें

विभाग द्वारा चयनित विजेता को 21,000/- रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। अन्‍य प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

अंतिम तिथि - 15 नवबंर 2022

प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि नीचे कमेंट बॉक्स में submit कर सकते हैं।

All Comments
Total Submissions ( 193) Approved Submissions (0) Submissions Under Review (193) Submission Closed.