You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Logo Design Contest for District Mineral Foundation, Katni, Madhya Pradesh

Start Date: 19-07-2021
End Date: 10-08-2021

जिला खनिज फाउंडेशन के लिए लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता

...

See details Hide details
Closed


जिला खनिज फाउंडेशन के लिए लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता

जिला खनिज फाउंडेशन भारत में वैधानिक इकाइयां होती हैं जिनकी स्थापना एक नोटिफिकेशन के माध्यम से राज्य सरकार करती है। प्रत्येक फाउंडेशन उत्खनन प्रक्रियाओं के कारण प्रभावित जिलों में एक ट्रस्ट या लाभ न कमाने वाली इकाई के रूप में संचालित होती हैं।

जिला खनिज फाउंडेशन का उद्देश्य उत्खनन के कारण प्रभावित हुए लोगों और क्षेत्रों के कल्याण एवं हित के लिए कार्य करना है और ये कार्य राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार किये जाते हैं।

जिला खनिज फाउंडेशन, कटनी, सभी भारतीयों से संस्था के Logo के लिए रचनात्मक प्रविष्टियां आमंत्रित करता है। ‘लोगो डिज़ाइन’ जिला खनिज फाउंडेशन के उद्देश्यों एवं आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने वाला होना चाहिए। आप इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकते हैं।

पुरस्कार राशि : 10000 रुपये (सर्वश्रेष्ठ logo design के लिए)
प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि - 10 अगस्त 2021

लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता के बारे में

• लोगो डिज़ाइन की प्रविष्टियां 10 अगस्त 2021 तक पोर्टल mp.mygov.in पर भेजी जाना हैं। इस निश्चित तिथि के बाद भेजी जाने वाली प्रविष्टियां मान्य नहीं होंगी।
• लोगो डिज़ाइन के साथ उसका विवरण 40 से 60 शब्दों में अवश्य लिखें।
• सर्वश्रेष्ठ लोगो डिज़ाइन का चयन जिला खनिज फाउंडेशन, कटनी द्वारा किया जाएगा, जो अंतिम एवं मान्य होगा। इस निर्णय को चुनौती नहीं दी जा सकेगी।
• लोगो डिज़ाइन मौलिक, रचनात्मक एवं संस्था के अनुकूल होना चाहिए।

प्रविष्टियां जमा करने के लिए कृपया mp.mygov.in में निम्नलिखित जानकारी प्रदान करें। (दी गई जानकारी गलत होने पर प्रविष्टियां रद्द कर दी जाएंगी)
1. नाम
2. पिता/माता का नाम
3. पता
4. आयु
5. संपर्क नंबर

प्रतियोगिता सम्बन्धी नियम और शर्तें पढने के लिए यहाँ क्लिक करें

All Comments
Total Submissions ( 123) Approved Submissions (76) Submissions Under Review (47) Submission Closed.
Reset
76 Record(s) Found

Dineshparte 4 years 2 months ago

लोगो डिजाइन प्रतियोगिता के तहत,इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए मैं लोगो डिजाइन करके अपनी प्रविष्टि कर रहा हूं,लोगो में खनिज भी दर्शाने का प्रयास किया है,जो कि दिखने में आकर्षित लग रहा है,मेरे विचार से जिला खनिज फाउंडेशन के लिए मेरे द्वारा बनाए लोगो का ही चयन होना चाहिए

File: 

Dr Dinesh Choudhari 4 years 3 months ago

#Logo Design Contest for District Mineral Foundation, Katni, Madhya Pradesh
#जिला खनिज फाउंडेशन के लिए #लोगो
Name Dr DINESH CHOUDHARI
Father's Name- H D CHOUDHARI
Age 40yrs
Mob 9407486808
Address BHOPAL MP

File: 

Mona Bartar 4 years 3 months ago

DMF is responsible for the mineral processes and regulatory functions, and is an integral part of the Government of India. Hence, the LOGO is pretty simple and aesthetic. It involves the tricolor and the mineral shaped illustrations, all woven into a network. The colour green resembles prosperity and growth, hence the background was chosen.

File: 

BANSI LAL KETKI 4 years 3 months ago

Logo Design for District Mineral Foundation, Katni, Madhya Pradesh

File: 

AashutoshManke 4 years 3 months ago

Name - Aashutosh manke
Father's name - Govind Manke
Address - Sawarkar ward, Adharkap, Katni
Age - 12
Contact no. - 8966064706

File: 

yogesh sahu 4 years 3 months ago

चट्टानों का प्राचीनतम समूह जो की कायांतरित तथा जीवन के प्रारंभिक समय में विकसित चट्टानों से मिल कर बना है, प्रदेश के लगभग 45% क्षेत्र का निर्माण करता है। बाद में छोटा कार्बोनिफोरस ( कोयले का ) से ले कर निचले क्रेटेशियस ( खड़िया जैसा ) से मिल कर बना है। जबकि क्रेटेशियस तथा पैलिओसीन द्वारा निर्मित जिसमें डेक्कन ट्रेप बेसाल्ट का अधिकांश क्षेत्र शामिल है प्रदेश के 38% क्षेत्र का निर्माण करता है। भूवैज्ञानिक क्रम को संक्षिप्त रूप में निम्नानुसार व्यक्त किया जा सकता है।

  •